पोरवाल महिला मंडल कार्यकारिणी का गठन, श्रीमती चौधरी अध्यक्ष श्रीमती दानगढ़ सचिव बनी

////////////////////
शामगढ़ । पोरवाल महिला मंडल की महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज कि व्यवस्थाओं में महिलाओं कि भूमिका बनी रहें। इसी को लेकर आज महिला मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सचिव सरोज महेश दानगढ़ को बनाया गया है वहीं कोषाध्यक्ष अंजना बटवाल रंजना बटवाल एवं सोना मेहता को बनाया गया है।
नव नियुक्त महिला मंडल के अध्यक्ष सीमा अजय चौधरी ने बताया कि समाज में महिलाओं को संगठित कर समाज की कुरीतियों खत्म करने का प्रयास एवं नवीन सामाजिक कार्यों को करने के उद्देश्य से महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया हैं। श्रीमती चौधरी ने कहा कि महिला मंडल के माध्यम से हर परिवार में संस्कार का वातावरण को जागृत करना तथा समाज कि विभिन्न गतिविधियों में अधिक से अधिक महिलाओं कि सहभागिता सुनिश्चित करना प्रमुख लक्ष्य है।