मध्यप्रदेशरतलाम

 मध्यप्रदेश  समाचार रतलाम 18 फरवरी 2024

 मध्यप्रदेश  समाचार रतलाम 18 फरवरी 2024

 

खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा विभिन्न खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर नमूने लिए गए

रतलाम 17 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में  खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान  के तहत  शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जावरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थो के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए।

दल द्वारा शुक्ला मावा भट्टी ग्राम मोर्या से मावे के दो नमूने लिए गए  कंचनश्री दूध डेयरी बेगमपुरा जावरा से गाय के दूध के दो नमूने लिए गए। एडवांस मार्केटिंग आजाद चौक जावरा से उमंग घी और सिल्वर कॉइन सनफ्लोवर ऑयल के नमूने, रवि ट्रेडर्स खाचरोद रोड़ जावरा से लाल मिर्च पाउडर और सेव की मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। साथ ही मिलावट की शंका में 38 हजार रूपए मूल्य की मिर्च पाउडर जप्त की गई। इसके बाद गुरुकृपा मिष्ठान भंडार से मावा ओर बूंदी लड्डू के नमूने लिए गए। साथ ही मावे में मिलावट की शंका में 30 हजार रूपए मूल्य का मावा जप्त किया गया।

लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए जहा से जांच रिपोर्ट आने पर  खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी ।  सभी संस्थानों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवात्तायुक्त खाद्य पदार्थो के संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा आधिकारी ज्योति बघेल एवम प्रीती मंडोरिया द्वारा की गई।आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।

============

बिसानी परिवार की ओर से जिला चिकित्‍सालय को फ्रीज भेंट किया गया

रतलाम 17 फरवरी 2024/ जिला चिकित्‍सालय में स्‍व. श्री कांतिलालजी बिसानी की स्‍मृति में बिसानी परिवार की ओर से जिला चिकित्‍सालय रतलाम में रेफ्रिजरेटर भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीपीएस डॉ. पवन माहेश्‍वरी, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, फिजिशियन डॉ. जीवन चौहान, फिजिशियन डॉ. अंकित जैन, फिजिशियन डॉ. कैलाश चारेल, पुष्‍पा विलियम, कुसुम मसीह, डाली सिंह, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

===================

सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का निरीक्षण किया

रतलाम 17 फरवरी 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सफाई, उपकरण, दवाइयां एवं आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल एनीमिया, दस्तक अभियान की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर सीबीएमओ डॉक्टर पी.सी. कोहली, मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेलेष डांगेडॉ. जीतेंद्र रायकवार, श्री कैलाश यादव तथा नवीन नागर आदि उपस्थित रहे।

====================

जिला अस्‍पताल की सेवाओं से धापूबाई को समय पर उपचार मिला

रतलाम 17 फरवरी 2024/ सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्‍सालय में दी जा रही सेवाओं में गुणात्‍मक सुधार लायाजा रहा है । इस क्रम में  मरीज धापू बाई का समय पर उचार कराने में सफलता मिली है ।

मरीज धापू बाई पति कालू निवासी ग्राम  भामल जिला झाबुआ पेट दर्द की शिकायत लेकर सर्जिकल ओपीडी जिला चिकित्सालय रतलाम में पहुँची। वहाँ उपस्थित सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. तापड़िया ने मरीज धापू बाई को ECTOPIC PREGNANCY diagnose कर तुरन्त आपरेशन करवाने की सलाह दी। उसी दिन दोपहर 12 बजे डॉ. तापड़िया एवम उनकी टीम द्वारा मरीज का आपरेशन शुरू किया गया। कुछ समय बाद मरीजो के परिजनों को द्वारा सूचित किया गया कि ऑपेरशन सफल रहा, यह सुन मरीज के परिजनों के चहरे प्रसन्नता के भाव से चमक उठे।

कुछ ही समय के बाद मरीज धापू बाई को पोस्ट ऑपरेटिव की सतत निगरानी हेतु न्यू आईसीयू पर शिफ्ट करवाया गया । मरीज के परिजन बताते हैं कि वह लंबे  समय से निजी अस्पतालों के चक्कर काट कर परेशान थे परंतु दर्द का निवारण न होने के कारण उम्मीद की किरण लिए जिला अस्पताल रतलाम आये। मरीज के परिजनों ने डॉ. बी.एल.तापड़िया एवम निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. महेश मौर्य एवम सर्जरी ओटी की पूरी टीम एवम पोस्ट ऑपरेटिव केअर के लिए न्यू आईसीयू के नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया है। मरीज धापू बाई के परिजनों के अनुसार  निजी अस्पताल के मुकाबले सरकारी अस्पताल कई गुना बेहतर है। उनका संपर्क नंबर 7000157669 है।

==================

हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी बोर्ड मूल्यांकन 22 फरवरी से प्रारंभ

रतलाम 17 फरवरी 2024/ मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में हाईस्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2024 के प्रथम समूह का मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से प्रारंभ होगा। मूल्यांकन के प्रथम समूह में हाईस्कूल के हिन्दी एवं संस्कृत विषय तथा हायर सेकेंडरी के हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। इस बार समस्त विषय की उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड की व्यवस्था है।

इस वर्ष पारिश्रमिक दरों में संशोधन किए गए है। मुख्य परीक्षक को 700 रूपए प्रतिदिन, उपमुख्य परीक्षक एवं सुपरवाइजर को 630 रूपए प्रतिदिन, हाईस्कूल परीक्षा हेतु 15 रूपए प्रति उत्तर पुस्तिका तथा हायरसेकंडरी परीक्षा हेतु 16 रूपए प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से पारिश्रमिक देय होगा। बाह्य परीक्षकों को 180 रूपए प्रतिदिन तथा स्थानीय परीक्षकों को 130 रूपए प्रतिदिन टीए/ डीए भी देय होगा।

22 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर मूल्यांकन केंद्र पर कार्य करने हेतु निर्देशों से अवगत कराया जायेगा।

============

पक्का आवास मिल जाने से खुश है बसंतीलाल

रतलाम –रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने बसंतीलाल को भी पक्का मकान दे दिया है। बसंतीलाल अब अपने पक्के मकान में रहते हुए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता है।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले बसंतीलाल गरवाल जनजातीय वर्ग से आते हैं। परिवार में दो बच्चे हैं, मजदूरी करके गुजारा करते हैं। पैतृक प से डेढ़ बीघा खेती मिली है जिससे परिवार का गुजर-बसर बहुत मुश्किल से होता है। ऐसे में पक्के मकान का तो बसंतीलाल सपना ही देख सकते थे। लेकिन जब प्रधानमंत्री आवास योजना आई तो ग्राम पंचायत द्वारा बसंतीलाल का चयन हितग्राहियों की सूची में किया गया।

ग्राम सभा के अनुमोदन बाद बसंती लाल का मकान बताने के लिए पहली किस्त मिली। खुशी-खुशी परिवार अपना मकान बनाने में जुट गया। मात्र तीन माह में बसंतीलाल का अपना पक्का मकान बनकर तैयार था। अब बसंतीलाल और उनका परिवार खुश है। खुशी के साथ अपने पक्के मकान में रहता है। सर्दी, गर्मी, बरसात की मौसम की मार से परिवार सुरक्षित है। जानवरों से भी परिवार सुरक्षित हो गया है।

================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित 55 करोड़ 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया

रतलाम / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नर्मदा जयंती पर अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की और नागरिकों की सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित निर्मित 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों पर 55 करोड़ 24 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग सेतु में 306.66 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के चैड़ार नाला पर निर्मित पुल, 240.29 लाख की लागत से कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के लटगुड़ा नाला पर निर्मित पुल, 1083.79 लाख की लागत से जैतहरी-सिवनी-सेमरवार मार्ग के हसियां नाला पर निर्मित पुल, 898.33 लाख की लागत से राजेन्द्र ग्राम-जैतहरी-कोतमा मार्ग में सोन नदी (महुदा घाट) पर निर्मित पुल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक) अंतर्गत 2115 लाख की लागत से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 376.26 लाख की लागत से बनाए गए 10 कक्षों के शा.उ.मा.वि. बेलडोंगरी तथा 403.68 लाख की लागत से बनाए गए आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कन्या पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए और भण्डारा प्रसाद रसोई में अपनी सेवा भी दी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण श्री रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री गोपाल चन्द्र डाड, एडीजीपी श्री डीसी सागर, डीआईजी सुश्री सविता सोहने, कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह, समाजसेवी श्री रामदासपूरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}