
नगर पालिका एवं पंचायती राज एवं 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय बनवाने का संकल्प दिलाया
डग(संजय अग्रवाल)-झालावाड़ जिले के डग में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पीसीसी सचिव व डग विधानसभा प्रभारी चत्तर सिंह ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने व आगामी डग नगर पालिका एवं पंचायती राज एवं 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय बनवाने का संकल्प दिलवाया, इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने ब्लॉक, मंडल व बूथ को मजबूत बनाने की बात कही, बैठक के दौरान प्रधान प्रतिनिधि भेरू सिंह परिहार ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने व कमजोर विचारधारा वाले कांग्रेसियों को हटाने की बात कही बैठक के दौरान चेतराज गहलोत,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, रोड सिंह पगारिया,धर्मराज मेहरा,सुभाष वेद, अमान खान,इमरोज़ खान,संजय जैन,प्रताप सिंह, रमेश जैन,ईश्वर सिंह,शीतल जैन,गोपाल सिंह,संतोष जैन,नरेंद्र सिंह,बशीर अली, पवन सिंह,अनिल वर्मा,रवि कलाल,शानू भाई, इक्का भाई,वी वी शर्मा,अंतर सिंह बद्री सिंह सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।