भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने सीतामऊ-सुवासरा नगर परिषद में किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने सीतामऊ नगर परिषद के बजाज शोरूम, नमो गार्डन, चार भुजानाथ मंदिर, तितरोद दरवाजा, नीम चैक, माली चैक,जेल दरवाजा, रामदेव मंदिर, लोहारी चैक, आजाद चैक, राजवाडा चैक, भगोर दरवाजा, नगर परिषद रोड महाराणा प्रताप चैराहा जनसंपर्क किया।
सुवासरा नगर परिषद के नई बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, सभाचैक, डिवाइडर रोड,धानमंडी रोड, गणेश मंदिर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में 10 वर्षो में संसदीय क्षेत्र मे ऐतिहासिक कार्य हुए है। रेलवे के दोहरी करण से लेकर कृषि क्षेत्र में सुवासरा शामगढ सिंचाई परियोजना, कयामपुर सिंचाई परियोजना,गरोठ सिंचाई योजना से हर किसानों के खेतों तक पानी पहंुचने से दो तरह की खेती कर लाभ का धंधा कर सकेंगे। इसके साथ ही सडक निर्माण में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और गरोठ उज्जैन फोर लेन मार्ग बनने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।
सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता ने 10 वर्षो में ऐतिहासिक कार्य किए है। रेलवे के दोहरीकरण से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है। किसानो के हितों को देखते हुए सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया है। सडक निर्माण में भी क्षेत्र को बडी उपलब्थि मिली है। मोदी सरकार की योजनाओं को हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज निशुल्क अस्पतालों में हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को पक्के मकान के सपने पुरे हो रहे है।