===========================
समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 फरवरी 2024 मंगलवार
शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दिलाये-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में मनासा क्षैत्र की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से हुए रूबरू
नीमच 5 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-
जनसुनवाई करते हुए वीडियो कॉंम्फ्रेसिंग के माध्यम से ई-जनसुनवाई में मनासा जनपद क्षेत्र की
ग्राम पंचायत बरलाई, जन्नौद, हतुनिया एवं दुधलई के ग्रामीणों से संवाद कर,उनकी समस्याएं सुनी
और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में मनासा क्षैत्र की पॉच ग्राम पंचायतों के सरपंच,
सचिवों एवं ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बताया, कि राजस्व सेवा अभियान प्रचलित है, इसके तहत
प्रत्येक ग्राम में शिविर लागये जा रहे है। इनमें फौती नामांतरण, बंटवारा, आबादी घोषित,
नक्क्षा,तरमीन, आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। नगरीय क्षेत्रों में शेष रहे हितग्राहियों के
आयुष्मान कार्ड शिविर लगाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर
ने कहा, कि बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो गई है। छात्र-छात्राए निश्चित एवं निर्भिक होकर, परीक्षा दें।
कलेक्टर श्री जैन ने बरलाई के सरपंच एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होने
उज्जवला योजना की जानकारी देते हुए कहा, कि शेष रहे लोगों को सूचीबद्ध कर, संबंधित गैस
एजेन्सी को जमा कर योजना का लाभ दिलवाये। उन्होने लाडली बहना, पीएम किसान सम्मान
योजना,फसल गिरदावरी की जानकारी भी प्राप्त की। सरंपच द्वारा किचन शेड एवं स्कूल
क्षतिग्रस्त होने की समस्या पर कलेक्टर ने प्रस्ताव बनाकर ग्राम पंचायत को प्रस्तुत करने के
निर्देश दिए। ग्राम पालडा के ग्रामीणों द्वारा नलजल योजना के कार्य से सीसी रोड क्षतिग्रस्त पर
उसे दुरस्त करवाने, कु.रक्षा गुर्जर ने दुर्घटना में भाई की मृत्यु हो जाने पर सबंल योजना का
लाभ दिलाने, श्रीमती भावना सूर्यवंशी ने समग्र आई में नाम दर्ज करने, सोनू शर्मा ने नामांतरण
करवाने, पालडा के सरपंच द्वारा सामुदायिक भवन बनवाने एवं पेयजल की समस्या हल करवाने
संबंधी समस्याएं बताई। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं
का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ई जनसुनवाई में जन्नौद के ग्रामीणों ने उनके गॉव को रामपुरा सोसायटी से पृथक करने और
गॉव में खाद का गौदाम निर्माण करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने जिला केन्द्रीय सहकारी
बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक को रामपुरा सोसायटी में अधिक गॉव शामिल होने से किसानों को असुविधा
होने पर सोसायटी का परिसीमन कर, जन्नौद व आसपास के गॉवों को मिलाकर पृथक से
सोसायटी गठित कर प्रांरम्भ करवाने के निर्देश दिए। जन्नौद के ग्रामीणो ने गॉव सुदूर सडक
निर्माण करवाने की भी मांग की।
==================
कलेक्टर श्री जैन ने किया बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
सुचारू एवं सुव्यवस्थित परीक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
नीमच 5 फरवरी 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं की
परीक्षा 5 फरवरी 2024 से प्रारम्भ हुई बोर्ड की परीक्षा के नीमच शहर में स्थित विभिन्न परीक्षा
केन्द्रों का निरीक्षण कर, सुचारू व सुव्यवस्थित परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और
आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने सोमवार को सीएम राईज स्कूल, शा.कन्या उ.मा.वि.नीमच केन्ट,
नूतन स्कल नीमच, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच,उत्कृष्ट विद्यालय नीमच एवं श्री मूलचंद
चौधरी शासकीय हाईस्कूल बघाना तथा शा.क.उ.मा.वि. नीमच सिटी का निरीक्षण कर, कक्षा 10वी
की बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। कलेक्टर ने सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों और अधिकारियों को
निर्देश दिए, कि बोर्ड परीक्षा के पेपर की गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें और
सुव्यवस्थित सुचारू परीक्षा का संचालन हो। परीक्षा केन्द्र परिसर में कोई भी छात्र, अभिभावक या
अन्य कोई व्यक्त्िा मोबाईल के साथ प्रवेश ना करें, यह सुनिश्चित किया जाए। परीक्षार्थियों के
लिए परीक्षा कक्ष में पेयजल व प्रकाश की अच्छी व्यवस्था हो। साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने के
लिए परीक्षा कक्ष में फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था हो। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल,श्री संजय मालवीय भी उपस्थित
थे।
उल्लेखनीय है,कि नीमच जिले में 40 परीक्षा केन्द्रों पर कक्षा 10वीं एंव 12वीं परीक्षाएं हो
रही है। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 573 पर्यवेक्षकों की डयूटी लगाई गई है। कक्षा 10वीं की परीक्षा
में कुल 9194 परीक्षार्थी शामिल हो रहे, वहीं 12वीं की परीक्षा में कुल 5532 परीक्षार्थी शामिल
होगें। परीक्षा प्रात: 9 से 12 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को प्रात: 8.30 बजे तक परीक्षा
कक्ष में उपस्थित होना होगा।
=================
जिले में प्रथम दिन शांति पूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा
दसवीं के हिन्दी के प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल हुए 8871 परीक्षार्थी
नीमच 5 फरवरी 2024,माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा (हाईस्कूल, हायर
सेकेण्डरी) 5 फरवरी 2024 से आयोजित होकर कर नीमच जिले के सभी 40 परीक्षा केन्द्रो पर
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 का प्रथम प्रश्न पत्र हिन्दी का प्रारम्भ हुआ। जिसमें जिले के समस्त
हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10वीं के जिले के कुल 9171 परीक्षार्थियों में से 8871
परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 300 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
समस्त परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 7.00 बजे से ही सम्पूर्ण प्रशासन अर्लट था। जिले में कलेक्टर
श्री दिनेश जैन के निर्देशन में बनाये गये निरीक्षण दल के दल प्रमुखों द्वारा समस्त 40 परीक्षा
केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। स्वयं कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद
द्वारा संवेदनशील व अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। तीनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
नीमच डॉ.ममता खेडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया तथा अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व जावद श्री राजकुमार हलदर ने भी अपने अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों का
निरीक्षण किया । समस्त तहसीलदारों ने अपने तहसील अन्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों का
निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, सहायक संचालक श्री एस.एम.मांगरिया, सहायक
संचालक श्री मनोज जैन व एडीपीसी श्री प्रलय उपाध्याय ने भी दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
किया।
इसके अतिरिक्त तीनों विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त
थाना प्रभारियों द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा
शांतीपूर्ण तरीके से संचालित हुई तथा कोई नकल प्रकरण नहीं बना।
===============
कलेक्टर व्दारा दो शस्त्र लायसेंस निलम्बित
नीमच 5 फरवरी 2024, जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा आयुद्ध अधिनियम 1959 की
धारा 17(3) ख के तहत बंगला नम्बर 43 सीआरपीएफ रोड नीमच निवासी शस्त्र लायसेंसी राकेश
पिता कश्मीरी लाल अरोरा एवं शस्त्र लायसेंसी जगदीश पिता कश्मीरी लाल अरोरा के शस्त्र
लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिए गये है। उक्त लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस
एवं दर्ज शस्त्र तत्काल पुलिस थाना नीमच केंट में जमा करवाने के निर्देश भी दिए गए है।
====================
सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें- श्री जैन
जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की
नीमच 5 फरवरी 2024, सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति
सुनिश्चित की जाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री दिनेश जैन ने
सोमवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में दिये।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिये, कि जिला
अधिकारी प्रत्येक बैठक का कार्यवाही विवरण तैयार कर उसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। महिला
एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय से कार्य करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य
कार्यक्रम के साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादित करें। कलेक्टर ने परिवार
कल्याण अंतर्गत नसबंदी शिविर की सघनता को बढाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये ।
बैठक में टीकाकारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम,
कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम, एन.सी.डी. कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य
कार्यक्रम की समीक्षा में निर्देश दिये, कि इस कार्यक्रम के तहत आयुष चिक्तिसकों द्वारा किये जाने
वाले गावं भ्रमण के पूर्व इसका गांव में व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे तथा इस कार्यक्रम में
जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित करे। जिससे आमजनों को इसका लाभ मिल सके। कलेक्टर ने
निर्देश दिए, कि ह्दय रोग के चिहिन्त बच्चों को अतिशीघ्र उपचार प्रदान करें। कलेक्टर ने
आयुष्मान कार्ड अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिस शहरी क्षैत्र में आयुष्मान कार्ड
बनाए जाने शेष है वहां आमामी सप्ताह मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग
समन्वय कर शिविर आयोजित करे तथा शत प्रतिशत पात्र हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड बनाए।
बैठक के अंत में ग्राम चेनपुरिया ब्लाक मनासा में मीजल्स के आउटब्रेक की समीक्षा की गई तथा
निर्देश दिये गये कि समस्त शासकीय विभाग समन्वय कर गांव में शतप्रतिशत बच्चों का
टीकाकरण करे। मिजल्स रूबेला अभियान की समीक्षा कर सभी बच्चों को टीकाकरण करने के
निर्देश दिये गये।
बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेल, सिविल सर्जन डा.महेन्द्र
पाटील, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खजात जिला कार्यक्रम
प्रबंधक अर्चना राठौड, कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा , डब्ल्यु.एच.ओ. के एस.एम.ओ. डा.रितेश
बजाज, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
==============
पांच धार्मिक एवं सामाजिक स्थानों पर 5 डोम स्थापित किए जाएंगे
नीमच। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा नीमच विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 15 करोड की राशि की जा रही है, जिससे नीमच शहर के पांच धार्मिक एवं सामाजिक स्थानों पर 5 डोम स्थापित किए जाएंगे। इस हेतु विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नीमच शहर के पांच स्थानों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीमच सिटी, बैरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन इंदिरा नगर, श्री राधा कृष्ण मंदिर ग्वालटोली, नाका नंबर 4 बघाना एवं स्कीम नं. 9 पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और नपा सीएमओ को नगरहित में डोम निर्माण हेतु इस्टीमेट एवं प्राक्कलन बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, योगेश जैन, महामंत्री दारा सिंह यादव, सतीश हांस, मिश्रीलाल रियार एवं नगर पालिका के इंजीनियर उपस्थित थे।
===================