मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
कयामपुर में बुथ 31 व 34 पर भाजपा कि गांव चलो घर चलो बैठक संपन्न हुई

कयामपुर। प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के मार्गदर्शन में गांव चलो घर चलो अभियान की तहत कयामपुर मंडल में भूत क्रमांक 31 व 34 पर पंडित दीनदयाल जी माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की विस्तारक के रूप में डॉक्टर गोपाल सिंह राठौड़ एवं सहसंयोजक चंपालाल धाकड़ और कयामपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश परमार दिलीप महेश सोनी डॉक्टर ज्ञानचंद जैन अमित शर्मा दिलीप भटनागर जगदीश सेठिया बुथ अध्यक्ष मुकेश सेठिया व भाजपा के वरिष्ठ कार्य कर्ता के साथ चर्चा हुई ।