रतलाम में वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम संपन्न

रतलाम 15 फरवरी 2024/ भारत सरकार की राष्ट्रीय वायु श्री योजना के अंतर्गत रतलाम में वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गुरुवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र खटीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, एलिम्को उज्जैन के श्री तरुण शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला, पार्षद श्रीमती निशा पवन सोमानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में वृद्धजनों को व्हीलचेयर, चश्मा, कृत्रिम दांत, श्रवण यंत्र आदि वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने अपने उद्बोधन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने तथा दिव्यांगों प्रतिदिनों के लिए समस्त परिसर को बाधारहित बनाने के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि श्री काला ने परिसर में ओपन जिम तथा अन्य संसाधन सांसद निधि से उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया। संचालक श्री आनंद कतरकर ने किया, आभार उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा ने माना। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी सुश्री किरण चहंदे, श्री बी.एम. खंडेलवाल, श्री दिलीप सिसोदिया, श्री रवि जैन, श्री कैलाश पटेल, श्री विकास वाष्पत, श्री हितेश गायकवाड, श्री आकाश पथरोड का सहयोग रहा।