चिकला सरपंच ने किया नवाचार, अपने गांव के नागरिकों के स्वास्थ्य कि चिंता करते हुए कराया पेयजल परिक्षण
चिकला। आज के दौर में अनियमित दिनचर्या और खान पान के कारण हार्ट अटैक बीपी शुगर जेसी बीमारियों का ग्राफ अचानक बढ़ गया। सीतामऊ तहसील के ग्राम पंचायत चिकला में भी ऐसी दुखद घटनाएं घटी । जिसके चलते गांव के आमजन में यह अंदेशा भी हुआ की शायद पेय जल में कोई समस्या हो जिससे यह बिमारिया बढ़ गई हो।
गांव के नागरिकों के स्वास्थ्य स्वास्थ्य कि चिंता कर एवं जनप्रतिनिधि का फर्ज निभाते हुए ग्राम चिकला के जागरूक सरपंच श्री गौरीशंकर पाटीदार ने नवाचार कि कड़ी में पीएचई विभाग कि टीम को बुलाकर गांव के जल स्त्रोत के पानी को चेक करवाया। जिसमें यात्री प्रतिक्षालय की ट्यूबवेल, मामादेव रोङ की ट्यूबवेल, मामादेव तालाब का कुआ, तिनो जगह के जल स्त्रोतों की जांच की गई।
ग्राम पंचायत के सरपंच श्री गौरीशंकर पाटीदार ने संस्कार दर्शन को बताया कि खुशी की बात है की रिपोर्ट बिल्कुल सही आई है, पेज जल का ph7:5 पेज का पानी है पानी मे कोई भी मिस्टेक नही है, और ना ही दूषित है। हमारा पानी बिलकुल सेफ है।अब सभी को ध्यान रखने वाली चीज हे वो हे खान पान की दूषित खानपान तला गला बाहर का खाने से बचे, और व्यायाम, कसरत करे रोजाना इसके लिए गांव के माध्यमिक विद्यालय पर जिम का सामान रखा गया है। जिसका उपयोग कर स्वयं को और अपने परिवार को स्वस्थ्य रखा जा सकता है।
गांव के नागरिकों द्वारा सरपंच श्री पाटीदार कि पहल कि सरहाना करते हुए सरपंच श्री पाटीदार को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।