रतलामआलोट

एच आई वी, एड्स नियंत्रण समिति का जागरूकता अभियान कोटड़ी में हुआ संपन्न

***********

आलोट/रतलाम

भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र रतलाम एवं मध्य प्रदेश एचआईवी एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के एवम् जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश स्तर का एचआईवी एवं एड्स से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम पूरे भारत देश में चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत पोस्टर निर्माण,जागरूकता रैली, डिबेट,युवाओं की बैठक,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे देश में लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच एड्स एचआईवी को लेकर व्याप्त भ्रांतियां को दूर करना और इसके लक्षणों तथा बचाव के उपाय से परिचित करवाना है। इसी संबंध में आज दिनांक 08.02.2024 को आलोट ब्लॉक के ग्राम कोठडी ( खारवा) के आंगनवाड़ी केंद्र में युवा बैठक व महिला बैठक की आयोजित गई। जिसमें इस कार्यक्रम के शुभारंभ करने से पहले सभी अथितियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया,तत्पश्चात इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच अर्जुन चौधरी (ग्राम पंचायत कोठडी-खारवा) एवम् खाद्यान्न विभाग-सेल्स मैन श्री विजय सिंह जी,सा.सचिव चरण सिंह  आंजना रहें।व विशेष अतिथि-(महिला बाल विकाश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति-स्नेहलता सोलंकी,श्रीमति राजु बाई बैरागी (आशा-कार्यकर्ता) व श्रीमति-कान्ति बाई बैरागी सहायिका रहें। एवम् ग्राम पंचायत पंचगण-कैलाश दांगी,विक्रम सिंह राठौर,भारत  गुर्जर,मनोहर सिंह  डाबी,मुकेश बारोट अमर सिंह चौधरी रमेश गुर्जर,सुरेश मौर्य (दांगी) मानसिंह गुर्जर कमल नायक आदि नागरिक गण मान्य उपस्थित रहें।

Nyk स्वयं सेवक रामेश्वर चौधरी के द्वारा एचआईवी एड्स के विषय में जानकारी दी गई की एचआईवी एड्स को कैसे रोका जा सकता हैं,इसके क्या-क्या लक्षण हैं,यह केसे फैलता है,और कैसे नहीं फैलता इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई,व कैसे समाज में Hiv-एड्स पीढ़ित व्यक्ति के साथ लोग अपमान जनक व्यवहार करते हैं,इसके बारे में भी विस्तृत रुप में जानकारी दी गई,यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र रतलाम के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ जी श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रारंभ है।

इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी पत्रकारिता में समाज सेवक सेवक रामेश्वर चौधरी के द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}