अनावरण से पहले बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा से कपड़ा हटाया,2 आरोपियों को भेजा जेल
पिपलिया मंडी । गांव मुँदेड़ी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में द्वारा उपयोग को गिरफ्तार किया जिन्हें कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया जानकारी के अनुसारमुँदेड़ी निवासी विष्णु ररोतिया ने पिपलिया पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई की गांव में बाबा साहब अम्बेडकर की नवनिर्मित प्रतिमा जिसका अनावरण होना बाकी है जिसके कारण इस पर कपड़ा लगाया था उस कपड़े के आवरण को शराब के नशे में ग्राम मुन्दड़ी के राकेश और सुभाष मेघवाल ने हटाया । जिससे मेरी व गाँव के लोगो की भावनाएँ आहत हुई है। उक्त आवेदन पत्र पर से आरोपी सुभाष मेघवाल पिता स्व. केशूराम मेघवाल एवं राकेश पिता रमेशचन्द मेघवाल के विरूद्ध धारा 502(2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । जानकारी के अनुसार गांव में बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा की स्थापना एवं उनके अनावरण का विवाद पूर्व से चला आ रहा है, जिसके कारण नवनिर्मित प्रतिमा सफेद कपड़े के आवरण में लिपटी हुई थी। पूर्व में भी अज्ञात आरोपी द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी जिस पर से थाना पिपलिया पर अपराध पंजीबद्ध हुआ था। पुलिस द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वहाँ पर सी.सी.टी.वी केमरों को लगवाकर उसका लाईव फीड अपने मोबाईल पर देखे जाने की सुविधा संचालित की गई थी । ताकि कोई असामाजिक तत्व, जन समुदाय की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से प्रतिमा के साथ छेड़खानी ना करे ।
उक्त स्थल पर सी.सी.टी.वी में घटना को देखा गया जिसमें दिनांक 15.02.2024 की रात्रि 10.30 से 11.00 बजे के मध्य आरोपी सुभाष मेघवाल और राकेश मेघवाल प्रतिमा के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बाद मूर्ति पर चढ़कर कपड़ा निकालकर फोटो निकालते हुए दिख रहे है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पिपलिया पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उनको न्यायिक निरोध में जिला जेल मंदसौर भेजा गया ।