*नीमच – जीरन*
आज सुबह करीब 10 बजे रोड पर एक शव मिला, उक्त म्रतक ग्राम बरखेड़ा सोंधिया का है, तालखेड़ा पंचायत के ग्राम बरखेड़ा सोंधिया के रास्ते पर सुंदर लाल पिता रामेश्वर गुर्जर उम्र 30 वर्ष की लाश मिलने की घटना सामने आई है। जो की ग्राम बरखेड़ा, तहसील मल्हारगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। मामले की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही जीरन पुलिस मौके पर पहुँची। जिसके बाद मर्ग कायम करते हुए शव परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घटना में सुंदरलाल की मौत का कारण अभी तक स्पष्ठ नही हो पाया है, जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करते हुए जांच में जुट गई है। परिजनों में काफी आक्रोश है व जिला चिकित्सालय में सभी समाजजन मौके पर पहुँचे।