कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

मध्यप्रदेश पेंशनर समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न

 

मन्दसौर। मध्यप्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा मनासा के तत्वावधान में तहसील स्तरीय सम्मान सम्मेलन नीमच जिला शाखा अध्यक्ष श्री जे. सी. गुजेटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि एम.पी. सिंह परिहार प्रांतीय अध्यक्ष पुलिस विभाग, भारत पेंशन समाज के प्रांतीय महासचिव डॉ. सी. के. विश्नोई मंदसौर, पूर्व तहसीलदार रूपनारायण जोशी  मंदसौर ,तहसील शाखा मनासा के वरिष्ठ संरक्षक एवं साहित्यकार डॉ. पूरन सहगल मंचासीन थे।
तहसील  अध्यक्ष देवीलाल शर्मा द्वारा स्वागत भाषण एवं वर्षभर गतिविधियों की जानकारी दी गई। उपरोक्त सम्मान समारोह में प्रमुख मांग मध्यप्रदेश पुनर्गठन की धारा 49(6) को विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर शीघ्र ही हटाए जाने की शासन से मांग की गई।
डॉ पूरन सहगल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना संघर्ष के, बिना एकता के कुछ भी हासिल करना संभव नहीं है।
पुलिस विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष एम.पी. सिंह परिहार  ने कहा कि मध्य प्रदेश की पुनर्गठन  धारा 49 (6) को हटाए जाने के लिए शासन को तीन माह का समय दिया जाएगा अगर 3 माह में निराकरण नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर भोपाल में धरना प्रदर्शन करने  के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
महासचिव डॉ. सी.के. विश्नोई द्वारा प्रांतीय लेवल पर जो गतिविधियां चल रही उनकी विस्तृत जानकारी सम्मान समारोह में बताई गई।
पूर्व तहसीलदार रूपनारायण जोशी ने बताया कि वरिष्ठ पेंशनर अगर पेंशन लेने बैंक शाखा में जाने के लिए असमर्थ है तो उन्हें पेंशन बैंक के द्वारा घर पर पेंशन दिए जाने का शासन का नियम है जिसकी जानकारी दी गई।
उपरोक्त सम्मान समारोह में जिन्होंने 75 वर्ष पूर्ण किए उन 10 सदस्यों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
प्रारंभ में सरस्वती वंदना भगत राम चंदेल द्वारा की गई। कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र कुमावत द्वारा  आय- व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। अंत मे 1 वर्ष में दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व राष्ट्रगीत के साथ समारोह का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन रामप्रकाश गेहलोत ने किया। आभार प्रदर्शन तहसील शाखा के सचिव हरिनारायण नंदवाना ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}