डॉ.रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर हुआ प्रारंभ

छात्रों ने श्री राजसिंह संग्रहालय का अवलोकन किया तथा पर्यावरण सहित विपरीत परिस्थितियों में जीने कि ली सिख
सीतामऊ।डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के तत्वाधान में 20 फरवरी से राष्ट्रीय सेवा योजना साप्ताहिक शिविर ग्राम लदुना में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ विपरीत परिस्थिति में जीने की सीख देना है।
प्रथम दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.के.भट्ट द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रचलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्री पंकज पाटीदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ करते हुए छात्र- छात्राओं को एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बताया की कैंप के माध्यम से लदुना में सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे। जिनमें बेटी पढ़ाओ- बेटी बढ़ाओ, स्वच्छता, नशा मुक्ति, स्त्री शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम होंगे।
इसी क्रम में महाविद्यालय के डॉ. राजेश कुमार वैष्णव ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाकर पर्यावरण संरक्षित करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस लदुना ग्राम में जागरूकता रैली तथा श्री राजसिंह संग्रहालय लदूना- इकाई श्री नटनागर शोध संस्थान सीतामऊ का भ्रमण किया गया। शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.प्रशांत पुराणिक, जिला संगठन के.आर.सूर्यवंशी तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी.के.भट्ट मार्गदर्शन में किया जा रहा है।कार्यक्रमों में महाविद्यालय के श्री मंगल जोशी, एन.एस.एस इकाई के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या ग्रामवासी ने सहभागिता की।