समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 फरवरी 2024

==================
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार देकर मुझे सशक्त बनाया : श्री विजय सिंह
मंदसौर 25 फरवरी 24/ मंदसौर शहर के इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले श्री विजय सिंह बताते हैं कि
मुझे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार प्रदान किया और उस रोजगार से में सशक्त बना हु। मैंने इस
योजना के माध्यम से 20 हजार की सहायता राशि ली। 20 हजार से मैंने फल का ठेला लगाया। इस फल के
ठेले के माध्यम से मैं अंगूर, आम, केला, तरबूज, सेवफल, अनार जैसे तरह तरह के फल बेचता हूं। जिससे मुझे
बहुत अच्छा रोजगार मिल रहा है। विजय कहते हैं कि अब मुझे रोजगार की कोई चिंता नहीं रही। फल के ठेले
से ही मैं अच्छी आय प्राप्त कर रहा हूं। जब मैं इस योजना के माध्यम से 20 हजार की राशि जमा कर दूंगा।
इसके पश्चात मुझे 50 हजार की राशि मिलेगी और जब मैं 50 हजार की राशि जमा कर दूंगा तो राशि
बढ़ाकर मिलेगी। इसलिए मैंने भविष्य में सोचा है, कि अब मैं फल का बड़ा व्यवसाय शुरू करूंगा।
====================
अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 5 मार्च तक करें
मंदसौर 25 फरवरी 24/ श्री जगदीश प्रसाद अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बतया गया कि भारतीय
डाक विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग
लेने के लिए आवेदन 5 मार्च 2024 तक कर सकते है। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राऍं अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा
का उपयोग कर सकते है। अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 10 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे से 11 बजे
तक आयोजित की जाएगी। परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम 25 हजार, द्वितीय 10 हजार
एवं तृतीय 5 हजार रूपये व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 50 हजार, द्वितीय 25 हजार एवं तृतीय 10 हजार
रूपये पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएगें। वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य
पुरस्कार भी प्रदाय किए जाएँगे । स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय
बर्न, स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के
विवेकाधिकार पर निश्चित किया जावेगा । प्रतियोगिता में 9 से 15 वर्ष तक की छात्र- छात्राएं प्रतियोगिता में
भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये नोडल अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहायक अधीक्षक के
मोबाइल नं. 7587598470 पर, डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in या कार्यालय
में संपर्क कर सकते है।
==================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 25 फरवरी 24/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31
मार्च 2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक
जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
====================
131 शहरी निकायों को मिली 171 करोड़ रूपये से अधिक की राशि
राशि का उपयोग होगा जल भराव रोकने के लिये
मंदसौर 25 फरवरी 24/ नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत संचालित 131 शहरी निकायों को जल भराव
रोकने के लिये राहत आयुक्त कार्यालय से 171 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है। यह राशि संबंधित
नगरीय निकायों में बाढ़ व जल प्लावन की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिये प्राप्त हुई है। नगरीय विकास
आयुक्त श्री भरत यादव ने संबंधित निकायों को आवंटित की गई राशि का उचित तरीके से उपयोग करने के
निर्देश दिये हैं। आवंटित राशि का उपयोग वर्ष 2023-24 में 275 कार्यों पर खर्च किये जायेंगे। इन कार्यों में
नाला एवं रिटेनिंग वॉल जैसे कार्य किये जायेंगे।नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगरीय
निकायों की मांग पर राहत आयुक्त कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को
दिये थे।
================
मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं के नवीनीकरण की जानकारी भेजने के निर्देश
आयुक्त लोक शिक्षण ने जारी किये निर्देश
मंदसौर 25 फरवरी 24/आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने संभागीय संयुक्त संचालक और
जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिये है कि वे उन शैक्षणिक संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही
करें, जिन्होंने वर्ष 2024-25 में मान्यता नवीनीकरण के लिये आवेदन नहीं किया है। उन्होंने संभागीय और
जिला अधिकारियों से अपने संबंधित क्षेत्र में इस संबंध में प्रमाणिकरण रिपोर्ट भी मांगी है। रिपोर्ट में यह
बताने के लिये कहा गया है कि उनके क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में कोई भी ऐसी संस्था नहीं जिसने मान्यता
नवीनीकरण के लिये आवेदन नहीं दिया है।
आयुक्त ने अपने पत्र में लिखा है कि ऐसी अशासकीय संस्थाए जिनकी मान्यता वर्ष 2021-22, वर्ष 2022-23
को समाप्त हो चुकी है और उनके द्वारा वर्ष 2023-24 की मान्यता नवीनीकरण के लिये आवेदन नहीं किया
गया है अथवा मान्यता आवेदन करने पर उनके द्वारा निर्धारित मापदण्डों की पूर्ति नहीं किये जाने के कारण
नवीनीकृत नहीं हुई। ऐसी शैक्षणिक संस्थाओं की सूची भेजी जाने के निर्देश दिये गये हैं। आयुक्त लोक शिक्षण
संचालनालय ने ऐसी अशासकीय संस्थाओं के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल बंद करने के
लिये कहा है। जिला शिक्षा अधिकारियों से अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं का सतत् निरीक्षण करने के लिये
भी कहा गया है। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है कि अशासकीय शैक्षणिक
संस्थाएं, जिन्हें जिन कक्षाओं तक शाला संचालन की मान्यता दी गई है, उस मापदंड के अनुसार अशासकीय
शालाओं का संचालन हो।
=================
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने आरएसएस पथ संचलन का किया स्वागत
मंदसौर। रविवार को नगर में निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने अफीम गोदाम रोड स्थित कृषि पति बालाजी मंदिर परिसर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत पारीक, जिला गोरक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत, अंतिम देवड़ा, प्रदीप मोटवानी, प्रचार प्रमुख ओम कुमावत, गौरव राजपूत, रितेश मातरना , अर्जुन कुमावत, चेतन कुमावत, गोविंद नागदा आदि सम्मिलित हुए।
================
इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, जिला संरक्षक हीरालाल सूर्यवंशी (डायमंड ),प्रोफेसर के.आर.सूर्यवंशी, भेरूलाल बामनिया जिला अजाक्स उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, अजाक्स जिला सचिव- मनोज कुमार धानिया ,मुकेश कोठे ,मंदसौर तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार सूर्यवंशी मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र चौहान , संयुक्त सचिव-सुनील राठौर ,राकेश डांगी, रामलाल जाटव,जिला महासचिव- राधेश्याम बसेर,भुवानीराम गेहलोत ,राधेश्याम बसेर, रामप्रसाद ईरवार, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष कारुलाल सूर्यवंशी, शंभूलाल सूर्यवंशी बामसेफ जिलाध्यक्ष गोवर्धनलाल परमार जगदीश सूर्यवंशी दशरथ सूर्यवंशी, दीपक रायकवार, हवलाल राठौर,’’सभी अजाक्स पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज में हर्ष – अन्य प्रदेशों से भी मिल रहे बधाई संदेश
गणपति चौक में 28 फरवरी को विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा
तैयारियों संबंधी बैठक संपन्न
मंदसौर। श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वावधान में गणपति चौक में 13वां विशाल भंडारे का आयोजन आगामी 28 फरवरी बुधवार को सायंकाल होने जा रहा है।
विशाल भंडारा आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए तैयारी हेतु अन्नक्षेत्र भवन में रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई जिसमें समिति के संरक्षक पंडित दिलीप शर्मा, अध्यक्ष सुनील बंसल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण सम्मिलित हुए।
आरंभ में सुनील बंसल ने गत वर्ष का हिसाब तथा इस वर्ष भंडारा आयोजन की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी बुधवार को शाम 4 बजे श्री द्विमुखी चिंतामण गणपति मंदिर में विशेष पुष्पों के साज सज्जा के बाद महाआरती होगी और कन्या पूजन व कन्या भोज के साथ भंडारा प्रसादी का शुभारंभ होगा। पं. दिलीप शर्मा ने समस्त कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विशाल भंडारा प्रसादी के आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी समर्पित भावना से जुट जाएं।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा कि गणपति चौक पूरे मालवा अंचल की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की मुख्य केंद्र स्थली है गणपति जी का यह विशाल भंडारा निश्चित रूप से जनकुपुरा की परंपराओं और आगे बढ़ा रहा है। बैठक में सर्व श्री राजेश डोसी, नटवर पारिख दिलीप अग्रवाल राधा स्वीटस ,सत्यनारायण अग्रवाल डिस्पोजल वाले, ब्रजेश गोयल, अज्जू मित्तल, लोकेश गर्ग, अजीत मारू, गुड्डा भाई पान वाले, राकेश डोसी, जीतू भाई घड़ीवाले,नितीन शिन्दे, दिलीप चक्की वाले,आशीष चावड़ा, मुकेश आर्य काऊ सोनी, सज्जनलाल खमेसरा, लोकेश शुभम गर्ग, आयुष पंड्या, जीतू जाट, अरविंद कागला, प्रमोद सोनी, संजय सिंह, सचिन पाटनी, विपिन राकेश दुग्गड़ मंगलेश डोसी, अनिल गोयल, पंकज पंडित, महेश माली ,मंगल सोमानी,पप्पी गोधा, नितिन शिन्दे, विक्की,प्रकाश अग्रवाल,पवन शर्मा,हिमांशु अग्रवाल अक्षय गोयल ललित बाहेती, बंटी सोमानी,नितिन पामेचा,मनोज वर्मा, बंटी माहेष्वरी, भरत सोनी,नीरज जोशी, मंगल पांडे आदि उपस्थित थे।
==============