कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश
नवागत अधीक्षण अभियंता श्री जैन ने कार्यभार ग्रहण किया

मन्दसौर। विद्युत वितरण कंपनी मंदसौर के नवागंतुक अधीक्षण अभियंता श्री आर सी जैन ने आज कार्यभार ग्रहण किया। विद्युत फेडरेशन द्वारा श्री आर सी जैन का आत्मीय स्वागत किया।
स्वागत भाषण में विद्युत फेडरेशन ने अधीक्षण अभियंता को बेहतर उपभोक्ता सेवा कर कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई तथा कर्मचारियों की हल होने लायक समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करने की मांग करी।अधीक्षण अभियंता श्री जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कर्मचारियों को साथ लेकर कंपनी के लक्ष्य पूर्ण करते हुए आपसी चर्चा कर सभी बिंदुओं को प्राथमिकता से हल करवाएंगे। यह जानकारी विद्युत फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र चाष्टा ने दी।