चक्का जाम कर सड़क पर आवागमन बाधित करने पर भाजपा नेता श्री बैरागी सहित 11 लोगो पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

//////////////////
पानी कि समस्या को लेकर महिलाओ एवं पुरुषों द्वारा सुवासरा बेलारा बस स्टैंड रोड़ पर वाहनों का किया आगमन बंद
सीतामऊ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना नल-जल योजना हर घर नल जल औपचारिक साबित होती दिख रही है। क ई गांवों में नल तो लग गई तो अभी तक पानी नहीं पहुंचा , कही नल जल दोनों नहीं ऐसे में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी योजना के संचालन में कितने जिम्मेदार पोल खोलने के लिए एक बानगी महिलाओं को पेयजल के लिए धरना प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा। जानकारी के अनुसार पानी समस्या को लेकर सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बैलारा में गांव की महिलाओ एवं पुरुषों द्वारा सुवासरा बेलारा बस स्टैंड रोड़ पर पानी की कैन एवं अन्य चीजे रखकर आवागमन बंद कर रोड़ के बीचों- बीच महिलाएं पुरुष खड़े होकर पूरी तरह वाहनों का आना जाना बंद किया गया था। थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति को जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिलाओ को रोड़ से अलग कर जाम खुलवाया गया वही महिलाओ को श्री प्रजापति ने समस्याओं को लेकर जानकारी पूछी गई तो महिलाओ ने पानी को लेकर समस्या बताई गई मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच महिपाला सिंह बापच्या को बुलवाकर समस्याओं से अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है की चार पांच रोज पहले भी लाइट को लेकर किसानों ने बेलारा बस स्टैंड पर चक्का जाम किया गया था जिसको भी श्री प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया गया था। लेकिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे के लगभग पानी की समस्याओं से महिलाओ ने बस स्टैंड बेलारा में दोनो तरफ का आवागमन बंद कर जाम लगा दिया था जिससे राहगीरों की परेशानियों को देखते हुवे थाना सीतामऊ पर ग्राम बेलारा के लोगो के उपर चक्का जाम करने पर 11 लोगो के उपर धारा 147,341 में अपराध प्रकरण पंजीबद् किया गया जिसमे आरोपी 1 मोहनसिंह पिता वजेसिंह राठौर बेलारा 2 विजय पिता सीताराम सूर्यवंशी बेलारा 3 बंशीलाल पिता बद्रीलाल बलाई बेलारा 4 दसरथ पिता ललूराम प्रजापत बेलारा 5 प्रधान सिंह पिता उमराव सिंह लोगनी 6 राकेश पिता ओंकारलाल पाटीदार बेलारा 7 भाजपा नेता मंडल कोषाध्यक्ष सुरेश पिता मांगीलाल बैरागी बेलारा 8 प्रहलाद पिता मांगीलाल दर्जी बेलारा 9 बालमुकन पिता सीताराम सूर्यवंशी बेलारा 10 करण पिता राधेश्याम सूर्यवंशी बेलारा 11 सुनील पिता दसरथ टेलर सभी निवासी बेलारा के ऊपर 147,341 में प्रकरण दर्ज किया गया।