हाथी और शेर दो प्रकार के पत्रकार होते हैं दोनों राजा हैं पर हाथी पूज्यनीय होता है – पूर्व विधायक श्री गेहलोत
![](https://sanskardarshan.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240301-WA0041-780x470.jpg)
आज के पत्रकार को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है कार्यक्रम में शुरू से आखिर तक रुकना और फिर समाचार का आकार देना – पूर्व विधायक श्री सिसोदिया
बड़ी संख्या में संपादक पत्रकारों की उपस्थिति में मंदसौर जिला संपादक संघ की बैठक संपन्न हुई
मंदसौर ( संस्कार दर्शन)। पत्रकारिता कैसे करना चाहिए जिससे समाज में आपको स्थान मिले पत्रकारिता ऐसी नहीं होनी चाहिए कि समाज आप पर उंगलियां उठाएं समाज आपकी तारीफ करें ऐसे कार्य पत्रकारों के होने चाहिए किसी के निजी जीवन या किसी प्रकार के गलत लचन लगाने वाले समाचार बना देने वाला पत्रकार पत्र का जगत को बदनाम करता है उक्त उद्बोधन मुख्य अतिथि आलोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत ने नगर पालिका सभागार मंदसौर मेंमंदसौर जिला संपादक संघ की बैठक एवं मालवा की दस्तक समाचार पत्र के विमोचन समारोह के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे।
श्री गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार से दो जानवर हाथी और शेर है दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के राजा हैं। शेर मांसाहारी है और हाथी शाकाहारी है हाथी शाकाहारी होने के बावजूद भी उसकी पूजा होती है वैसे ही दो प्रकार के पत्रकार हैं जो अपने-अपने क्षेत्र के राजा हैं एक की पूजा होती है। श्री गहलोत ने कहा कि जो पत्रकार अपनी कलम को गलत तरीके से चलते हैं उनको एक न एक दिन हारना ही पड़ता है वहीं दूसरी और जो पत्रकार अपनी लेखनी पत्रकारिता को अच्छी सोच के साथ बढ़ता है उसकी मंजिल अवश्य मिलती हैं। श्री गहलोत ने मालवा के दस्तक समाचार पत्र के संपादक पुष्कर दहिया को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमाई जी एक अच्छी विचारधारा सोच के साथ आगे बढ़ाने वाले व्यक्ति हैं।
विमोचन समारोह बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंदसौर पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि मालवा में मालवा दस्तक समाचार पत्र का विमोचन होने जा रहा है आज वर्ष एक अंक एक को भाई पुष्कर जी दहिया ने शुभारंभ किया। मालवा से मुझे याद आया कि छोटी काशी सीतामऊ में नटनागर शोध संस्थान के राज्यसभा सांसद महाराज कुमार डॉ रघुवीर सिंह कि याद ताजा कर दी। वे अपने हर पत्राचार में सीतामऊ के साथ मालवा का नाम जरूर लिखते थे। श्री सिसोदिया ने कहा कि आज सोशल मीडिया का एडवांस जमाना आ गया कहीं पर कोई छोटी से छोटी घटना हो आ ही जाता है। परन्तु भरोसा रखने वाली खबर होती है तो वह एक समाचार पत्र चैनल ही दे सकता है। एक पत्रकार को क ई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। कोई आयोजन कार्यक्रम हो उसको कवरेज शुरू से आखिर तक करने में कितना समय लगेगा है फिर उस आयोजन को न्यूज में रुपांतरित करने में समय देना ऐसे में अपने परिवार के साथ कितनी कठिनाई हैं।
श्री सिसोदिया ने मंदसौर जिला संपादक संघ के के विराट परिवार को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा मालवा दस्तक समाचार पत्र का विमोचन करते हुए संपादक पुष्कर दहिया एवं परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी।
समारोह को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री अंशुल बैरागी ने कहा कि आज के समय में पत्रकार बहुत मेहनत कर रहा है फिर भी मेहनत के फल स्वरुप उसको लाभ नहीं मिल पा रहा है सरकार सभी के लिए योजनाएं बनाती है पर पत्रकारों को लाडली बहन की तरह मानदेय मिलना चाहिए
श्री बैरागी ने कहा मैंने आज तक मंदसौर जिले में किसी भी पत्रकार के पास महंगी वाली गाड़ी फोर व्हीलर नहीं देखी जबकि इसके ठीक विपरीत अगर नेता लोगों की बात की जाए तो थोड़े ही दिन में जो नेता बने उनके पास फोर व्हीलर गाड़ियां देखने को मिल जाएगी। श्री बैरागी ने कहा कि वर्तमान का समय सच्चाई कम झूठ पर ज्यादा आधारित होने लगा है। आज कहीं क्षेत्र में देखा जाए तो झूठ बोलकर व्यक्ति अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं। श्री बैरागी ने मालवा की दस्तक समाचार पत्र के विमोचन पर संपादक पुष्कर दहिया को बधाई देते हुए कहा कि मंदसौर जिला संपादक संघ परिवार के सभी सदस्यों को किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए मेरी ओर से निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी।
समारोह को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि नपा मंदसौर सभापति श्री विनय दुबेला ने कहा कि पत्रकारिता सच का आईना दिखाने के लिए खुलकर करना चाहिए। श्री दुबेला ने मालवा कि दस्तक समाचार पत्र में लगे समाचारों “शिवना नदी के हत्यारे….”शीर्षक आदि की सराहना करते हुए कहा कि समाचार पत्र के संपादक ने पहली बार ही धमाका करते हुए जनता के मन की बात हमारे जनप्रतिनिधियों के बीच में दबंगता से रखने का साहस दिखाया है इस खबर को नगर पालिका में प्राथमिकता से उठाया जा कर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षण किया जाएगा।
समारोह को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि एवं प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष महावीर जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों में एक विकृति देखने को मिल रही है जो बहुत ही गलत है यह विकृति एक दूसरे की कट करना नीचे दिखाना है हम किसी भी संगठन में कहीं भी आए जाए कार्य करें हम सब पत्रकार एक परिवार के सदस्य की तरह रहे श्री जैन ने कहा कि आज हम संकल्प लें कि हम कुत्ते की तरह एक दूसरे को भोकने काटने के की आदत नहीं रखते हुए हम किसी पत्रकार के खिलाफ उंगली नहीं उठाते हुए उसकी मदद के लिए आगे आएंगे। जो पत्रकार साथी भ्रष्ट माफिया के जंगल में फस गया उसके लिए हम सब एक भेड़िए को बचाने भेड़ियों का झुंड मदद के लिए आगे आ जाता है वैसे ही हम एकजुट होकर पत्रकार कि मदद के लिए तत्पर रहना है।
विमोचन समारोह बैठक को अतिथि जिला संपादक संघ जिलाध्यक्ष श्री देवीलाल गुर्जर,संपादक महेश जैन पत्रकार राजपाल सिंह परिहार सुनील परिहार तथा कई पत्रकारों ने अपने-आप ने विचार रखें और संपादक श्री दहिया को समाचार पत्र के विमोचन पर बधाई शुभकामनाएं दी।
समारोह का संचालन संपादक लक्ष्मी नारायण मांदलिया तथा लघु फिल्म डायरेक्टर श्री विपिन जोशी ने किया आभार जिला संपादक संघ संस्थापक संरक्षक श्री ओंकार डाबोदिया ने किया। स्वागत भाषण संघ के जिला मिडिया प्रभारी एवं मालवा दस्तक समाचार पत्र संपादक पुष्कर दहिया ने दिया। समारोह का प्रारंभ अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में मंदसौर जिले के12 ब्लाक इकाईयों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में संपादक पत्रकार बंधु मातृशक्ति उपस्थित रहे।