
=========================
श्रीगंगानगर(राजस्थान) शहर वार्ड सं 35 भीड़भाड़ वाला प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी सी ज्वलैर्स शोरुम,अष्ट दशक पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत के फुटपाथ को दुकान में सम्मिलित करके दीवार में छ: फीट लंबा अवैध शेड लगा लेने से जर्जर दीवार की मरम्मत में सहायक-पाड़ या मचान नहीं लगने पर इमारत मालिक जीर्ण-शीर्ण दीवार की मरम्मत नहीं करवा सकने में बेबस हैं | जर्जर अवस्था में खड़ी दीवार के ढहने से प्रमुख बाजार में जानलेवा हादसा कभी भी घटित हो सकता है |
निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, राजस्थान सरकार जयपुर व उप निदेशक बीकानेर के आदेश की अवेहलना करते हुए आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर पल्ला झाड़ रहा है कि बाजार में अनाप शनाप अवैध शैड लगे होने से मात्र इसी एक को हटाना असंभव है लेकिन दीवार की जर्जर अवस्था पर चुप्पी साधते हुए जानलेवा हादसा घटित होने की आशंका के प्रति लापरवाह हैं | सात वर्ष से राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवाद को खानापूर्ति करके बंद किया जा रहा हैं |
जनहित के ध्यानार्थ उपर्युक्त वर्णित परिवेदना को संस्कार दर्शन समाचार में प्रमुखता से प्रकाशित व प्रसारण करके राजस्थान सरकार जयपुर का ध्यान कृपया आकर्षित करने में सहायक बनें |