समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 फरवरी 2024 बुधवार
समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 फरवरी 2024 बुधवार
===============
विश्वकर्मा जयंती, कुमावत समाज निकलेगा चल समारोह
मंदसौर। कुमावत समाज के द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी २२ फरवरी गुरुवार को भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर चल समारोह भी निकाला जाएगा जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ राम जानकी मंदिर पर पंहुचेगा जहां चल समारोह का समापन होगा।
भगवान श्री विश्वकर्मा महोत्सव समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल कुमावत कांजी पटेल ने बताया कि कुमावत समाज के द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाती है। इस वर्ष भी २२ फरवरी गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह समाजजनों के द्वारा वर्ष भर अपने कार्य में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न औजारों की पूजा अर्चना की जाएगी। उसके बाद सभी समाज जन मिलकर सामूहिक रुप से नरसिंहपुरा नयागांव स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा जी महाआरती में सम्मिलित होकर चल समारोह में शिरकत करेंगे। चल समारोह श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर से निकलेगा जो नरसिंहपुरा के मुख्य मार्गो से होता हुआ भागवत नगर, नरसिंहघाट रोड होता हुआ पुन: श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेगा, जहां चल समारोह का समापन होगा। इस अवसर पर बडी संख्या में कुमावत समाजजन उपस्थित रहेंगे।
===============
श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर खिलचीपुरा पर वार्षिक ध्वजारोहण 22 फरवरी को
मंदसौर। मंदसौर नगर से सटे खिलचीपुरा स्थित अति प्राचीन चमत्कारिक जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण का आयोजन 22 फरवरी 2024 गुरूवार को रखा गया। जिसमें वार्षिक चढावे के साथ ध्वजारोहण किया जायेगा।
आयोजनकर्ता लाभार्थी परिवार के संदीप धींग, दिलीप संघवी ने बताया कि आचार्य स्वं श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी मसा, आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी मसा की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से साध्वी रत्नज्योतिश्रीजी मसा की सुशिष्या मोक्षज्योति श्रीजी मसा, आदर्शज्योति श्रीजी मसा,आशयज्योति श्रीजी मसा, आर्यज्योति श्रीजी के पावन निश्रा में कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9.30 बजे सत्तर भेदी पूजन, प्रातः 10.30 बजे वार्षिक चढावे और प्रातः 11.00 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई जायेगी। जिसके पश्चात् मंदिर के सामने स्थित सेठ भेरूलालजी कस्तुरचंदजी चण्डावला जैन भवन में स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा। पूजन के विधिकारक सुनील कुमार जैन भाटखेडी रहेगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी रूपचंदजी बदामबाई स्व श्री लक्ष्मीलालजी धींग की स्मृति में श्री जैन नमकीन परिवार मंदसौर है।
श्री विघ्नहर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ लोक न्यास खिलाचीपुरा ने सभी से निवेदन किया है कि सपरिवार ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढावे।
=================
मल्हारगढ़ क्षेत्र में अभी तक 700 करोड़ रुपए की सड़कें निर्मित की गई – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने लसूडिया राठौर में 6 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल भवन का भूमि पूजन किया
मंदसौर 20 फरवरी 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम
लसूडिया राठौर में 6 करोड़ 75 लाख 23 हजार की लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल भवन का भूमि
पूजन किया। इस भवन का निर्माण पीआईयू विभाग द्वारा किया जाएगा। 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित
होने वाली पेयजल टंकी एवं पाइप लाइन निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री
दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी,
कर्मचारी, ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे।
भूमि पूजन के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल का भवन बहुत अच्छा बनाये। भवन निर्माण में किसी तरह
की कोई कमी नही होनी चाहिए। स्कूल निर्माण से आसपास के असंख्य विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। इस
दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि अच्छी पढ़ाई करें। अपने गांव तहसील, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करें
माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करें एवं अनुशासन में रहे। आगामी सत्र से स्कूल में 11वीं की कक्षाएं भी
संचालित होना शुरू होगी। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत सभी बच्चे अपने आसपास गंदगी ना होने दे एवं
बड़ों को भी गंदगी करने से रोके। मल्हारगढ़ विधानसभा में अभी तक 700 करोड़ रुपए की सड़के बनाई गई
है। शिक्षा के क्षेत्र में, सिंचाई के हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। लसूडिया राठौर में पेयजल टंकी के
निर्माण से हर घर तक शुद्ध पीने का नल से जल मिलेगा।
===================
जनसुनवाईं में आज 42 आवेदन आयें
मंदसौर 20 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण
जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई
कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 42 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर
श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में
आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के
लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण
आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी
सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि
विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
=============
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज पासपोर्ट कार्यालय का करेंगे शुभारंभ
मंदसौर 20 फरवरी 24/ पोस्ट ऑफिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा बताया गया कि विदेश मंत्रालय एवं
डाक विभाग की संयुक्त तत्वाधान में मंदसौर शहर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र 21 फरवरी को खोला
जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल का मध्य प्रदेश में संचालित होने वाला होने वाला यह 20 वा
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र है। जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा
नवीन कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 101 में 21 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे करेंगे।
=====================
गांधीसागर में 03 दिवसीय गिद्ध गणना का हुआ समापन
मंदसौर 20 फरवरी 24/ प्रत्येक 02 वर्ष में की जाने वाली प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना का कार्य इस वर्ष
16 फरवरी से 18 फरवरी के मध्य किया गया। वन मंडल मंदसौर अंतर्गत अभ्यारण गांधी सागर एवं वन
परिक्षेत्र भानपुरा के कुछ क्षेत्र गिद्धों का प्राकृतिक आवास स्थल है। जहां पर गिद्ध की कुल 04 प्रजातियां पाई
जाती है, साथ ही गिद्ध की 03 प्रजातियां यहां का वातावरण अनुकूल होने से यहां पर शीत ऋतु में प्रवास
करती है।
वर्ष 2021 में हुई गणना में प्रदेश में दूसरे स्थान पर था मंदसौर
वर्ष 2021 में हुई गिद्ध गणना में मंदसौर जिले में विभिन्न प्रजाति के 676 गिद्ध पाए गए थे, जोकि
मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के बाद दूसरे स्थान पर है।
प्रकृति के सफाई कर्मी है गिद्ध
गिद्ध सामान्यतः केवल मरे हुए वन्यजीवों/ मवेशियों को खाकर ही अपना भोजन प्राप्त करतें है।
इसलिए इन्हें प्रकृति के सफाईकर्मी के रूप में भी जाना जाता है। मवेशियों के उपचार हेतु प्रतिबंधित दवाई
डिक्लोफेनक के उपयोग से तथा आवास स्थलों की कमी से गिद्ध की संख्या में अचानक से कमी आई थी। गिद्धों
के संरक्षण हेतु उनके नेस्टिंग साइट को पहचान कर उनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है ताकि इनकी संख्या
बढ़ सके।
इस वर्ष हुई गिद्ध गणना की ये रही खास बातें
इस वर्ष गिद्ध गणना का कार्य पूर्व में हुई। तीन दिवस तक हुई गणना में पूर्व में स्थापित गिद्ध आवास
स्थलों के साथ कुछ नए आवास स्थलों पर भी गणना करने का समय मिला। प्रकृति में गिद्धों के महत्व तथा
उनकी कम होती संख्या से होने वाले विपरीत परिणामों से लोगों को जागरूक करने में स्वयं सेवकों ने भी बढ़
चढ़कर भाग लिया। बाहर से आये स्वयं सेवकों के अतिरिक्त गाँधीसागर के स्थानीय स्वयं सेवकों – श्री कृष्ण
कांत गोस्वामी, श्री पूरन माटा, श्री नितेश चनल, श्री हिमांशु राठौर तथा गाँधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल से
भी स्वयं सेवक जुड़े। तीन दिवसीय गणना के प्राथमिक आंकड़ो के अनुसार 02 वर्ष बाद हुई इस गिद्ध गणना
में गाँधीसागर एवं आसपास के क्षेत्रों में गिद्ध के आवास स्थलों में वृद्धि के साथ ही इनकी संख्या में भी वृद्धि
हुई है। प्राथमिक गणना आंकड़ो के अनुसार इस वर्ष गाँधीसागर अभ्यारण्य एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में
अधिकतम 803 गिद्ध देखे गए। साथ ही वन मण्डल मंदसौर अंतर्गत गाँधीसागर, भानपुरा, गरोठ एवं मंदसौर
वन परिक्षेत्र को मिलाकर कुल 850 के लगभग गिद्ध गणना के दौरान पाए गए। जो कि पूर्व में वर्ष 2021 में
हुई गिद्ध गणना के आंकड़ो 676 से अधिक है।
==============
मदिरा दुकानों के नवीनीकरण आवेदन 22 फरवरी तक करें
मंदसौर 20 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 के
लिये 1 अप्रैल 24 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिये नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिसमें 28 एक
समूहों में से 25 एक समूहों की मदिरा दुकानों के नवीनीकरण के आवेदन प्रत्र प्राप्त हो गए है। 3 एक समूहों
की 11 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के नवीनीकरण के आवदेन 22 फरवरी 2024 को सायं 6 बजे तक कर
सकते है। लॉटरी के माध्यम से निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहो के संबंध में अधिक
जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट कार्यालय मंदसौर से प्राप्त
की जा सकती है।
==================
समाधान आपके द्वार शिविर 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे संजय गांधी उद्यान में
मंदसौर 20 फरवरी 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चल रहे
समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के तत्वाधान में 21 फरवरी
2024 को प्रातः 10 बजे से संजय गांधी उद्यान मंदसौर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, क्षेत्रीय परिवहन
विभाग के सहयोग से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, लर्निंग लाइसेंस आदि बनवाए जाने अथवा
संशोधन हेतु वृहद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शिविर में विद्युत विभाग का भी
स्टॉल स्थापित किया जा रहा है। जहां पर विद्युत विभाग से संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण भी किया
जाएगा।
जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत ने समस्तजनो
से आग्रह किया कि 21 फरवरी को आयोजित हो रहे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने
दस्तावेज बनवाएं अथवा संशोधन करवा सकते है।