सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रवीणा ने अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में लिया भाग, आयुर्वेदा पर किया संबोधित

मंदसौर। मंदसौर विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. प्रवीणा पी नायर ने दुबई में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेदा कांफ्रेंस में भाग लिया। इसमें उन्होंने अपना आयुर्वेदा से संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत किया और एक सेशन बतौर विषय विशेषज्ञ के रूप में भी शामिल रही। बता दें कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार, कंसल्ट जनरल ऑफ इंडिया व विश्व आयुर्वेद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस दुबई में आयोजित की गई थी। इसमें डॉ. नायर भी भारत की ओर से प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई थी। आयुर्वेदा की उपयोगिता व इसके महत्व पर भी डा. नायर अध्ययन कर रही हैं। इस उपलब्धि पर डॉ. नायर ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिला। साथ ही वो गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। कि उन्होंने इसमें अतिथि और वक्ता के रूप में भाग लिया।
इस मौके पर डॉ. नायर ने डॉ. दीपक कुमार यादव के प्रति आभार मानते हुए कहा कि उन्हीं के मार्गदर्शन में शोध पत्र तैयार किया गया था। डॉ. नायर की इस उपलब्धि पर मंदसौर विश्वविद्यालय के चांसलर नरेन्द्र नाहटा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि हमारे फैकल्टी ने अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया।