अनुशासन के बिना जीवन लक्ष्य विमुख, नीरस व तनावग्रसित हो जाता- डॉ. वैष्णव

सीतामऊ /लदुना-डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के तत्वाधान लदुना में आयोजित में साप्ताहिक शिविर के तीसरे दिन प्रातः काल श्री पंकज पाटीदार द्वारा बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया l इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को पूरे दिन में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया तथा कार्यक्रम सहयोगी डॉ. राजेश कुमार वैष्णव ने भी विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया l उन्होंने बताया कि अनुशासन के बिना जीवन लक्ष्य विमुख, नीरस व तनावग्रसित हो जाता है l प्रकृति सदैव अनुशासित होकर गतिशील रहती है l
कार्यक्रम के अगले क्रम में महाविद्यालय की डॉ.रेखा कुमावत ने छात्रों को जीवन में सोशल मीडिया के प्रभावों को बताते हुए समझाया कि जहां सोशल मीडिया विद्यार्थियों के लिए वरदान है वही सही व समुचित उपयोग न होने पर यह अभिशाप भी है l इसीलिए विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का उपयोग संयमित होकर वह कम समय के लिए करना चाहिए l
इस दौरान महाविद्यालय के सुश्री रानू धानक, श्री रचित मेहता, श्री धर्मेंद्र सिंह,श्री मंगल जोशी, श्री रवि कल्याणे,श्री मुकेश दतेरिया,श्री तेज प्रकाश तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित रहे l