मंदसौरमंदसौर जिला
वर्क चैरिटेबल ट्रस्ट ने विक्षिप्त आश्रम और वृद्धाश्रम में वस्त्र, चप्पल और खाद्य सामग्री का वितरण किया

मन्दसौर। वर्क चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. के पैदाइश के मौके को करुणा सप्ताह के रूप में मनाया गया। पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. जो सारे संसार के लिए करूणा और दया बनकर आये थे उनकी शिक्षा/कथन ‘‘तुम जमीन वालो पर दया करो आसमान वाला तुम पर दया करेगा’’ का अनुसरण करते हुए महिला विक्षिप्त और वृद्धा आश्रम में वस्त्र, टावेल, चप्पल, फल, आदि का वितरण किया गया।
सोसायटी अध्यक्ष मुजफ्फर मंसूरी ने बताया पूरे सप्ताह करूणा के तहत अनेक सेवा कार्य किये गये जिसमें रेल्वे स्टेशन पर फ्री कुली सेवा, कुष्ठ रोगी बस्ती में राशन वितरण, झुग्गी बस्ती में बच्चों चॉकलेट बिस्कीट, दिहाड़ी मजदूरों और उनके बच्चों को चप्पल वितरण, जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन और दया के काम किये गये साथ आमजन से अपील की है पैगंबर साहब की शिक्षा के अनुरूप दया और करुणा के काम और दान पुण्य का काम करते रहें यही पैगम्बर की शिक्षा का सही अनुसरण है।
इस मौके पर शाहिद, आमीन, अनिल, इमरान, फिरोज, अकरम, हनीफ, उस्तान, फिरोज चाचा, रिहान, जिशान, उजेर, महिला सदस्य बिटटू, सलमा, अनिता, तरन्नुम, रहनुमा, और सभी सदस्यगण मौजूद रहे।
मुजफ्फर मंसूरी
सोसायटी अध्यक्ष मुजफ्फर मंसूरी ने बताया पूरे सप्ताह करूणा के तहत अनेक सेवा कार्य किये गये जिसमें रेल्वे स्टेशन पर फ्री कुली सेवा, कुष्ठ रोगी बस्ती में राशन वितरण, झुग्गी बस्ती में बच्चों चॉकलेट बिस्कीट, दिहाड़ी मजदूरों और उनके बच्चों को चप्पल वितरण, जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन और दया के काम किये गये साथ आमजन से अपील की है पैगंबर साहब की शिक्षा के अनुरूप दया और करुणा के काम और दान पुण्य का काम करते रहें यही पैगम्बर की शिक्षा का सही अनुसरण है।
इस मौके पर शाहिद, आमीन, अनिल, इमरान, फिरोज, अकरम, हनीफ, उस्तान, फिरोज चाचा, रिहान, जिशान, उजेर, महिला सदस्य बिटटू, सलमा, अनिता, तरन्नुम, रहनुमा, और सभी सदस्यगण मौजूद रहे।
मुजफ्फर मंसूरी