देशबिहारराजनीति

बीजेपी से हट जाएं नीतीश कुमार वरना बम से उड़ा देंगे ,’पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया

*//////////////////////////

बिहार डीजीपी के फोन पर मिली धमकी

पटना : बिहार में नई सरकार जब से बनी है तब से कुछ न कुछ हलचल है। अब बिहार के DGP आरएस भट्टी के फोन पर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहिए कि बीजेपी से हट जाएं, नहीं तो बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे। यह धमकी आरएस भट्टी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज कर दी गई है।

हालांकि, बिहार पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कि । जानकारी के अनुसार, इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि EOU आरोपी को लेकर बुधवार देर रात पटना पहुंच गई है।

नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन करके बिहार में अपनी सरकार बनायी है। जो धमकी देने वाले आरोपी को खूब खटक रहा था। नीतीश कुमार का भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाना उनकी पार्टी जदयू के कुछ विधायकों को नहीं भा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}