श्रीमती राजकुमारी अजय सोनी अध्यक्ष मनासा विधानसभा क्षेत्र मनोनीत

गरोठ–आज सामाजिक कार्यों में कार्य करने के लिए महिला वर्ग में काफी उत्साह रहता है, और इसी उत्साह से लबरेज महिलाऔ को जब सामाजिक संगठन द्वारा समाज में जिम्मेदारी दी जाती है, तो सामाजिक कार्य करने में और भी मेहनत और लगन के साथ कार्य करने की इच्छा जागृत हो जाती है। सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक जुट कर समाज उत्थान में भूमिका निभाने के लिए दायित्व देना बहुत आवश्यक होता है। इसी परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान मध्यप्रदेश संगठन में, श्री स्वर्णकार एम के राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष, कृष्णगोपाल मिरिंडिया राष्ट्रीय संगठन महासचिव, एवं तुलसीराम सोनी प्रभारी म. प्र. अरुणकुमार सोनी प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से वरिष्ठ महासचिव मध्यप्रदेश समीर सोनी द्वारा श्रीमति राजकुमारी अजय सोनी, को “मनासा विधानसभा क्षेत्र” के लिये अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। आपकी इस नियुक्ति से सोनी समाज में हर्ष की लहर है, और सभी इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों द्वारा श्रीमती सोनी को बधाईयां शुभकामनाएं प्रेषित की गई है ।आप समाज के कार्य करते हुए समाज को आगे बढ़ाने का पूरा ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे। श्रीमती राजकुमारी सोनी ने केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया।