कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

विद्युत पेंशनरों की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

*****************************


मन्दसौर। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन विद्युत मण्डल के अध्यक्ष श्री खूबचन्द शर्मा एवं पेंशनर सहकारी साख संस्था के अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा बताया कि विद्युत पेंशनरों की संयुक्त वार्षिक साधारण सभा विगत दिवस आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष खूबचन्द शर्मा द्वारा की गई। इसमें विधायक श्री यशपालसिह सिसौदिया विशेष अतिथि तथा अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभा में पेंशनर्स सहकारी संस्था अध्यक्ष द्वारा संस्था का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर 16 प्रतिशत लाभांश वितरित करने की घोषणा की गई एवं लाभांश वितरित किया जाना प्रारंभ किया। उपाध्यक्ष आर.एस. गुप्ता द्वारा संस्था का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। एसोसिएशन के सचिव आर.एस. चौधरी द्वारा एसोसिएशन का प्रगति प्रतिवेदन एवं वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
विशेष अतिथि विधायक श्री सिसोदिया एवं मुख्य अतिथि श्री आचार्य द्वारा जिन पेंशनरों की आयु 65, 75, 80 वर्ष पूर्ण हो गई है उनका शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस दौरान  संबोधित करते हुए विधायक श्री सिसोदिया ने धारा 49 (6) को विलोपित करवाने का आश्वासन दिया गया।
सभा को आर.एस. सेठिया गरोठ डिवीजन अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभुलाल कुमावत मंदसौर, रमेशचन्द्र मालवीय सीतामऊ, बी.एस. राठौर, सूरजमल आर्य नीमच द्वारा संबोधित किया गया। कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभुलाल कुमावत द्वारा बायलाज में संशोधन के प्रस्ताव को आमसभा में प्रस्तुत किया जिसका सभी ने समर्थन किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष खूबचन्द शर्मा द्वारा एसोसिएशन की मुख्य मांगे जैसे महंगाई राहत, 27/32 माह का एरियर केंद्र की तिथि से महंगाई राहत के बारे में अवगत कराया।
सभा में एसोसिएशन के सक्रिय कार्यकर्ता उपाध्यक्ष जे.एस. भाटी, कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र पंवार, सहसचिव शांतिलाल दुबे, एस.आर. बुगदे, एस.एल. जैन, प्रमोद कुमार खिरे, जुगलकिशोर हाड़ा, रमेशसिंह, रामचन्द्र पाल, कैलाशचन्द्र गंगवाल, सोहनलाल सोनी, गुलाबचंद कछावा, आर.के. शर्मा, मानमल खिंचावत, सत्यनारायण मालवीय, ईश्वरलाल त्रिवेदी, के.एल. सक्सेना, लालूराम खिंचावत, घनश्याम चौहान आदि द्वारा सक्रियता से सहयोग दिया। सभा में सीतामऊ, गरोठ, गांधीसागर, मल्हारगढ़ के पेंशनरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अजीतकुमार जैन द्वारा किया गया तथा आभार कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभुलाल कुमावत ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}