रामपुरानीमचराजनीति

N. S. U. I.के पूर्व जिला महामंत्री ने पूर्व मंत्री के खिलाफ खोला मोर्च

डॉ. बबलु चौधरी

नीमच-रामपुरा तहसील का विकास कब होगा,रामपुरा में कई नेताओं ने पढ़ाई की एवं नेता मंत्री बन गए और कई नेताओं ने चुनाव लड़ने के पहले रामपुरा तहसील के लोगों से वादे किए की मैं रामपुरा में ऐसा कर दूंगा वैसा कर दूंगा वह सभी नेताओं ने रामपुरा को गड्ढे में डाला रामपुरा से कंबल केंद्र, बांस केंद्र बाहर ले गए जिनसे कहीं बेरोजगार युवा एवं महिलाओं को रोजगार मिलता था आज वह रोजगार भी नेताओं ने छीन लिया

n.s.u.i के पूर्व जिला महामंत्री राकेश मकवाना द्वारा बताया गया है कि रामपुरा में कई नेताओं ने पढ़ाई की एवं नेता मंत्री बन गए और कई नेताओं ने चुनाव लड़ने के पहले रामपुरा तहसील के लोगों से वादे किए की मैं रामपुरा में ऐसा कर दूंगा वैसा कर दूंगा वह सभी नेताओं ने रामपुरा को गड्ढे में डाला रामपुरा से कंबल केंद्र, बांस केंद्र बाहर ले गए जिनसे कहीं बेरोजगार युवा एवं महिलाओं को रोजगार मिलता था आज वह रोजगार भी नेताओं ने छीन लिया आज रामपुर तहसील के हजारों युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है एवं रामपुरा तहसील की करीब 5000 महिलाएं मजदूरी करने के लिए मनासा के आसपास ग्रामीण छेत्र में मजदूरी करके अपना गुजर बसर करती है लेकिन रामपुरा में जो भी नेता आते हैं वह कभी भी रोजगार की बात नहीं करते हैं सिर्फ वोटो की राजनीति करते हैं कोई नेता यह नहीं कहता की मैं जब भी विधायक या मंत्री बन जाऊंगा तो रामपुरा में युवाओं एवं महिलाओं के लिए कई रोजगार खोलूंगा अब रामपुरा तहसील की जनता को समझना चाहिए कि कौन नेता रामपुरा तहसील की महिलाएं एवं युवाओं को रोजगार दिला सकता हैँ उक्त बात प्रेस नोट के माध्यम से n. S. U. I. के पूर्व जिला महामंत्री राकेश मकवाना ने दी जो की अभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता हैँ व पिछले एक वर्ष से आम आदमी पार्टी का कार्य देख रहे हैँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}