एक सप्ताह से लाइट नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया चक्का जाम, थाना प्रभारी प्रजापति ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम
////////////////////////////
तितरोद- सीतामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुवासरा रोड़ ग्राम बेलारा में आसपास के ग्रामीण किसानों को एक सप्ताह से लाइट नहीं मिलने के कारण आज सुबह 9 बजे के लगभग ग्राम बेलारा में किसानों द्वारा सुवासरा रोड़ पर जाम लगा दिया गया उल्लेखनीय है की करंडिया बापच्या बेलारा सहित अन्य गांव के किसानों ने विद्युत विभाग की तानाशाही के कारण एक सप्ताह से लाइट नहीं मिलने से किसानों की फसले सुकने की कगार पर खड़ी थी वही फसल को अंतिम सिंचाई देना थी लेकिन किसानों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को बार बार लाइट को लेकर अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा किसानों की एक भी नही सुनी गई जिसको लेकर किसानों ने लाइट नहीं मिलने से अक्रोशित किसानों ने अल सुबह 9 बजे के लगभग ग्राम बेलारा में सुवासरा रोड़ पर आसपास किसान एकत्रित होकर जाम लगा दिया गया जिससे पैसेंजर वाहन एवं लोडिंग वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई थी वही थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति को जाम की सूचना मिलते ही श्री प्रजापति अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम बेलारा घटना स्थल पहुंचकर मौके पर एकत्रित किसानों को 2 घंटे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया जाम की स्थिति को देखते हुवे सीतामऊ डिविजन के विद्युत विभाग के जेई अमित शर्मा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और किसानो को हो रही लाइट की परेशानी को देखने पर किसानों की लाईट चालू करवाई गई वहीं लाइट को लेकर जेई अमित शर्मा से जानकारी चाही गई तो उनका कहना है की 8 लाइन के यहां फाल्ड होने से परेशानी थी जिसको सुधार कर किसानों की लाइट चालू कर दी गई वही किसानों का भी कहना हे की हमारे द्वारा एक सप्ताह से विद्युत विभाग के अधिकारियो को लाइट के बारे में अवगत कराया गया पर उनके द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया जिसको लेकर आज किसानों द्वारा सुवासरा रोड़ बेलारा बस स्टैंड पर जाम लगाया गया जाम पर उपस्थित आसपास के कई किसान एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।