मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 मार्च 2025 मंगलवार

////////////////////////////////

8 मार्च को महिला दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में होंगे कार्यक्रम

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 3 मार्च 25/ साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि 8 मार्च महिला दिवस के दिन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारी करें। सभी विभाग सिविल न्यायालय के प्रकरणों के जवाब समय सीमा में प्रस्तुत करें। भूमि आवंटन के ऐसे प्रकरण जिनमें विभागों की भूमि आबंटित हो चुकी है, विभाग उक्त भूमि का उपयोग करे। अगर विभाग के उपयोग की नहीं है तो जानकारी दे, जिससे उक्त भूमि अन्य विभागों का आवंटित की जा सके। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को लंबित न रखें। ऐसे जितने भी प्रकरण हैं उनका तुरंत निराकरण करें तथा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करें।

=================

जिला स्तरीय युवा संगम मेले का आयोजन 7 मार्च को शासकीय पीजी कॉलेज सुवासरा में

युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया और अन्य जानकारियां दी जाएंगी

मंदसौर 3 मार्च 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 07 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय पी. जी. कॉलेज परिसर, सुवासरा जिला मदंसौर में युवा संगम मेले का आयोजन किया जाएगा। बेरोजगार युवा रोजगार मेले का लाभ उठाए। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजको द्वारा आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया जाएगा। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा आवेदकों की काउंसिलिंग कर केरियर मार्ग दर्शन व परामर्श दिया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएंगी।

===============

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 12 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें

मन्दसौर 3 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।

योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

====================

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा की बैठक 4 मार्च को

मंदसौर 3 मार्च 25 / अपर कलेक्टर (विकास) श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 04 मार्च को दोपहर 1:30 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई है।

==============

अंतरराष्ट्रीय विश्व श्रवण दिवस पर जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया

मंदसौर 3 मार्च 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस चौहान, ने जानकारी साझा की है कि, अन्तरराष्ट्रीय विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर विषेश जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय, मंदसौर में किया गया। जिसमें 185 हितग्राहियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 26 हितग्राही पाये गये, जिनका उपचार किया जावेंगा ।

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां

श्रवण एवं स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों की सुनने की क्षमता का आकलन किया गया। श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) की जानकारी के साथ हियरिंग एड के उपयोग और इसके महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया। बधिर समुदाय के साथ संवाद और सहानुभूति विकसित करने के उपायों पर चर्चा की गई।

बधिरजनों के सशक्तिकरण पर चर्चा

सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्ष किया गया। सांकेतिक भाषा के महत्व को रेखांकित किया गया, जिसमें समाज में जागरूकता और सम्मान बढ़ाया जा सके।

विशेष योगदान-श्री सुरेशचन्द्र मुवेल जिला समन्वयक (डी.ई.आई.एम, आरबीएसके) एवं डी.ई.आई.सी स्टॉफ एवं आरबीएसके टीम ने कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का उद्देश-इस आयोजन के माध्यम से श्रवण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकतर बढ़ाने, बधिरजनों के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान विकसित करने, और सांकेतिक भाषा के महत्व को प्रचारित करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम ने समाज के विभिन्न वर्गों को श्रवण स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

===================

जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की बैठक के लिए सुझाव 15 मार्च तक देवें

मंदसौर 3 मार्च 25/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी ग्रुप कैप्‍टेन श्री संजय दिक्षित

द्वारा बताया गया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि सैनिक कल्‍याण के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्‍याएं (जिनका कलेक्टर के स्तर पर निराकरण लायक हो) को जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय में 15 मार्च तक लिखित में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्‍ट या ईमेल करके पहुंचा सकते है। ताकि निराकरण हेतु उन्‍हे जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सकें।

=============

किसानों को अब पांच रुपये में मिलेगा बिजली का स्थाई कनेक्शन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

तीन साल में किसानों को 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे

किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली नगद खरीदी जाएगी

मंदसौर 3 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों को अब 5 रुपये में बिजली का स्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। मध्य क्षेत्र को यह व्यवस्था तत्काल आरंभ करने के निर्देश देते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह किसानों की सरकार है। उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। राज्य सरकार सोलर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली उत्पादन में भी आत्म-निर्भर बनाएगी। अगले तीन वर्ष में किसानों को 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराकर, किसानों को बिजली बिल से मुक्ति दिलाएगी। प्रतिवर्ष 10-10 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे। किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली खरीद कर उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसान आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे किसानों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के प्रत्येक अंचल से आए किसानों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कृषकों ने साफा, गज माला, शॉल-श्रीफल और प्रतीक-चिन्ह के रूप में बैलगाड़ी एवं हल की प्रतिकृति भेंट कर अभिनंदन किया। कृषकों की ओर से होशंगाबाद सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने समस्त अतिथिगण को स्मृति चिन्ह के रूप में राम दरबार भेंट किये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार सदैव किसानों के साथ है और उनके हित में निरंतर कार्य कर रही है। हम 2 हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद रहे हैं, इसमें 175 रुपये बोनस राशि है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 2003-04 में प्रदेश में गेहूँ खरीदी का सरकारी दाम मात्र 447 रुपए था जो राज्य सरकार ने बढ़ा कर 2 हजार 600 प्रति क्विंटल किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार वर्ष 2024 के लिये धान उपार्जन पर 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सोलर पंप के माध्यम से किसानों को स्थाई कनेक्शन भी दिए जाएंगे। हाल ही में अस्थाई कनेक्शन वाले डेढ़ लाख किसानों को स्थाई कनेक्शन दिलवाए गए हैं और इसकी राशि भी कम की गई है। तीन हॉर्स पॉवर वालों को सोलर पंप की 5% राशि, 5 से 7.50 हॉर्स पॉवर के लिए 10% राशि देना होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार का किसानों के प्रति प्रेम है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हर गरीब, जरूरतमंद के लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की है। दो लाख करोड़ रुपए के व्यय से 100 करोड़ से अधिक लोगों को वर्ष 2028 तक अन्न देने की व्यवस्था की गई है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रत्येक गरीब का जीवन बेहतर बनाने के भाव का प्रकटीकरण और राम राज्य की अवधारणा को साकार करने का प्रयास है। प्रधानमंत्री श्री मोदी किसानों को उनका हक दिला रहे हैं। यह हमारी सरकार की उदात्त भावना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषकों से फसल चक्र में बदलाव का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धान के बदले में मूंगफली और प्राकृतिक फसलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि जैविक खेती से मध्यप्रदेश अपनी अलग पहचान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जीआईएस भोपाल में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश में उत्पादित कपास से क्रांति आने वाली है। किसान परिवार के व्यक्ति को रोजगार देने वाली टेक्सटाइल मिलों को 5 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा। कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। गेहूँ और धान पर दिए जा रहे प्रोत्साहन के समान ही दुग्ध उत्पादन पर भी प्रोत्साहन स्वरूप बोनस प्रदान किया जाएगा। दस से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान दिया जाएगा। गांव-गांव में गोपालन और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। गौ-शाला चलाने वालों को प्रति गाय 20 रुपये के स्थान पर 40 रुपये का अनुदान देकर गौ-शालाओं को सक्षम बनाया जाएगा। गौ-माता परमात्मा की हम पर असीम कृपा है। गौ-माता प्रकृति और परमात्मा के बीच संबंध का सूत्र है। बेसहारा, अशक्त और वृद्ध गौ-माताओं के आश्रय के लिए भोपाल सहित सभी बड़ी नगर निगमों में 10 हजार क्षमता की गौ-शालाएं बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में उन्नत कृषि यंत्र, उन्नत बीज और कृषि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तर पर कृषि मेले लगाए जाएंगे। वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार वैश्विक स्तर पर उपलब्ध श्रेष्ठतम बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत एक लाख करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना और 70 हजार करोड़ से चंबल-काली सिंध-पार्वती लिंक परियोजना का क्रियान्वयन जारी है। इसी के साथ ही महाराष्ट्र के सहयोग से ताप्ती नदी पर तीसरी नदी जोड़ो परियोजना आरंभ होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सर्वाधिक महत्व कृषकों को दिया है। कृषक अन्नदाता ही नहीं, अपितु जीवन दाता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण भारत के विकास को गति प्रदान की। महात्मा गांधी कहते थे कि भारत को समझना है तो गांव को समझना होगा। भारत में विकास को गति देने के लिए किसानों के जीवन को समृद्ध और सशक्त बनाना होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए ही किसान, गरीब, महिला और युवा पर ध्यान केंद्रित किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह किसानों की सरकार है। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर आभार व्यक्त करने के लिए किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खेती की व्यवस्था बेहतर करने, नवीन तकनीक अपनाने, शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने और अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का किसानों को संकल्प दिलाया।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि किसान भारतीय अर्थ व्यवस्था की बैकबोन हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में किसानों को मिल रही सुविधाओं से राज्य पुन: कृषि में देश में सिरमोर बनेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गेहूँ और धान के बारे में घोषणा कर किसानों की मेहनत को सम्मान दिया है। खजुराहो सांसद श्री वी.डी .शर्मा ने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव आभार व्यक्त करने का निर्णय़ सराहनीय है। इस ऐतिहासिक फैसले से किसान परिवारों में प्रसन्नता का संचार हुआ। किसान मोर्चा के अध्यक्ष तथा सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किसान हित में लिए गए निर्णयों के लिए प्रदेश के किसानों की ओर से आभार माना।

मुख्यमंत्री निवास में किसान आभार सम्मेलन के अवसर पर ऊर्जा, उद्यानिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई।

कार्यक्रम में खेल, युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, नगर निगम भोपाल अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

==============

पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राfणकी विभाग द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे प्रभारी प्राचार्य एस.पी. पॅवार ने वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता व जैव विविधता संरक्षण हेतु  विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं डॉ.आर.डी. गुप्ता ने वन्य जीव संरक्षण पर प्रका’k डाला । विद्यार्थियों ने रचनात्मक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण की रणनीतियां जलवायु परिवर्तन व इसका जैव विविधता पर प्रभाव आदि के महत्व को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्षित किया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोंनगरा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया इस अवसर पर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रेरणा मित्रा, प्रो.तौसिफ नागौरी, प्रो. सिद्धार्थ बरोडा एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने वन्य जीव संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को  प्रोत्साहित किया

==============

‘आज बिरज में होरी रे रसियां’’ गीत व भजनों के साथ गीता भवन में मना फाग महोत्सव

मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन में अंतर्राष्ट्रीय संत एवं गीता भवन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गीता भवन महिला सत्संग मण्डल की संरक्षिका ज्योतिषज्ञ लाडकुवर दीदी के मार्गदर्शन में ‘‘फाग महोत्सव’’ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में माता बहनों व बच्चों ने भाग लिया।
भगवान श्री कृष्ण मंदिर की दिव्य प्रतिमा के साथ गुलाल, अबीर, विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ फाग महोत्सव मनाया। ‘‘आज बिरज में होली रे रसिया’’ सहित होली के गीतों पर माता बहनों ने नृत्य कर रंग गुलाल व पुष्प वर्षा की।
फाग महोत्सव में प्रमुख रूप से विद्या उपाध्याय, अंजू तिवारी, पुष्पा पाटीदार, पूजा बैरागी, नीता चौबे, श्रीमती प्रेमलता आचार्य, मीना पाटीदार, अयोध्या बैरागी, साधना मोदी, हेमाकुंवर गेहलोद, तुलसी माली, मनोरमा बैरागी, पवन बाई, दिव्या सोनी, सुनिता त्रिवेदी, कमला गौड़, इन्द्रा बटानिया, अयोध्या बैरागी, पुष्पा माली, बसंतीबाई आर्य, कुंतीदेवी वाजपेयी,  सुमित्रा मुजावदिया, रेखा चौहान, कृष्णा बैरागी, भावना सिसौदिया, मुन्नी गुप्ता, मनोरमाबाई, आराधना शर्मा, किरण आर्य, रेखा बैरागी, विमला सूत्रकार, कान्ता साल्वी, ललिता सौलंकी, रमिला दीदी पद्मावती, इन्दु बाला, ललिता बाई, कौशल्या, मंजूबाई आदि ने भाग लिया। बालक खुशान पाटीदार कृष्ण बने। इस अवसर पर गीता भवन में सचिव पं. अशोक त्रिपाठी के अलावा विनोद चौबे तथा शेषनारायण भी उपस्थित थे। प्रसाद वितरण व स्वल्पाहार के साथ फाग उत्सव सानंद सम्पन्न हुआ।
=============
पंच गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
मन्दसौर। पंच गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न हुई। जिसमें  समाज के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शर्मा ने ब्रह्मणेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक करवाया एवं महाआरती का आयोजन किया गया। एवं समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष ने 2010 तक का हिसाब प्रस्तुत किया। श्री चन्द्रशेखर द्विवेदी को सचिव बनाया एवं सुरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
समाज के प्रमुख श्री जी.के व्यास, श्री रमेश शर्मा, सुरेश शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। समाज का सहभोज का आयोजन किया गया।
==========
आर्य समाज में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन सम्पन्न

मन्दसौर। आर्य समाज प्रमुख मधुसूदन आर्य ने बताया कि आर्य समाज मंदसौर में रविवारीय साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। यज्ञ पश्चात् हेमलता शर्मा और सुधा कुर्मी ने भजन प्रस्तुत किये। तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर आर्य समाज प्रमुख मधुसूदन आर्य, रविन्द्र शर्मा, डालूराम लिलोरिया, दीपक सोनी, किरण वर्मा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन महेश शर्मा ने किया व आभार राजेश पालीवाल ने माना।
=========
8 कि.मी. की बेलगाड़ी रेस का हुआ आयोजन, मोहन अहिरवार नीमच रहे प्रथम

मन्दसौर। ग्राम अचेरा प्रतापगढ़ रोड़ से 10 नम्बर नाके तक बेलगाड़ी रेस का आयोजन हुआ। इसमें 7 बेलगाड़ी संचालकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मोहन अहिरवार नीमच की बेलगाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व दूसरे स्थान पर रसीद भाई मंदसौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान दलिया भाई नीमच रहे। विजेताओं को पुरस्कार दिये गये।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि बेलगाड़ी रेस हमारी पारम्परिक परम्परा रही है। लेकिन वर्तमान आधुनिक युग में यह लुप्त होती जा रही है। इसको देखते हुए मंदसौर में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित कर बेलगाड़ी संचालकों का उत्साहवर्धन किया जाता है।
इस वर्ष यह प्रतियोगिता ग्राम अचेरा प्रतापगढ़ रोड़ से 10 नम्बर नाके तक आयोजित की गई। इस आठ किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने बेलों को सजा धजाकर लाये तथा उत्साह के साथ प्रतियोगिता मंे भाग लिया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, इंदौर, नीमच, मंदसौर क्षेत्र से बेलगाड़ी संचालक आये हुए थे।
इस अवसर पर रसीद चाचा सहित बड़ी संख्या में बेलगाड़ी प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}