मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 21 अप्रैल 2023

किसान अधिकार एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत आयोजित सभा को सफल बनावे
मंदसौर। आगामी 24 अप्रेल को मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं राउ विधायक श्री जीतुजी पटवारी एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंदसौर गांधी चैराहे पर विशाल किसान अधिकार एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत सभा को संबोधित करेगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में आयोजित सभा में लगातार अंचल में प्राकृतिक आपदाओ के बावजुद किसानो को राहत नही देने, किसानो को प्रति क्विंटल गेहूं का भाव तीन हजार रूपये देने के साथ ही देश में लोकतांत्रिक मूल्यो को समाप्त करने के खिलाफ पूर्व मंत्री श्री पटवारी एवं विधायक श्री कुनाल चैधरी सहित कई वरिष्ठ नेतागण अपनी आवाज बुलंद करेगे।
ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण मोहम्मद हनीफ शेख, नोंदराम गुर्जर, अनिल शर्मा, शीतलसिंह, बसंतीलाल सोलंकी, किशोर गोयल, जगदीश धनगर, सुरेश पाटीदार, कृपालसिंह सोलंकी, कमलेश जायसवाल सोनू, करणसिंह, भवानीशंकर धाकड, विरेन्द्रसिंह हाडा ने मंदसौर जिले के समस्त अन्नदाता किसानो, कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आगामी 24 अप्रेल को सुबह 11 बजे गांधी चैराहा पहुंच किसान अधिकार एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत आयोजित सभा को सफल बनावे।

=====================

प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम में शामिल हुए

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित की

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलिया मंडी में शामिल हुए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित की। समापन समारोह के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, श्री नानालाल अटोलिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित जिलाधिकारी, स्कूली बच्चे, पत्रकार मौजूद थे। 

==========================

लाड़ली बहना योजना में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया मंडी में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। उसके पश्चात ग्राम मोतीपुरा में मोतीपुरा से मनासा मार्ग का भूमि पूजन किया। ग्राम लिम्‍बावास में 10 लाख की लागत से निर्मित मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। ग्राम बूढ़ा में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विकास खंड अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। 

लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि ग्राम लिंबावास में स्कूल एवं मांगलिक भवन के चारों ओर बाउंड्री वाल का निर्माण करें। ग्राम हामूखेड़ी तक पहुंच मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। श्मशान घाट तक जाने के लिए पक्का रोड़ निर्मित होगा। 44 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम बांदरी तक लिंबावास होते हुए ड़बल रोड़ बनाया जाएगा। आगामी 21 मई की तारीख से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब बुजुर्ग व्यक्ति हवाई जहाज से भी यह यात्रा करेंगे। जिले में अनगिनत विकास के काम हुए हैं। 876 करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भी निर्माण किया जाएगा। इसका बहुत जल्द भूमि पूजन भी होगा। इससे हर खेत तक पानी पहुंचेगा। इस परियोजना से मल्हारगढ़ भी पंजाब की तरह बन जाएगा। प्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना, मुफ्त राशन वितरण, पीएम आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक जल, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई जन कल्याणकारी योजना चलाई गई।

==========================

सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ महाराणा प्रताप बस स्टैंड से सांसद श्री गुप्ता ने किया

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंसी लाल गुर्जर सहित पार्षद गण, अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पत्रकार मौजूद थे। शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री गुप्ता द्वारा कहा गया कि सभी बच्चों को खेल के मैदानों में खेलना चाहिए। जिससे शरीर मजबूत बनता है। हमें कम से कम मोबाइल देखना चाहिए। अधिक से अधिक मोबाइल देखने से आंखें खराब होती है और शारीरिक क्षमता कमजोर होती है। हम सभी को भगवान के रूप में हमारे माता पिता को जानना चाहिए। हमारे माता-पिता ही हमारे लिए भगवान है। खेलों की तरह सांस्कृतिक गतिविधियां एवं लोकल कलाओं को भी आगे बढ़ाया जाएगा।  जिसमें जिन बच्चों की जिस क्षेत्र में रुचि होगी उसके अनुसार कलात्मक गतिविधियां भी आयोजित होगी।

==========================

भीमलाल को आयुष्मान कार्ड से इलाज के दौरान पूरे 5 लाख की मदद की

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम अड़मालिया के रहने वाले  श्री भीमलाल आयुष्मान कार्ड के लाभ वित्त मंत्री श्री देवड़ा को बताए। भीमलाल को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नया जीवन मिला है। इन्हें हार्ड संबंधित बीमारी थी। जिसकी वजह से यह लंबे समय से परेशान थे। खेती किसानी करके अपने बेटों तथा बेटी का पालन पोषण करने वाले श्री भीमलाल के लिए यह एक परीक्षा की घड़ी थी। उन्होंने धैर्य नही खोया तथा आयुष्मान कार्ड बनवाकर अस्पताल में चिकित्सा प्रारंभ कराई। आयुष्मान कार्ड बन जाने से पांच लाख रूपये की चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा इलाज करने वाली संस्था को की जाती है। मेरा इलाज अच्छे अस्पताल में होने से स्वास्थ्य में सुधार है। उन्होंने पात्रता रखने वाले सभी लोगों से अपील की है कि भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा के लाभ के लिए बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का लाभ अवश्य ले। विपत्ति एवं बीमारी काल में आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रूपये तक की चिकित्सा निशुल्क होती है। जो गरीब परिवारों के लिए वरदान से कम नही है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

==========================

सुरक्षित पर्यटन की जानकारी के साथ बताया पुरातत्व का महत्व

पिपलिया मंडी कन्या स्कूल में विश्व धरोहर दिवस पर हुआ आयोजन

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा विश्व धरोहर दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपल्या मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद प्रभारी डॉ जे के जैन द्वारा जिले के पुरातत्व महत्व वाले स्थानों पर छात्राओं को जानकारी देते हुए महत्व को बताने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान शाला की प्राचार्य डॉ सुनीता गोधा द्वारा भी सुरक्षित पर्यटन के संबंध में छात्राओं को विशेष जानकारी दी गई। सांस्कृतिक और पुरातात्विक महत्व के स्थानों और कला को संरक्षित करने के उद्देश्य से हर साल विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल के दिन मनाया जाता है। इसी क्रम में पिपलिया मंडी शासकीय विद्यालय में विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे समूहों में संवाद के माध्यम से संस्कृति ऐतिहासिक धरोहर पर चर्चा की गई। वही कार्यक्रम में मंदसौर जिले के पर्यटन व पुरातात्विक स्थानों पर प्रश्नोतरी के दौरान छात्राओं को रोचक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम पाटीदार, अशोक शर्मा, आशा अग्रवाल, वनिता मेहता, निधि जोशी, रचना धनोतिया, निशा पाटीदार, निर्मल मोदी, कन्हैया पाटीदार, महेंद्र राठौर, ईश्वर पाटीदार, मोहन परमार, युक्ति मुजावदिया, संदीप जैन सहित अन्य शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रमुख सदस्य और छात्राएं उपस्थित थी।

==========================

मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे सांसद खेल महोत्‍सव का शुभारंभ

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्‍त, वाणिज्‍यि‍क कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 21 अप्रैल 23 को प्रात: 10 बजे शा.क.उ.मा.वि. मल्‍हारगढ़ में सांसद खेल महोत्‍सव का शुभारंभ करेंगे। उसके पश्‍चात दोपहर 12 बजे मल्‍हारगढ़ में शहीदों की मूर्तियों का अनावरण करेंगे। 

==========================

जिला पशु कल्‍याण समिति की बैठक 1 मई को 

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ उपसंचालक एवं सचिव जि.प.क. समिति पशुपालन विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि पशु कल्‍याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 1 मई 2023 को कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। 

==========================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 24 अप्रैल को 

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ सदस्‍य सचिव जिला सड़क सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति मंदसौर की बैठक आयोजित की गई है। बैठक नवीन कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में 24 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।  

==========================

बिना अतिरिक्त चार्ज दिए उपभोक्ता कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

मंदसौर 20 अप्रैल 23/  बिजली उपभोक्ता बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए घर बैठे अथवा अपने नजदीक के ऑनलाइन कियोस्क से बिजली बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा  बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल, एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क, आईसेक्ट कियोस्क, पीओएस मशीन एवं कलेक्शन एजेंट जैसे अनेक विकल्प उपलब्ध कराये   गए हैं। इनसे उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कर सकते हैं। 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता कंपनी की बेवसाइट portal.mpcz.in  पर एचडीएफसी (PayU) एवं इंडियाआइडिया डॉट कॉम (बिल डेस्क) के पेमेंट गेटवे के माध्यम से उपलब्ध विकल्प डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, ईसीएस/ईबीपीएस/एनएसीएच/कैश कार्ड/वॉलेट्स आदि से अथवा गूगल पे, फोन पे, अमेजॉन पे, फ्री रिचार्ज आदि से भी बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।   इसके अतिरिक्त एम.पी.ऑनलाइन की बेवसाइट से उपभोक्ता स्वयं बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। साथ ही यह एम.पी. आनलाइन के विभिन्न अंचलों में स्थापित कियोस्क से बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए उपभोक्ता द्वारा विद्युत देयक का भुगतान किया जा सकता है। एम.पी. ऑनलाइन को देय सर्विस चार्ज का भुगतान कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्रों में आईसेक्ट (AISECT) के स्थापित कियोस्क से भी उपभोक्ता अपना विद्युत देयक का भुगतान कर सकते हैं। कंपनी के प्रावधान अनुसार वर्तमान में कंपनी कार्यक्षेत्र के 51 जोन एवं वितरण केन्द्र कार्यालयों में आईसेक्ट के अधिकृत कर्मचारियों द्वारा भी बिजली बिल भुगतान की सुविधा कंपनी ने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई है। आईसेक्ट से बिजली बिल भुगतान करने पर भी उपभोक्ता से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा वितरण केन्द्र कार्यालयों में पीओएस मशीन से तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकृत मीटर रीडर तथा लाइन कर्मचारी द्वारा घर-घर जाकर भी बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार कंपनी के अधिकृत कलेक्शन एजेंट द्वारा भी बिजली बिल का भुगतान लिया जा रहा है एवं कलेक्शन एजेंट को देय सर्विस चार्ज का भुगतान कंपनी द्वारा वहन किया जा रहा है। 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बिजली बिल भुगतान के लिए उपलब्ध अनेक विकल्प में से किसी भी विकल्प का उपयोग कर बिजली बिलों का भुगतान कर पावती अवश्य प्राप्त करें। कंपनी द्वारा निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर उनके कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। साथ ही अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 1000 रूपये की छूट प्रदान की जा रही है।

================================

कर्मचारियों को शेष 4 प्रतिशत भत्ता व पेंशनर्स को 9 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए
अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया
मन्दसौर। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला मंदसौर द्वारा प्रांतीय आव्हान के तहत 20 मार्च, गुरूवार को मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर मंदसौर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर अनिता चखोटिया को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा कि प्रांत के संयुक्त आव्हान पर शासन स्तर पर लंबित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन में मांग रखी कि कर्मचारियों का शेष 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं पेंशनरों का 9 प्रतिशत महंगाई राहत केन्द्रीय कर्मचारियों को देय तिथि से दिया जावे। महंगाई भत्ते के एरियर्स की राशि देय तिथियों से दी जावे। दिनांक 1.1.2005 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों के लिये नई पेंशन प्रणाली को बंद किया जाकर पुरानी पेंशन बहाल की जाये। विभागाध्यक्ष एवं उसके अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों को भी मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान का लाभ दिनांक 01.04.2006 से दिया जावे।  भृत्य का पदनाम परिवर्तित किया जाकर कार्यालय सहायक किया जावे।  अनुकम्पा नियुक्ति सहायक ग्रेड-3 को निर्धारित समयावधि में सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने के कारण सेवा समाप्त नहीं की जाये तथा जिन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई है, उन्हें सेवा में लिया जाये। टैक्सी प्रथा बंद की जावे तथा विभागों में वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाकर समाप्त किये गये पदों को पुनर्जीवित किया जावे। सहायक शिक्षक / शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के स्थान पर समयमान वेतनमान व पदोन्नति पदनाम दिया जाये तथा शिक्षकों को केन्द्र के अनुरूप छठवें एवं सातवें केन्द्रीय वेतनमान का लाभ दिया जाये।  सीधी भर्ती के पदों पर दिये जा रहे स्टायफंड 70, 80 एवं 90 प्रतिशत के स्थान पर नियुक्ति दिनांक से संबंधित पद का वेतनमान दिया जाये। विभिन्न संवर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों यथा लिपिक, कार्यपालिक एवं तकनीकी, कृषि विस्तार अधिकारी, कलाकार, महिला बाल विकास सुपरवाईजर, पॉलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा के प्रयोगशाला तकनीशियन, वन रक्षक-वन पाल संवर्ग सहित अन्य विभागों के संवर्गों में व्याप्त वेतनमान की विसंगतियों को दूर की जाये।  राज्य पुनर्गठन की धारा 49 (6) का बंधन पेंशनरों के लिये समाप्त करते हुये प्रदेश के पेंशनरों को भी देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान किया जावे। हैण्डपंप तकनीशियन की वेतन विसंगति दूर कर पांचवें वेतनमान अनुसार 4000-6000 किया जाए नियुक्ति दिनांक से प्रभावशील वेतनमान 1150-1800 मान्य किया जाकर पुर्ननियमन की कार्यवाही को समाप्त किया जाए तथा अवकाश नगदीकरण की सुविधा प्रदान की जाए।  तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही भर्ती पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाय जाये। वर्ष 2007 के बाद नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाईकर्मी का दर्जा दिया जावे। अंशकालीन कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, कोटवार कर्मचारियों को नियमित किया जावे।
ज्ञापन संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजसिंह पंवार, म.प्र. तृतीय शासकीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष राहुल शर्मा, भारत पेंशनर समाज कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा, पेंशनर एसोसिऐशन अध्यक्ष सतीश नागर, लघु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष चम्पालाल चौहान, सचिव सुजानमल जैन एवं वाहन चालक संघ अध्यक्ष तेजसिंह पंवार, सुधीर जैन, सुरेश भावसार, श्रीमती मंजू चंदेल, श्रीमती  सीमा साल्वी, सीमा राठौर, श्रीमती कविता, कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल साहू सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। आभार लिपिक संघ अध्यक्ष नरेश भारती ने माना। उपरोक्त जानकारी भारत पेंशनर समाज कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा ने दी।

अशोक कुमार शर्मा

=======================
श्री उत्तरमुखी बालाजी मंदिर पर शनिवार को भजन संध्या
अक्षय तृतीया रविवार को महाआरती व भण्डारे का होगा आयोजन

मन्दसौर। श्री उत्तरमुखी बालाजी रामेश्वरम् महादेव मंदिर रामघाट मंदसौर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 22 अप्रैल शनिवार को भजन संध्या एवं 23 अप्रैल, रविवार को महाआरती, कन्या पूजन एवं महाप्रसादी (भण्डारे) का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश सिसोदिया ने बताया कि  शनिवार को रात्रि 8 बजे भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें प्रसिद्ध गायक द्वारा सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। 23 अप्रैल, रविवार आखातीज पर को सायं 4 बजे महाआरती पश्चात् कन्या पूजन एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री उत्तरमुखी बालाजी मंदिर सेवा समिति रामघाट द्वारा सभी भक्तों से भजन संध्या, महाआरती एवं भण्डारे में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
====================
वैष्णव बैरागी परिवार का होगा नव युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, पंजीयन 30 अप्रेल तक
मंदसौर। मध्यप्रदेश-राजस्थान दोनो राज्यों के मध्य भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में श्री वैष्णव बैरागी चतुर संप्रदाय मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेश बैरागी, संरक्षक आचार्य गोपाल पुजारी, महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 गुरुदेव रामेश्वर दास जी बैरागी, राष्ट्रीय संत श्री नमन जी वैष्णव, भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य अंशुल बैरागी के सानिध्य में एक भव्य व राष्ट्रीय स्तर का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही वैष्णव बैरागी समाज के गौरव व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के स्थान और दिनांक की सूचना बहुत जल्द  दी जाएगी। आयोजक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में वह अधिक से अधिक समाज के युवक-युवतियों को आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 अप्रैल तक पंजीयन किया जाएगा पंजीयन पूर्णता निशुल्क रहेगा। संस्था के पदाधिकारी से संपर्क कर आप सम्मेलन का हिस्सा बन सकते हैं। निम्न नंबरों पर आप संपर्क कर सम्मेलन में पंजीयन करवा कर भाग ले सकते हैं।

====================
परशुराम नगर में यज्ञ का आयोजन
मन्दसौर (निप्र) *”ब्रह्म परिषद”* द्वारा मानव कल्याण, पर्यावरण संरक्षण व सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए *”भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव”* के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । यह आयोजन श्री परशुराम धाम, परशुराम नगर (गुराड़िया देदा व धारियाखेड़ी के मध्य), मन्दसौर पर मिति वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया संवत 2080, शनिवार दिनांक 22 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे  होगा । अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मानव कल्याण के इस यज्ञ में आहुति देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें ।
गोपालकृष्ण पंचारिया
संस्थापक, ब्रह्म परिषद
=======================
बाल विवाह के खिलाफ बने मजबूत कानून और 18 साल तक के बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा
इस वर्ष आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं ईद के अवसर को ध्यान में रखते हुए कैलाश सत्यार्त्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (केएससीएफ) द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत” पर राष्ट्रीय परिचर्चा एवं विमर्श का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से जुटे गैरसरकारी संगठनों ने सरकार से एक सुर में बाल विवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने और मौजूदा कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही सरकार से बाल विवाह निषेध कोष बनाने और 18 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान करने की भी मांग की गई। यह राष्ट्रीय परिचर्चा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि भारत में बालविवाह का आयोजन ज्यादातर अक्षय तृतीया तथा ईद के अवसरों पर ही होता है।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अभियान चला रहा है। फाउंडेशन ने पिछले साल 16 अक्टूबर को बाल विवाह के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े जमानी आंदोलन की शुरुआत की है। यह परिचर्चा इसी अभियान का एक कदम है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउडेशन के बैनरतले जुटे गैरसरकारी संगठन इस बात पर सहमत हैं कि देश में भले ही बाल विवाह कराने वाले लोगों को दंडित करने के लिए विशेष कानून अर्थात बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 (प्रोहिबिजन ऑफ चाइल्ड मैरिज एक्ट, 2006, [पीसीएमए]) है, फिर भी बाल विवाह को समूल नष्ट करने के लिए वर्तमान क़ानून को संशोधित कर मजबूत बनाने की जरूरत है। साथ ही मौजूदा कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चत करने की जरूरत है। वर्ष 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए गैरसरकारी संस्थाओं ने कई प्रकार के उपायों पर बात की। क़ानून के संबंध में कई अनुशंसाओं पर बात की गयी, जिनमें वर्तमान कानूनों का कड़ाई से क्रियान्वयन, कड़े दंड के साथ कानून में संशोधन, आवश्यक रिपोर्टिंग और अधिकारियों के उत्तरदायित्व सम्मिलित हैं।
यह इस परिचर्चा में निर्णय लिया गया कि सरकार एवं राजनीतिक दलों से यह अपील की जाए कि वह मुफ्त शिक्षा की आयु सीमा को 18 वर्ष तक कर दें। इससे बाल विवाह रोकने में बहुत मदद होगी। सुझाव में यह भी निकलकर आया कि बाल विवाह को रोकने वाले संस्थानों को मजबूत किया जाए एवं अधिकारियों के ज्ञान एवं क्षमता निर्माण पर कार्य किया जाए। साथ ही बालविवाह के विषय पर धार्मिक नेताओं को अभियान से जोड़ने पर सहमति बनी। वह अपने समुदाय के लोगों को यह समझा सकेंगे कि वे बच्चों का कम उम्र में विवाह न करें।
साथ ही सरकार से एक विशेष बाल विवाह निषेध कोष बनाने की भी मांग की गई। सरकारी स्कूलों में पढ़ रही बच्चियों को प्रतिमाह 500 रूपये की छात्रवृत्ति दी जा सकती है, जिससे वह अपनी शिक्षा जारी रख सकें। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली उन लड़कियों के लिए प्रधानमंत्री शगुन कोष का भी गठन किया जा सकता है, जिनका विवाह कानूनी उम्र में होने पर उन्हें सरकार द्वारा 11,000 रूपये का उपहार दिया सकता है। बाल विवाह के विषय को बच्चों की उम्र के अनुसार पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे इसके दुष्प्रभावों एवं इसके कानूनी प्रावधानों के बारे में परिचित हो सकें। जो लड़कियां 18 वर्ष से कम उम्र की हैं, उन्हें इस विषय में अवगत कराया जाना चाहिए कि कैसे वह विवाह में यौन उत्पीडन को लेकर शिकायत कर सकती हैं।
कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बाल विवाह निषेध अधिकारियों (सीएमपीओ) के माध्यम से संस्थानों मसलन आंगनवाड़ी, बाल कल्याण समितियां, पंचायती राज संस्थान, स्कूल आदि को मजबूत किया जाना चाहिए। उन लड़कियों के लिए आवासीय एवं आर्थिकी व्यवस्था होनी चाहिए, जो अभिभावकों या समाज के दबाव के चलते विवाह नहीं करना चाहती हैं और पढ़ाई या नौकरी करना चाहती हैं। साथ ही बाल विवाह रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर कानूनों की जानकारी और उसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के विषय में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए—- प्रियदर्शन सामाजिक संस्था मंदसौर के अध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने कहा कि “हमारी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के साथ मिलकर इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के  साथ-साथ हर संभव कदम उठा रही है। बाल विवाह मानव स्वतंत्रता, सम्मान, सामाजिक नैतिकता, समानता एवं समावेशीकरण पर एक बहुत बड़ा हमला है। बाल विवाह के खिलाफ कानून को सख्त और मजबूत बनाने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन की जरूरत है। हम सरकार एवं सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करते हैं कि वह कानून में संशोधन के साथ साथ अनिवार्य निशुल्क शिक्षा के लिए उम्र सीमा को 18 वर्ष करके बच्चों और विशेषकर लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करें। इससे बाल विवाह को रोकने में बहुत मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य सन 2030 तक समाज से बाल विवाह को पूर्णतया समाप्त कर भारत को बाल विवाह मुक्त देश बनाना हैं।”
बीते वर्ष 16 अक्टूबर 2022 को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने बाल विवाह के विरुद्ध जमीनी स्तर पर युद्ध का शंखनाद करते हुए विश्व का सबसे बड़ा अभियान आरम्भ किया था। यह अभियान नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री कैलाश सत्यार्थी द्वारा देश से बाल विवाह को जड़ से मिटाने की भावुक अपील के परिणामस्वरुप आरम्भ किया गया था। हमारी संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था मंदसौर भी इस अभियान में शामिल थी। बालविवाह मुक्त भारत अभियान की विशेष बात यह है कि इस अभियान का नेतृत्व देश के 26 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए 7588 गांवों में 76,377 जमीन पर काम करने वाली महिलाओं ने दीया जला कर किया था।   अधिक जानकारी के लिए दिनेश सोलंकी मोबाइल नंबर 9826603002 पर सम्पर्क किया जा सकता।
दिनेश सौलंकी
=========================
विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विभाग में  इको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। “विश्व पृथ्वी दिवस “-2023 वर्ष की थीम ” इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट ” अर्थात “हमारी पृथ्वी  ग्रह में निवेश” है  महाविद्यालय के प्राचार्य एवम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. एल. एन.  शर्मा ने बताया कि पृथ्वी के संरक्षण हेतु ना केवल पेड़ -पौधे बल्कि पृथ्वी के सभी जीव जंतु महत्वपूर्ण है। अतः इनके संरक्षण के लिए हमे निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए । आपने विद्यार्थियों को जियो और जीने दो के सिद्धांत को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता बताई ।जिससे पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है।इस अवसर पर वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इको क्लब प्रभारी डॉ.  प्रेरणा मित्रा ने कहा कि”ग्लोबल वार्मिंग” के कारण पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण जलाशयों में पानी का वाष्पीकरण तेजी से हो रहा है और ऐसे में पक्षियों को इस भीषण गर्मी में पानी ना मिल पाने से उनकी मृत्यु हो जाती है और इस कारण पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त होती जा रही हैं। इस दिवस पर हमारे ग्रह की रक्षा और संरक्षण की दिशा में अग्रसर होते हुए बायो ब्लॉक के दोनों बगीचों में विद्यार्थियों एवं स्टाफ  द्वारा पक्षियों के लिए पानी एवं दाने की व्यवस्था के लिए सकोरे  लगाए गये । प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोनगरा ने आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संतोष कुमार शर्मा ने किया।
 इस मौके पर इको क्लब के अन्य सदस्य  प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. गौतम मेघवाल,  प्रो सुधाकर राव , प्रो. खुशबू मंडावरा ,डॉ. शिखा ओझा, डॉ. चीना मिंडा, श्रीमती मनीषा कोठारी, प्रो. ज्योति पंवार प्रो हिमांशी रायगौड़  प्रो. प्रकाश दास, श्री कुंदन माली, डॉ.  सुनील शर्मा आदि व इको क्लब के सदस्य छात्र -छात्राएं उपस्थिति रहे।
=======================
भारत विकास परिषद मध्यभारत पश्चिम प्रांत का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
मंदसौर मे हुई प्रांतीय पदाधिकारीयो की पहली बैठक

मध्यभारत पश्चिम प्रांत से – प्रांतीय अध्यक्ष-प्रदीप चौपड़ा, महासचिव-घनश्याम पोरवाल, कोषाध्यक्ष-सुनील लवंगीकर एवं मन्दसौर शाखा से -शाखा अध्यक्ष-अजय शर्मा, सचिव-डॉ. आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-डॉ. नवीन चौधरी, महिला प्रमुख-श्रीमती अर्चना गुप्ता ने कार्यकारिणी के साथ की शपथ ग्रहण
मंदसौर। भारत विकास परिषद की मध्य भारत पश्चिम प्रांत का दायित्व ग्रहण समारोह व प्रांतीय बैठक का आयोजन मंदसौर के रूद्राक्ष भवन में संपन्न हुआ। जिसमे प्रांत के पदाधिकारीयो  व मंदसौर शाखा के पदाधिकारीयों ने अपना दायित्व ग्रहण किया। दायित्व ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, विशेष अतिथि मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अध्यक्षता भाविप रीजनल महामंत्री सेंट्रल रीजन प्रदीप अग्रवाल, शपथ अधिकारी रीजनल सेकेट्री सुनील सिंहल व अतिथि  रेखा पोरवाल, नेशनल प्रोजेक्ट मेम्बर, महिला एवं बाल विकास थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भारत विकास परिषद अपने पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करता है और राष्ट्रव्यापी सामाजिक, सांस्कृतिक सेवा कार्य के प्रति समर्पित है। इस गरिमामय कार्यक्रम मे आकर मे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख,  डॉ. घनश्याम बटवाल, कैलाशचन्द्र पाण्डेय, इंजी, डी. के. जोशी, बालाराम गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, नरेन्द्र अग्रवाल, विनोद मेहता, श्यामसुन्दर चौधरी, संजय गोठी, अनिल चौधरी, ओमप्रकाश सेठिया, शिवकुमार शर्मा, सुधीर शर्मा, प्रवीण गुप्ता, सुरेश धनोतिया, विनोद मांदलिया आदि एवं प्रांत की 15 शाखाओं से पधारे शाखा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण  सभी ने उपस्थित रहकर नवीन पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ. क्षितिज पुरोहित व देवेन्द्र मरच्या ने किया ।
भारत विकास परिषद मन्दसौर शाखा के शपथकर्ता पदाधिकारीगण, परामर्शदाता – राजकुमारजी डोसी, अजयजी मरच्या, राष्ट्रीय पदाधिकारी – श्रीमती रेखा पोरवाल (नेशनल प्रोजेक्ट मेंम्बर, महिला एवं बालविकास), प्रांतीय पदाधिकारी -डॉ. क्षितिज पुरोहित (जिला समन्वयक), मनोज मेहता (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य),  एड. देवेन्द्र मरच्या (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य), घनश्याम पोरवाल (प्रांतीय महासचिव), श्रीमती नितू मेहता (संस्कृति सप्ताह),  संगठन मंत्री – मनोज जैन, सदस्यता विस्तार – दीपक सैनी, देवेन्द्र गर्ग अध्यक्ष – अजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष – सुभाष गुप्ता, उपाध्यक्ष – संजयजी मेहता, सचिव – डॉ. आशीषजी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – डॉ. नवीन जी चौधरी, सह सचिव – आशीष सेठिया, महिला प्रमुख – श्रीमती अर्चना गुप्ता, सह महिला प्रमुख – श्रीमती अनिता मरच्या, श्रीमती संगीता डोसी, श्रीमती कल्पना मेहता, व्यवस्था प्रमुख – श्रीमती रेशमा शर्मा, श्रीमती आरती चौधरी, श्रीमती डॉ. रीना अग्रवाल, सेवा प्रमुख – एड. गौरव रत्नावत, सम्पर्क प्रमुख – रवि जोशी, राष्ट्रीय समूहगान  प्रतियोगिता – निखिलजी मांदलिया, गुरुवंदन छात्र अभिनंदन – श्रीमती प्रिती अग्रवाल, भारत को जानो प्रतियोगिता – राकेश अग्रवाल, स्वास्थ्य शिविर प्रमुख – डॉ. कमलेश संगतानी, रक्तदान प्रकल्प प्रमुख – दिलीपसिंह भाटी, नेत्रदान व नेत्र शिविर प्रमुख – डॉ. अशोक सौलंकी, प्रचार-प्रसार प्रमुख – विष्णु सौलंकी, आदर-सत्कार प्रमुख – पंकज रत्नावत, पर्यावरण प्रमुख – अभिनव मेहता, बेटी बचाओ प्रमुख – श्रीमती मितिका मांदलिया, श्रीमती रीना मरच्या, श्रीमती ममता सौलंकी, संस्कृति सप्ताह – श्रीमती प्रिती जैन, श्रीमती नीता सौलंकी, श्रीमती सीमा सेठिया, श्रीमती दिव्या जोशी । शाखा में 8 नये सदस्यों को शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा ने सदस्यता की शपथ दिलवाकर उन्हें परिषद परिवार में सम्मिलित किया । नवीन अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपनी अभिलाषा व्यक्त कर परिषद के तत्वावधान में स्थाई प्रकल्प के रुप में एक फिजियोथेरेपी सेन्टर एवं बुक बैंक की स्थापना करने को कहा है ।
प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद से जो जिम्मेदारी मिली उसका निर्वहन किया जाएगा। समाज की सेवा की जाएगी और परिषद के नीति व सिद्धांतों के अनुसार कार्य करेंगे।  देश मे 10 रीजन, 76 प्रांत, 1500 शखाओं के 75000 सदस्य इस संस्था से जुड़े है। आयोजित समारोह मे प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा, महासचिव घनश्याम पोरवाल, कोषाध्यक्ष सुनील लवंगीकर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, महिला प्रमुख वृषाली आप्टे, सह महिला प्रमुख आशु नागर, डॉ. रचना सिंहल, सेवा अरूण सोलंकी, संस्कार श्रीमती पूजा चित्तोड़ा, सम्पर्क पराग काबरा, स्वास्थ्य भगवान शर्मा, शाखा विस्तारक अशोक मंगल, विनय मारू, राजेन्द्र मुजावदिया, कार्यशाला मनोज जैन, सतीश सेठिया, नीरज सिरोलिया, गुरूवंदन छात्र अभिनंदन नरेन्द्र चौधरी, समग्र ग्राम विकास राजेन्द्र शाह, राष्ट्रीय समूह गान मुकेश दानगढ़, पर्यावरण विनय मालानी, भारत को जानो नीला टकसाली, रक्तदान शीतल चौरडिया, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ डॉ. स्मिता करंजगांवकर, श्रीमती दुर्गा सिसौदिया, संस्कृति सप्ताह श्रीमती लता अग्रवाल, श्रीमती शिरोमणी माहेश्वरी, श्रीमती नीतू मेहता, स्थाई प्रकल्प प्रभारी संजय शाह, मिडीया प्रभारी दिपेश जोशी, जिला समन्वयक- नीमच जिला संदीप खाबिया, मंदसौर डॉ. क्षितिज पुरोहित, उज्जैन प्रकाश चित्तोड़ा, आगर राजेश मेठी, रतलाम शांतिलाल चपलोत, शाजापुर विशाल झाला, देवास मनीष माहेश्वरी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य- देवेन्द्र मरच्या, आनंद मानावत, दिनेश मुजावदिया, राजेश चौधरी, अनिल काबरा, मुकेश सक्सेना, मनोज मेहता, सुरेन्द्रपाल सिंह वधवा, श्रीमती वनीता वाघे  ने परिषद की सेवा के प्रति अपना दायित्व ग्रहण करा। उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिपेश जोशी द्वारा दी गई।
प्रांतीय पदाधिकारीयो की बैठक संपन्न –
भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत की पहली प्रांतीय बैठक मंदसौर में संपन्न हुई। बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा ने प्रांत की समस्त शाखाओ से आये पदाधिकारीयो का स्वागत कर अपना उद्बोधन दिया । तत्पश्चात शाखावार परिचय सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें प्रांत की शाखाओं के पदाधिकारीयो ने भाग लिया। प्रदीप अग्रवाल व सुनील सिंहल द्वारा संगठनात्मक मजबूती व ज्यादा से ज्यादा कार्यशाला आयोजित किए जाने पर कहा। प्रांत की महिला इकाई द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । साथ विभिन्न शाखाओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। प्रांतीय बैठक का संचालन प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल ने किया । उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिपेश जोशी द्वारा दी गई।

घनश्याम पोरवाल

=============================
नंदावता नगर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र जैन मनोनीत


मन्दसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की अनुशंसा पर दलौदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री बसंतीलाल सोलंकी ने नंदावता नगर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर श्री गजेंद्र शांतिलाल जैन को मनोनीत किया। गांव नंदावता में अपार हर्ष एवं सभी इष्ट मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आशीष चोरड़िया
====================
मनुष्य कर्म के साथ धर्म को भी जोड़कर रखे-पं. विष्णु शर्मा
कलश यात्रा के साथ श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ

मन्दसौर। श्री बैजनाथ धाम शिवना तट, श्री कल्याणगुरू व्यायाम शाला में 20 अप्रैल, गुरूवार को श्री बेजनाथ महादेव श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश व पौथी यात्रा से हुआ। यह कथा स्व. श्री मोहनलालजी बतमी की पुण्यतिथि पर श्रीमती भूरीबाई बतमी परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है जहां 26 अप्रैल तक प्रतिदिन दोप. 3 से 6 बजे तक कथा प्रवक्ता पं. श्री विष्णुजी शर्मा के मुखारविन्द से श्री शिवमहापुराण कथा श्रवण कराई जाएगी।
यह कलश व पौथी यात्रा श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बनिया चौक, शहर से प्रारंभ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश धारण कर सहभागिता की। कलश यात्रा में बग्गी पर कथा प्रवक्ता पं. श्री विष्णुजी शर्मा विराजित होकर साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरूष आदि ने भाग लिया। यह कलश यात्रा बनिया चौक से प्रारंभ होकर मण्डी गेट, प्रतापगढ़ पुलिया, पशुपतिनाथ मंदिर पुलिया होते हुए श्री कल्याणगुरू व्यायाम शाला पहुंची। जहां पौथी पूजन पश्चात् कथा का शुभारंभ हुआ।
पं. श्री शर्मा ने प्रथम दिवस की कथा में कहा कि मनुष्य कर्म के साथ धर्म को भी जोड़कर रखे। जीवन में धर्म के साथ कर्म को जोड़कर के चले है तो बुलंदी निश्चित प्राप्त  होती है। आपने कहा कि सुंदरता और शांति की खोज में आप सारे संसार का चक्कर लगा लेे पर यदि यह आपके भीतर नहीं है तो फिर दुनिया में कहीं नहीं है।
कलश यात्रा व पौथी पूजन में रामचन्द्र बतमी, कन्हैयालाल बतमी, गोवर्धन बतमी, प्रभुलाल बतमी, रामूलाल बतमी, राजूलाल बतमी, गोपाल बतमी, फकीरचन्द्र बतमी, कोमल बतमी, शांतिलाल बतमी, प्रेम कहार, मोहनलाल, राजेश परमार, विष्णु, दीपक, दिलीप, शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, मनोज सौलंकी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी
=========================
सत्य परेशान हो सकता है ,पराजित नहीं
व्यथा गाथा राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक की

मंदसौरl शिक्षा विभाग में बाबू राज के चलते शिक्षकों को कितने परेशानियां उठाना पड़ती है, किस प्रकार उनको  अपने हकों की लड़ाई के लिए हाई कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाना पड़ता है, उसके बाद भी अनेक किंतु ,परंतु लगाकर जिला शिक्षा अधिकारी के बाबू और कतिपय विधि विशेषज्ञ जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी गलत बताकर अपने आप को सीजेआई से बड़ा मानते हैं ?ऐसे बाबू को आखिर उस वक्त हार का सामना करना पड़ा जब शासन के आदेश की पालन में शिक्षक हरीश नामदेव जो कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक है उन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन देने के लिए राज्य शासन ने आदेश किए किंतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी संगठन के स्वयंभू अध्यक्ष ने जोकि मंदसौर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना के सर्वे सर्वा बने बैठे हैं, उन्होंने 10 बार हरीश नामदेव की फाइल को बार-बार लौटा दिया शिक्षक ने मजबूर होकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया वहां से उन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन देने के आदेश दिए और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आर एल कारपेंटर उन्हें आउट ऑफ द प्रमोशन देने के लिए तैयार थे और लगभग आदेश जारी करने वाले थे की इस बाबू ने फिर अपनी टांग फसाई और विधि विशेषज्ञ जोकि अवैध रूप से शिक्षा विभाग में अटैच है एक प्राचार्य होते हुए उन्हें बाबू का काम रास आ रहा है क्योंकि यहां भ्रष्टाचार की बहती गंगा में डुबकी लगाने का चस्का होने लग गया है ,दोनों ने मिलकर फाइल को फिर डीपीआई भोपाल भेज दी l आखिर डीपीआई से वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास को आदेश दिया गया किंतु उक्त दोनों महानुभाव कई किंतु परंतु लगाते रहे l परंतु जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास के सामने उनकी एक नहीं चली और आखिर हरीश नामदेव को आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी करना पड़ा l
यह गाथा एक शिक्षक की है जिसे राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया , ऐसे कई शिक्षक हैं जो इन दोनों महानुभावों की लालसा के शिकार हो रहे हैं शिक्षक कांग्रेस और शिक्षक शिक्षक प्रकोष्ठ ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की तैयारी की थी किंतु वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास के आश्वासन पर यह मामला विधानसभा में नहीं उठाया और जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वयं रुचि लेकर मामले का पटाक्षेप करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को उनका हक प्रदान किया इसके लिए शिक्षक कांग्रेस ने उन्हें धन्यवाद दिया l

एन.डी. वैष्णव
============================
अवैध कट्टा रखने एवं बेचने वाले आरोपीगण को 01-01 वर्ष का कठोर कारावास

मंदसौर।  माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती लक्ष्मी वास्कले,मंदसौर द्वारा आरोपीगण 01. रईस मंसूरी उर्फ शहजाद पिता शब्बीर मंसूरी निवासी सरसौद हा.मु. दलौदा बानीखेड़ी को अवैध कट्टा रखने के अपराध में एवं आरोपी जरेसिंह पिता बहादुर सिंह को कट्टा बेचने का दोषी पाते हुये 01-01 वर्ष का कठोर कारावास और 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 19.06.2014 को सहायक उपनिरीक्षक संजय प्रताप सिंह हमराह आरक्षक चंद्रप्रकाष व थाना भावगढ के अन्य अधिकारियों के साथ बेहपुर इंतजाम ड्यूटी के बाद हमराह आरक्षक के साथ देहात भ्रमण हेतु रवाना हुये थे। भ्रमण के दौरान आक्या की ओर से एक पल्सर मोटर सायकिल आती दिखी जो पुलिस को देखकर मो.सा. चालक इधर उधर मुडने लगा संदिग्ध होने से हमराह आरक्षक की मदद से रोका व उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रईस मंसूरी निवासी सरसौद का रहना बताया एवं गाड़ी के दस्तावेज भी नहीं होना बताया। अभियुक्त रईस की तलाषी लेने पर उसके पास से देषी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड मिला। आरोपी रईस से देषी कट्टा व राउण्ड अपने पास रखने के संबंध में लायसेंस का पूंछते नहीं होना बताया। मौके पर सहायक उपनिरीक्षक संजय प्रताप सिंह नेे आरोपी से देषी कट्टा मय कारतूस को जप्त कर उसे गिरफ्तार किया व थाने आये। थाना भावगढ पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व अनुसंधान के दौरान आरोपी से कट्टे के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी रईस ने उक्त कट्टा अभियुक्त जरेसिंह से खरीदना बताया। बाद आरोपी जरेसिंह को गिरफतार किया गया एवं आरोपीगण के विरूद्ध सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सोलंकी द्वारा किया गया

======================
स्वर्णकार समाज ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय व सांसद श्री गुप्ता का स्वागत किया

मन्दसौर। सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के तहत महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से निकले मैराथन का श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मंदसौर द्वारा रोम टॉवर के नजदीक पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान समाज अध्यक्ष अर्जुन डाबर द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं सांसद सुधीर गुप्ता सहित मेराथन में सम्मिलित वरिष्ठ नेताओं को पुष्पमाला पहनाकर इस भव्य खेल आयोजन हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष अर्जुन डाबर, नागेश्वर सोनी, गोपाल सोनी धुंधड़का वाले, ओमप्रकाश  चौधरी, प्रोफेसर राधेश्याम सोनी, विनोद सोनी एसएसएन, राजेश सोनी प्रतापगढ़ वाला, हितेश सोनी सम्राट, जुगलकिशोर सोनी, कृष्णकांत सोनी बबेरिया, गोपाल बरखेड़ावाला, चन्द्रप्रकाश सोनी, अशोक सोनी पतंजलि, विजय सोनी एण्ड सोनी, अजय सोनी (कवि मुन्ना बेटरी), दीपक दिवान, विमल सोनी, विमल वर्मा, रोहन डाबर, अविनाश डाबर, अजय चौधरी, कैलाश सोनी तिरूपति, घनश्याम सोनी, राजा सोनी, चेतन सोनी, दीपेन्द्र सोनी, प्रियेश सोनी, कृष्णा डाबर, आशीष सोनी सीतामऊवाला, दीपक सोनी डगवाला, कमलेश सोनी पटवारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी श्याम कुलथिया का जन्मदिवस भी उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर पर उन्हें केक काटकर व पुष्पमाला पहनाकर उनके दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
हितेश सोनी सम्राट
=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}