
////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
प्रदेश के ख्यात नाम साहित्यकार ,जाने-माने भाषा विद एवं अग्रणी, कॉलेज रतलाम के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर जयकुमार जलज के निधन पर साहित्य एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त है। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य एवं स्वर्गीय डॉ जलज के छात्र रहे विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि उनका व्यक्तित्व सादगी और सरलता का अद्भुत संगम था। शासकीय महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य रहते हुए उन्होंने हमेशा छात्र हित में अनेक क्रांतिकारी निर्णय किए। उनका कार्यकाल आज भी सभी को याद आता है। स्वर्गीय जलज प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज प्राचार्यों में गिने जाते थे ।उनका निधन शिक्षा और साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
शिक्षाविद शिवशक्ति शर्मा,बीआरसी राजीव लोचन कुशवाह,बीएसी सत्यनारायण राठौड़, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य प्रमोद भट्ट, शुजाअत मोहम्मद खान,राजेश कुमावत,,अशोक कुमार शर्मा सहित अनेक लोगों ने डॉ जलज के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।
संस्कार दर्शन न्यूज परिवार कि और से डॉक्टर जयकुमार जलज को विनम्र श्रद्धांजलि नमन 💐🙏