मंदसौर जिलासीतामऊ

मेरियाखेड़ी सरपंच ने वर्षों से बंद पड़ी नालियों कि सफाई करवा कर चलया स्वच्छता अभियान

=================00000=============
लदुना। जनपद पंचायत सीतामऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत  मेरियाखेड़ी में गांव के नागरिकों को मच्छरों से मुक्ति तथा गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती गिरजा कुंवर हनुमंत सिंह राठौर द्वारा अपने जनप्रतिनिधि का दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वच्छता अभियान चला गया जिसमें स्वयं सरपंच प्रतिनिधि ने खड़े होकर जेसीबी द्वारा गांव की वर्षों से गंदगी कचरे से सटी चौक पड़ी नालियों की साफ सफाई करवा कर गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प कि ओर चलने का कार्य किया। उल्लेखनीय है कि गांव के चारों ओर बनी नालियों कि साफ सफाई वर्षों से बंद रहने के कारण गांव में गंदगी पसरी हुई है पसरी गंदगी किचड़ में मच्छरों के पनपने से ग्राम वासियों को परेशान होना पड़ता है ‌।

ग्राम पंचायत मेरियाखेड़ी सरपंच श्री हनुमंत सिंह ने संस्कार दर्शन से चर्चा में बताया कि एक जनप्रतिनिधि का फर्ज होता है कि वह जनता की सेवा के लिए अपना दायित्व का निर्वहन करें। और इसी दायित्व का निर्वहन करते हुए गांव को गंदगी को मुक्त बनाकर स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}