मल्हारगढ़मंदसौर जिला
समाजसेवी श्री शक्तावत द्वारा झारडा सरस्वती शिशु मंदिर में 55 इंच की एलईडी भेट की

—
तुरकिया। समाजसेवी व भामाशाह के नाम से विख्यात श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत (मूंदेडी) द्वारा झारड़ा सरस्वती शिशु मंदिर में 55 इंच की एलईडी स्कूल में भेट की गई है। और तूफान सिंह बंजारा द्वारा भी स्कूल में वाटर कूलर भेट किया है।
सरस्वती शिशु मंदिर झारड़ा के कार्यक्रम में अतिथि राजेंद्र भारद्वाज, समाजसेवी कृष्णपाल सिंह शक्तावत मूंदेडी,समरथ दास बैरागी, मुख्य वक्ता मंगल सिंह चंद्रावत का प्राचार्य मथुरालाल, संकुल प्रमुख नागुसिंह सिसोदिया, द्वारा स्वागत किया गया है। स्वागत पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी, नितिन जोशी,संजय सोनी, कैलाश टेलर, मोहम्मद रफीक खान, सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।