मंदसौरमध्यप्रदेश

 आम नागरिको के गुम मोबाईल फोन सुपूर्द कर मन्‍दसौर पुलिस के कार्य से नागरिको को मिली मुस्‍कान

=======================

मन्‍दसौर पुलिस द्वारा लाखो रूपये किमत के 60 गुम मोबाईल फोन को खोज निकाला

 

 9,90,000/- रूपये कीमत के कुल 60 मोबाईल फोन खोज कर किये गए सुपूर्द कार्य का विवरण:- वर्तमान परिवेश में आम जन द्वारा अपने महंगे एवं कीमती मोबाईल फोन स्वयं की लापरवाही अथवा अतिव्यस्तता या अन्य किसी कारण के चलते गुम हो जाने संबिंधत शिकायतों में अप्रत्याशित वृद्धि को दृष्टिगत

निर्देशन में गुम मोबाईल फोन की पतारसी कर उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरित करने हेतु विशेष मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया । निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी सायबर सेल़ व उप.निरी. श्री रितेश नागर, थाना कोतवाली के नेत़ृत्व में सायबर टीम के द्वारा गुम मोबाईल फोन के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी एकत्रण प्रारम्भ कर गुम हुए मोबाईल फोन की पतारसी प्रारंभ की गयी । मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा लगभग तीन माह में संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत 9,90,000/- कीमत के कुल 60 मोबाईल फोन दस्तयाब कर उनके वास्तविक स्वामी को हस्तांतरित किये गए। मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वार अपने अथक परिश्रम एवं विशेष प्रयासो के परिणामतः गुम हो चुके 60 मोबाईल फोन की पतारसी कर आज दिनांक 10.02.2024 को जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोंलंकी द्वारा उनके वास्तविक स्वामी को सुर्पुद किये गये ।

मंदसौर पुलिस की अपील-

मन्‍दसौर जिले की समस्‍त जनता एवं जन सामान्‍य से विशेष अपील की जाती हैं कि यदि आपको किसी स्‍थान से अज्ञात या लावारित मोबाईल फोन मिलता हैं तो अविलंब उसके स्‍वामित्‍व की जानकारी प्राप्‍त कर उसे सूचीत कर मोबाईल सुपूर्द करने का प्रयत्‍न करे अथवा नजदीकी पुलिस थाने, कन्‍ट्रोल रूम या सायबर सेल में जमा करा कर एक जिम्‍मेदार एवं सभ्‍य नागरिक होने का परिचय देवे ।

सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम – उक्त सराहनीय कार्य में श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ, उप निरी. रितेश नागर , सउनि (अ) आशीष शर्मा, प्र.आर. आशिष बैरागी, प्र.आर. मुजफ़फरउद्दीन , आर. मनीष बघेल, आर. गौरव सिंह सिकरवार महिला आर. निलेश की सराहनीय एवं महती भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}