////////////
नीमच । विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत इन्दिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 मांगलिक भवन परिसर में द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन मांगलिक भवन परिसर दिन दयाल वाटिका के पास संपन्न हुआ।
शिविर शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गोरव चोपड़ा सभापति दारा सिंह पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल पार्षद श्रीमती किरण शर्मा हरगोविंद दीवान दिन दयाल मंडल अध्यक्ष योगेश जैन लोकस भाजपा नेता संतोष पंजाबी युवा समाजसेवी गौरव पोरवाल की उपस्थिति में दीप प्रचलित कर किया गया नगरपालिका द्वारा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए लाडली बहना विश्वकर्मा जयंती आयुष्मान कार्ड अतिथियो दारा वितरण किए गए इस अवसर पर नगरपालिका। सी एम् ओ महेंद्र वशिष्ठ नोडल अधिकारी प्रवीण आर्य इंजीनियर ओ पी परमार। धनश्याम नागदा कर्मचारी व आम जनता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद विजय बाफना ने किया आभार दुर्गेश शर्मा ने व्यक्त किया।