Uncategorizedनीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 फरवरी 2024 शुक्रवार

कलेक्‍टर व्‍दारा नलकूप खनन कार्य की सूचना 15 दिवस पूर्व अनिवार्य रूप से देने का आदेश

जिले में नलकूप खनन के लिए गाईड लाईन जारी

नीमच 8 फरवरी 2024, अनुपयोगी एवं खुले नलकूप, बोरवेल, ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने कीदुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा रिट पिटीशन मेंपारित निर्णय 11 फरवरी एवं 06 अगस्‍त 2010 द्वारा नलकूप खनन के संबंध में गाईड लाईन जारीकी गई है।
इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा 8 फरवरी को एक आदेश जारी कर, आदेशितकिया जाता है, कि जिले में नलकूप खनन कराने वाली पार्टी नलकूप खनन कार्य की सूचना 15दिवस पूर्व लिखित में शासन द्वारा निर्धारित विभाग, नगरीय निकाय, संबंधित ग्राम पंचायत कोदेंगे। नलकूप खनन स्थल पर साईन बोर्ड लगाने तथा बोर्ड पर नलकूप करने वाली एजेन्सी वनलकूप खनन करवाने वाली एजेन्सी का पूरा पता, रजिस्ट्रेशन आदि लिखा जाएगा। नलकूप खननस्थल पर कांटेदार तार फेन्सिंग से बेरिकेट किया जाएगा। नलकूप खनन के बाद तत्काल केसिंगपाईप के उपर केप वेल्डिंग, नट बोल्ट द्वारा कसा जाएगा तथा नलकूप असफल होने की स्थिति मेंनलकूप को मिट्टी, रेट, गिट्टी आदि से पूरा जमीन स्तर तक भरा जाएगा तथा 0.50X0.50X0.60मीटर साईज (0.30 मीटर जमीन के नीचे एवं 0.30 मीटर जमीन के उपर) M15 सीमेंट कांकीट ब्लॉकबनाया जाएगा।
कलेक्‍टर व्‍दारा जारी आदेशानुसार मोटर पम्प सुधार कार्य के लिये पम्प निकालने के बादभी नलकूप को खुला नहीं छोडा जाएगा। केसिंग के उपर केप वेल्डिंग, नट, बोल्ट से कसा जाएगा।नलकूप खनन कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जमीन समतल की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में निजीनलकूप के प्रकरण में संबंधित सरपंच ग्राम पंचायत, शासकीय प्रकरण में संबंधित सहायक यंत्री,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगरीय क्षेत्र में संबंधित नगरपालिका निगरानी एजेन्सी होगी।कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग श्री जे.सी.जानोलिया ने उक्‍त जानकारी देते हुएबताया कि कलेक्‍टर व्‍दारा उक्‍त गाईड लाईन का सख्‍ती से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देशसभी संबंधित विभागों और अधिकारियों तथा पंचायत एवं नगरीय निकायों को दिए गए है।

===============

दो डोडाचूरा तस्करों को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास

जावद। श्रीमान अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) नीमच के द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले दो तस्कर (1) मिश्रीलाल उर्फ कालू पिता मोतीलाल धाकड़, उम्र-38 वर्ष, निवासी-ग्राम आलोरी गरवाड़ा, थाना रतनगढ़, जिला नीमच एवं (2) अशोक पिता देवीलाल धाकड़, उम्र-23 वर्ष, निवासी-ग्राम हाथीपूरा, थाना रतनगढ़, जिला नीमच को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8(सी)/15(सी) के अंतर्गत 12-12 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2,00,000-2,00,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.09.2022 को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, के निरीक्षक धर्मसिंह मीणा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हाथीपुरा, जो कि थाना रतनगढ़ क्षैत्र में आता हैं वहा पर अशोक धाकड़ उसके चचेरे भाई मिश्रीलाल धाकड़ के साथ मिलकर बडे पैमाने पर आवैध मादक पादर्थ डोडाचूरा की तस्करी कर रहा हैं तथा उसने गांव के बाहर अपनी जमीन पर एक अस्थाई गोदाम/बाडा बना रखा हैं, जिसमें वह डोडाचूरा का संग्रह करके उसकी पिसाई व पैकिंग करके विभिन्न वाहनों से तस्करी का कार्य कर रहा हैं व उसने 03 गाडियों में डोडाचूरा भरकर लोड कर रखा हैं, जिसकी तस्करी कर उसे बाहर भेजने की तैयारी में वह हैं। निरीक्षक धर्मसिंह मीणा द्वारा मुखबिर सूचना से अधीक्षक अमरसिंह कनोजिया को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा निरीक्षक पुरूषोत्तम मीणा को दल का गठन कर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया।

निरीक्षक पुरूषोत्तम द्वारा दल के साथ दिनांक 26.09.2022 को प्रातः 06 बजे ग्राम हाथीपुरा जाकर मुखबिर द्वारा बातये गये स्थान पर पहुॅचे जहां पर तलाशी लिये जाने पर एक आई-20 कार जिसमें 5 कट्टो में 198 किलोग्राम डोडाचूरा, एक स्कॉरपियों वाहन में 21 कट्टो में 421 किलोग्राम तथा एक पिकअप वाहन में 25 कट्टों में 425 किलोग्राम अवैध मादक पादर्थ डोडाचूरा रखा हुआ था, जिसको जप्त किया गया तथा मौके पर ही 02 बाल अपचारीगण को 12 बोर की बंदूक व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके की कार्यवाही कर विवेचना उपरांत परिवाद विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया। बाल अपचारीगण के संबंध में परिवाद पृथक से बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे आरोपीगण द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का संग्रह एवं तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उन्हें कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगण को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा किया गया तथा अभियोजन के सफल संचालन में सुश्री प्रियंका गुर्जर, श्रीमती नीरा यादव अधिवक्तागण व इंटर्न भगत मालवीय का सक्रिय सहयोग रहा।

================

जल जीवन मिशन   कार्यशाला सम्पन्न,
नीमच। जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना का एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया की अध्यक्षता एवं , विजय कुमार बारेवार, प्रबंधक (जनसहभागिता) म.प्र. जल निगम, परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच, बी एल जावेरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनासा, शास्वत द्विवेदी वन रेंजर मनासा, एवं साधना सोनी प्रधानाचार्य शा. कन्या उ. मा. विद्यालय मनासा के आतिथ्य में बुधवार को शा. कन्या उ. मा. विद्यालय मनासा में मप्र जल निगम की सहयोगी क्रियान्वयन सहायक संस्था कम्युनिटी एक्शन थू मोटिवेशन प्रोग्राम (कैम्प) के माध्यम से आयोजित की गई । उक्त कार्यशाला का उद्देश्य जिला प्रशासन के समस्त विभागो के साथ आपसी समन्वयन एवं सहयोग से योजना के कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करना था।  विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला में विजय कुमार बारेवार, प्रबंधक मप्र जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वन इकाई नीमच के द्वारा कार्यशाला के विषय एवं योजना पर संक्षिप्त में जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात् बी. एल. जावेरिया  द्वारा कार्यशाला में योजना के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जल की महत्वता पर बात की गई। पी. एच. ई. से आए व्यास जी द्वारा पानी की शुद्धता की जांच के बारे में बताया गया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी सरकारी विभागो से योजना को तीव्रगति प्रदान करने हेतु जानकारी साझा की गई एवं घरेलु कार्यशील नल कनेक्शन की उपयोगिता के साथ-साथ जल के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। वन विभाग के रेंजर द्वारा जल जीवन मिशन के लिए वन की जमीनों की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता का भरोसा दिया गया। पायल कावड़े, प्रबंधक (जनसहभागिता) एसक्युसी एवं मृदुल खरे परियोजना प्रबंधक, (कैम्प) द्वारा सहयोगी संस्था कैम्प के माध्यम से संचालित प्रचार-प्रसार गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। चेतन शर्मा, सहायक इंजी. (एसक्यूसी.) द्वारा रोड़ रेस्टोरेशन की प्रक्रिया एवं टंकियों के निर्माण की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम  में मृदुल खरे, परियोजना प्रबंधक कैम्प, विजय मेश्राम, मंजूबाला शर्मा परियोजना सहायक एवं टीम द्वारा कार्यशाला आयोजन में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया  ।

================

निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखे भाषा और गणना

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 9 फरवरी 2024 सभी प्राथमिक शालाओ (बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) में FLN मेले के द्वितीय चरण का आयोजन किया जाना है। इसमेले का आयोजन कक्षा एक व दो हेतु जिले की सभी 823 प्राथमिक शालाओ में अकादमिकमेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले मे बच्चों के साथ अभिभावक की भी सहभागिताहोगी, बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास,भाषा विकास, गणित का कोना तथा बच्चों का कोना सहित पाँच स्टॉल लगाए जाएंगे।मेले केप्रथम चरण का आयोजन 14 सितंबर 2023 को किया जा चुका है, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान हेतु सम्पूर्ण देश मेनिपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। नीमच में कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जैन केमार्गदर्शन तथा श्री गुरु प्रसाद मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत कीअध्यक्षता में निपुण लक्ष्यों को प्राथमिकता देते हुए लगातार व्यापक प्रयास किएजा रहे है,
इनमें जिला तथा ब्लॉक स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन, प्रत्येक माह एक हजार सेअधिक प्राथमिक कक्षाओ का अवलोकन तथा शाला को मार्गदर्शन शामिल है।जिले में FLNमेले के सुदृढ़ आयोजन हेतु जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजनडाइट (जिला प्रशिक्षण संस्थान) नीमच मे डिप्टी कलेक्टर और जिला परियोजना समन्वयकसुश्री किरण आँजना के मार्गदर्शन में, डाइट प्राचार्य श्री सी पी शर्मा तथा निपुण प्रोफेशनलसुश्री अर्पिता शर्मा की अध्यक्षता में प्रथम संस्था के सदस्यों द्वाराकिया गया। प्रशिक्षण में डाइटके अकादमिक सदस्य, BRC जावद, BRC मनासा सहित जनशिक्षक उपस्थित थे। इसकेपश्चात प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र स्तर पर जन शिक्षकों द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुएकार्ड वितरित किए गए।
मेले हेतु सभी शालाओ में मोहल्लावार अभिभावक समूह निर्माण किए गए, मेले के आयोजनमाताओ के समूह तथा समुदाय से वॉलेन्टीयर के सहयोग किया जाएगा। इसमे समुदाय से सदस्य या विद्यालय के बड़े बच्चों के सहयोग से आयोजन किया जाएगा। इस मेले की विशिष्टबात यह है कि मेले हेतु ऐसी सामग्री का उपयोग किया जाता है, जो बच्चे के परिवेश मेंआसानी से उपलब्ध हो। इसमें बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्टॉल पर गतिविधि में भागलेंगे और मेले के अंत में अभिभावक कीउपस्थिति में बच्चे को कार्ड दिया जाएगा। मेले हेतुजिला शिक्षा केंद्र द्वारा अभिभावकों को आमंत्रित करने आमंत्रण पत्रिका उपलब्ध कराई गई,जिसका उपयोग करते हुए शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को पत्रिका देते हुए आमंत्रित कियागया।

=======

कलेक्‍टर श्री जैन की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन संबंधी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न

नीमच 8 फरवरी 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए गठित मान्‍यताप्राप्‍त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता मेंकलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीवसाहू, सहित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के पदाधिकारी श्री बृजेशमित्‍तल, श्री प्रेमचन्‍द्र कलोसिया एवं श्री कृष्‍णा शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने फोटो निर्वाचक मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन केअंतिम प्रकाशन, के तहत प्राप्त फार्म-6, 7 एवं 8 की जानकारी, उक्‍त अवधि में जोडे गये नवीन मतदाता, सर्विस वोटर, वरिष्‍ठ मतदाता, तथा पृथक-पृथक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्‍या सहित मतदाता सूचीके बारे में विस्‍तारपूर्वक अवगत कराया। बैठक में उपस्थित मान्‍यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियोंको फोटो रहित निर्वाचक नामावली की अंतिम प्रकाशन-2024 की सीडी,डीवीडी कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनैश जैन द्वारा प्रदाय की गई तथा फोटो निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन-2024 कीएक-एक सेट विधानसभा क्षैत्र क्रमांक-228, 229 एवं 230 का सेट भी प्रदाय किया गया। तदपश्‍चातकलेक्‍टर श्री जैन एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने कलेक्‍टोरेट परिसर में निर्वाचन भण्‍डार कक्ष मेंआगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 तैयारियों के लिए सीयू,वीवीपीएट,ईव्‍हीएम, कन्‍ट्रोल यूनिट, बेलेटस्‍टोर,एफएलसी आदि कक्ष का अवलोकन कर,वहां कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा भी की ।

===============

अभिभावको को शाला की ओर आकर्षित करने के लिए एफएलएन मेले का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन

नीमच 8 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में एफएलएन मेला 9 फरवरी 2024 कोनीमच जिले के विकासखण्ड नीमच के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में आयोजन एफएलएन मेलाके आयोजन के पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक डाइट परिसर नीमच में आयोजित की गई।जिला परियोजना समन्वयक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण आजना, सुश्री अर्पिता शर्मा एवं श्रीसी.पी.शर्मा द्वारा एफएलएन के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया, कि बच्चों की शारीरिक, मानसिकभाषा विकास आदि क्षमताओं के विकास व उनके मूल्यांकन हेतु गतिविधियों को किया जाना है जो बच्चों केसर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक होती है।
बीआरसी श्री योगेश कण्डारा ने बताया, कि मेले का आयोजन कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों वमाताओं, अभिभावकों की सहभागिता के साथ विकासखण्ड नीमच की कुल 212 प्राथमिक शालाओं में शालासमय पर मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 6 स्टॉल बच्चों द्वारा गतिविधियों करवाकर मूल्यांकन कररिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। इसमें बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उसी दिन अभिभावकों व बच्चों को सम्मानितभी किया जाएगा। जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी मेले का निरीक्षण किया जाएगा। जिसमेंबच्चों का रजिस्ट्रेश, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास मौखिक भाषा विकास, गणित का कोना एवं बच्चों काकोना की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जावेगा।

=======================

कोई भी फौती नामांतरण शेष ना रहे- सभी पात्र किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि‍ का लाभ मिले-श्री जैन

दूरस्‍थ जाट क्षेत्र के श्रीपुरा में राजस्‍व सेवा शिविर में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए कलेक्‍टर
नीमच 08 फरवरी 2024, किसी भी मृतक खातेदार, किसान का फौती नामांतरण शेष ना रहे। सभी पात्रकिसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिलाये। ग्राम श्रीपुरा में चौकीदार के रिक्‍त पद परमृत चौकीदार के आश्रित को चौकीदार नियुक्‍त करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार कोजिला मुख्‍यालय से लगभग 90 किलो मीटर दूरस्‍थ जाट क्षेत्र के गांव श्रीपुरा में आयोजित राजस्‍व सेवाशिविर में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का समाधान करते हुए तहसीलदार एवं एसडीएम कोदिए।
कलेक्‍टर ने पटवारी को निर्देश दिया कि वे बी-1 में दर्ज नामों का ग्रामीणों के समक्ष वाचन करें औरमृत खातेदारों, किसानों के आश्रितों के आवेदन प्राप्‍त कर, उनके फौती नामांतरण करवाए। साथ हीप्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के लाभ से वंचित रहे सभी पात्र किसानों से आवेदन प्राप्‍त कर, उन्‍हेंपीएम किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिलाये। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा शिविर में आठ, दसग्रामीणों/ किसानों व्‍दारा प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ नहीं मिलने पर श्रीपुरा के पटवारी कीदो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देशएसडीएम जावद को दिए और कहा कि यदि पटवारी अपने क्षेत्र के सभी पात्रकिसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिला दे, तो वेतनवृद्धि पुन: स्‍वीकृत कर दी जाएगी।कलेक्‍टर श्री जैन ने नक्‍क्षा तरमीम अभियान की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि गांव के सभीनक्‍शों में तरमीम पूर्ण की जाए। खसरे से किसानों के आधार लिंक भी करवाएं। खसरे से आधार लिंक केलिए ग्राम पंचायत में शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपस्थित आर.बी.एस.के. की टीम कोकलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि वे आंगनवाडी केंद्र के सभी बच्‍चों की स्‍वास्‍थ जांच कर, उन्‍हेंआवश्‍यकतानुसार नि:शुल्‍क उपचार उपलब्‍ध करवाए। स्‍वामित्‍व योजना की जानकारी देते हुए कलेक्‍टरने ग्रामीणों से कहा कि ड्रोन सर्वे कर आबादी क्षेत्र का सर्वे किया गया है, आबादी घोषित कर ग्रामीणों कोभूअधिकार अभिलेख प्रदान किए जा रहे है। इससे ग्रामीणों को उनके गांव में आबादी क्षैत्र में स्थित मकानका मालिकाना हक मिल जायेगा।
कलेक्‍टर ने सरपंच एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे ग्राम घाटी में आबादी घोषित करने काप्रस्‍ताव तैयार कर कलेक्‍टर कार्यालय में प्रस्‍तुत करें। लालपुरा के ग्रामीणों व्‍दारा लालपुरा जलाशय केडूब क्षेत्र में आ रही कृषि भूमि का मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने कहा कि भूअर्जन का प्रकरण तैयार हो गया है, जल्‍दी ही किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जावेगा।
ग्रामीणों की मांग पर कलेक्‍टर ने प्राथमिक स्‍कूल माता खेडा की छत मरम्‍मत करवाने, और ग्राम घाटी केप्राथमिक स्‍कूल के परिसर में बने हुए सामुदायिक भवन की छत भी आदिम जाति कल्‍याण विभाग सेमरम्‍मत करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्राम राणावतखेडा के किसान बाबुलाल, शंकरलालधाकड की कृषि कार्य करतेसमय खेत पर करंट लगने से मृत्‍यु हो जाने पर पीडित परिवार को मुख्‍यमंत्रीजीवन कल्‍याण योजना के तहत नियमानुसार आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृत के लिएभेजने के निर्देश भी एसडीएम को दिए।इस अवसर पर एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, तहसीलदार श्री शत्रुघन चतुर्वेदी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने किया जाट एवं रतनगढ के शासकीय स्‍वास्‍थ केंद्रों का निरीक्षण

उपचार एवं जांच सुविधाओं का लिया जायजा

नीमच 08 फरवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जाट एवं सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र रतनगढ का आकस्मिक निरीक्षण कर, उप‍लब्‍ध स्‍वास्‍थ्‍यसेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने इस निरीक्षण दौरान ओपीडी में उपचार केलिए प्रतिदिन आनेवाले मरीजों की संख्‍या, उपलब्‍ध स्‍टाफ, औषधी वितरण व्‍यवस्‍था, विभिन्‍नजांचों के लिए लेब व लेब टेक्निशियन की उपलब्‍धता, ड्रेसिंग रूम, इंजेक्‍शन कक्ष, प्रसव पूर्व जांचएवं प्रसव के लिए पृथक से कक्ष प्रतिमाह होने वाले प्रसवों की संख्‍या आदि के बारे में विस्‍तार सेजानकारी ली। कलेक्‍टर ने इन दोनों संस्‍थाओं में पदस्‍थ स्‍टाफ की तुलना में ओपीडी में आने
वाले मरीजों की संख्‍या कम होने पर निर्देश दिए कि ओपीडी की संख्‍या बढाने के विशेष प्रयासकिए जाए। निरीक्षण दौरान प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जाट में पदस्‍थ चिकित्‍सक अनुपस्थितपाये गये इस पर कलेक्‍टर ने संबंधित चिकित्‍सक का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने पोषण पुर्नवास केंद्र रतनगढ का निरीक्षण किया और निरीक्षण दौरानपोषण पुर्नवास केंद्र में एक भी बच्‍चा उपचाररत नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की।
कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि आंगनवाडी केंद्र वा‍ईस रोस्‍टर बनाकर, महिला बाल विकास विभागके पर्यवेक्षक एनआरसी में बच्‍चों को भर्ती करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए किएनआरसी में एक भी सीट खाली ना रहे और सभी सीटे हर समय भरी हुई हो। कलेक्‍टर श्री जैनने रतनगढ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र परिसर में संचालित टी.बी. जांच लेब का निरीक्षण किया औरटी.बी.जांच पंजी का अवलोकन किया। उन्‍होने कहा कि टी.बी.मुक्त अभियान के तहत टी.बी.केमरीजों की अधिक से अधिक जांच कर पॉजीटिव पाये जाने वाले मरीजों को नि:शुल्‍क उपचारउपलब्‍ध करवाया जाए। कलेक्‍टर ने टी.बी.की जांच संख्‍या बढाने के निर्देश भी दिए। इस मौकेपर कलेक्‍टर ने रतनगढ में प्रसव के लिए आई गर्भवती महिला नीतु मेघवाल निवासी मुकेरा वउसके परिजनों से चर्चा कर, नीतु की प्रसव पूर्व जांच की जानकारी ली और जांच कार्ड काअवलोकन किया। उन्‍होने नीतु मेघवाल को तत्‍काल भर्ती कर नि:शुल्‍क उपचार उपलब्‍ध करवानेके निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, एवं चिकित्‍सक व स्‍वास्‍थ्‍यस्‍टाफ उपस्थित था।

===============

– श्री दिगम्बर जैन सीनियर सिटीजन सोशल ग्रुप का गठन
नीमच 8 फरवरी। दिगम्बर जैन सीनियर सिटीजन सोशल ग्रुप का गठन समाज के गणमान्य वरिष्ठजनों की सहमति से किया गया। जिसमें सर्वानुमति से महावीर जैन (सोनी) को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। तत्पष्चात् नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष निर्मल रारा, सचिव महेन्द्र गदिया जैन, सहसचिव प्रकाष विनायका एवं कोषाध्यक्ष बाबूलाल बज का मनोनयन किया गया। संचालक मण्डल में विमलचंद सरावगी (जी.टी.), ज्ञानचंद कासलीवाल, राजेन्द्र जैन (नगरपालिका), सुरेश विनायका (जयपुर), सुरेन्द्र सेठी (पत्रकार), विजय विनायका (जैन ब्रदर्स), सुरेशचंद आजाद, पदमकुमार गोधा, अनिल बज (गोटेवाला) को लिया गया। ग्रुप के सलाहकार पद पर विजय विनायका (जैन ब्रोकर्स), विमलचंद कासलीवाल (मण्डी), नंदू सर्राफ, बाबूलाल विनायका एवं ओ.पी.जैन (स्टेट बैंक) का मनोनयन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}