//////////////////
कोटा। रेल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाड़ी सं 06647/06648 कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह नई मेमू ट्रेन कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नियमित रूप से दिनांक 14 फरवरी को चौमहला से एवं 15 फरवरी कोटा से चलेगी। इस मेमू में कुल 08 कोच होंगे।
उद्घाटन मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 06606 कोटा-सवाई माधोपुर (उद्घाटन सेवा):-
नई मेमू ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 06606 उद्घाटन मेमू स्पेशल, कोटा से बुधवार, 14 फरवरी को सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर चौमहला 09:15 बजे पहुँचेगी।
नियमित नई मेमू गाड़ी संख्या 06647/06648 कोटा-चौमहला-कोटा (नियमित सेवा):-
गाड़ी संख्या 06648 कोटा से चौमहला के सुबह 05:45 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए चौमहला 09:10 बजे पहुँचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06647 चौमहला से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर दोपहर 12:45 बजे कोटा पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य डकनिया तलाव, दाढदेवी, अलनिया, रावथा रोड़, दरा, कवलपुरा, मोड़क, रामगंज मंडी, झालावाड़ रोड़, धुवांखेड़ी, भवानीमंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर रुकेगी ।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय ने बताया कि स्थानीय यात्रियों को नई मेमू ट्रेन के संचालन से आवागमन में राहत मिलेगी। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि मेमू ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।