नगर परिषद ताल में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधलियों की शिकायत -लोकायुक्त पुलिस ने लिया संज्ञान में
////////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कथित रूप से धांधलियां करने की किसी ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को शिकायत की, इसको लेकर मंगलवार को लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी सुनील तालान ने नगर परिषद कार्यालय ताल पर पहुंचकर जांच की व कुछ अभिलेख अपने कब्जे में लिए गए।जो साथ ले गए हैं।
सूत्रों की माने तो कुछ अपात्र व्यक्तियों को भी योजना का लाभ दिया गया है तथा तीन-चार व्यक्तियों को अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इसी प्रकार एक व्यक्ति को पट्टा बाद में मिला और राशि पहले स्वीकृत कर दी गई।
इस संबंध में किसी व्यक्ति द्वारा लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में शिकायत कर दी गई परिणाम स्वरूप लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान की टीम ने ताल नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर उपस्थित कर्मचारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा से शिकायत संबंधी अभिलेख व कंप्यूटर की जांच कर अभिलेख चेक किए गए। उपस्थित सहायक राजस्व जगदीप सिंह कुशवाहा व मोहित शर्मा से जानकारी चाही गई।
स्मरण रहे जब जांच दल नगर परिषद कार्यालय पहुंचा तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव व प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के उप यंत्री नरेश गोयल कार्यालय से नदारत मिले डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि जांच गोपनीय है एवं अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत इसमें धांधलियां करने की शिकायत मिली है। इस संदर्भ में जांच की जा रही है। अब इसमें क्या सही और क्या गलत है यह जांच उपरांत ही सामने आएगा। संबंधित शाखा के उपयंत्री नरेश गोयल को प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अभिलेख लेकर उज्जैन बुलाया है।अब देखना यह है कि जांच उपरांत क्या परिणाम सामने आता है?