स्वच्छता रखेंगे स्वस्थ रहेंगे, गंदगी न करने एवं स्वच्छता का लिया संकल्प

मंदसौर 20 जनवरी,2025 को / केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आज ग्राम नालछा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सीबीसी प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच सम्बन्ध पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सभी ने गंदगी न करने एवं स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानध्यापिका मंजू द्विवेदी, शिक्षिका ज्योति गुप्ता, कार्यकर्ता मणि दशोरा, सहायिका पुष्पा माली, ललित कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। नालछा माताजी मंदिर परिसर में एवं बाहर युवाओं को न्यू इंडिया समाचार पाक्षिक पत्रिका का वितरण किया गया।