गुरू के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती – सुधीर गुप्ता

****************************
मंदसौर – गुरु द्वारा ही सशक्त राष्ट्र एवं सुसंस्कृत समाज की नींव पड़ती है। वह अनुभवों एवं ज्ञान के आधार पर अपने शिष्यों को समाज में स्थापित करता है, जिससे वे अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना कर उन्नति की ओर उन्मुख हो सकें। वास्तव में गुरु के अभाव में एक स्वस्थ एवं सफल जीवन की कल्पना करना भी व्यर्थ है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के दौरान कहीं।
सोमवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने सर्वप्रथम भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। इसके इसके पश्चात सांसद गुप्ता ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव में स्थापित स्वामी प्रतीक्षा नंद जी की मूर्ति का गुरु अभिषेक किया व सभी गुरु जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही रामद्वारा राम टेकरी पर श्री श्री रामनिवास जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्राम धारीया खेड़ी में गुरुदेव आचार्य देवेंद्र शास्त्री जी के साधक स्थान मां त्रिपुरा सुंदरी साधना केंद्र पर पहुंचकर गुरुदेव आचार्य देवेंद्र शास्त्री का गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और माता त्रिपुरा सुंदरी की आरती की। इसके पश्चात कृषि उपज मंडी परिसर में आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान परम श्रद्धेय गुरुदेव भीमाशंकर जी शास्त्री गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया व विशाल जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान का गुरु पूर्णिमा पर उद्बोधन विशाल जनसभा के बीच सुना। ग्राम गुड़भेली स्थित श्री मारुति धाम आश्रम में परम पूज्य दीदी सीताबहन जी का आशीर्वाद लिया। वही हर्किया खाल बालाजी धाम दर्शन एवं गुरुजी श्री लक्ष्मीनारायण जी शर्मा का आशिर्वाद लिया ।
सांसद गुप्ता ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी संतो का सादर प्रणाम करता हूं और साथ ही उन्होंने अपने मुखारविंद से जो सनातन धर्म की अलख चला रखी है उसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद प्रदान करता हूं। गुरूवर की अमृतवाणी से ही आज सनातन धर्म विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाएं हुए है। आज समूचे विश्व में सनातन धर्म है तो उसका सबसे बड़ा प्रयास इस देश के आदरणीय गुरुजनों का है।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग, बंशीलाल गुर्जर, विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश नामदेव, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, विजय सुराणा, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, कपिल भंडारी पुष्पेंद्र भावसार, प्रहलाद काबरा, विक्रम भटनागर, कपिल भंडारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।