अब कमलनाथ के खास सज्जन सिंह ने भी प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस का चिन्ह,मोबाइल बंद,हलचल तेज़

देवास,(सोमेश उपाध्याय) : पिछले सप्ताह भर से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की अटकलों का बाजार गर्म है।पिछले एक सप्ताह से देश की सियासत में कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले नेताओं का अंबार लगा हुआ है।कमलनाथ का अपने बेटे नकूलनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का चित्र सियासी अटकलों का अधिक हवा दे रहा है।कमलनाथ की कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं
के बीच देवास जिले में कमलनाथ के खास सिपहलसहार माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का चिन्ह हटा लिया है।वर्मा ने अपने सोशल मीडिया से कांग्रेस का चिन्ह हटा कर तिरंगा लगा लिया है,इसी के साथ वर्मा ने अपनी प्रोफाइल के कवर पेज में कांग्रेस के चिन्ह के साथ मेरा भारत महान हटा कर अब तिरंगे के साथ जन गण मन लिख लिया है ।
मंत्री और सांसद रह चुके है वर्मा,मोबाइल बंद
सज्जन सिंह वर्मा देवास जिले की सोनकच्छ से विधायक रहने के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे चुके है।वही देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे चुके हैं। हालांकि पिछले विस चुनाव में वर्मा को डाक्टर राजेश सोनकर के सामने भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।वर्मा प्रदेश की राजनीति में कमलनाथ के सबसे खास समर्थको में से एक माने जाते है।कमलनाथ से जुड़ी राजनीतिक हलचलो के बाद से ही वे क्षेत्र में नही है।एमपी ब्रेकिंग न्यूज संवाददाता सोमेश उपाध्याय के द्वारा वर्मा से दूरभाष पर चर्चा करना चाही,लेकिन वर्मा का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।सूत्रों की माने तो समर्थक भी बड़ी हलचल की बाते दबे स्वर में कह रहे है।