मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 फरवरी 2024 मंगलवार

===========================

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम  06 फरवरी 2024 मंगलवार

 

प्राची गायकवाड़ ने नायब तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया

रतलाम 05 फरवरी 2024/  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में चयनित प्राची गायकवाड़ ने रतलाम कलेक्टर कार्यालय में नायब तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया।

 

 

=====================

आर्ची हरित ने डिप्टी कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

रतलाम 05 फरवरी 2024/  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित आर्ची हरित की पदस्थापना रतलाम जिले में की गई है। उन्होंने रतलाम कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय कि आर्ची हरित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रतलाम नगर के स्कूल से प्राप्त की है।

 

 

=====================

कन्या शिक्षा परिसर रतलाम ने बनाया अपना विद्यालय गीत

शासकीय संस्था ने की प्रदेश में अनूठी पहल

रतलाम 05 फरवरी 2024/ शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम ने पूरे प्रदेश में अनोखी पहल करते हुए अपना स्वयं का विद्यालय गीत तैयार किया है । इस गीत को प्रतिदिन छात्राएं गाएंगी। इस गीत को समारोहपूर्वक रिलीज किया गया। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह की प्रेरणा एवं संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता के निर्देशन में तैयार इस गीत को साहित्यकार श्री आशीष दशोत्तर ने लिखा है। यह गीत विद्यालय की गतिविधियों का वर्णन करने के साथ यहां की उपलब्धियां को भी प्रदर्शित करता है ।

संस्था में आज आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में इस गीत को नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच श्री अंबाराम मईडा ने रिलीज किया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि बालिका शिक्षित बनें, संपन्न बनें और सशक्त बनें, इसके लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए। छात्राओं ने शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित भी किया है कि वे किसी से काम नहीं हैं। जीत का यह सिलसिला जीवन में निरंतर चलते रहना चाहिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। एक शिक्षित महिला कई परिवारों को शिक्षा से जोड़ती है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। विशेष अतिथि श्री जयवंत कोठारी ने बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि जीवन में सदैव सफलता मिलती रहे, यह विश्वास मन में रखकर कार्य करें। ग्राम पंचायत सरपंच श्री अंबाराम मईडा ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।

संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने संस्था की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शासन की महत्वपूर्ण और विशिष्ट संस्थाओं में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का महत्व है। यहां पर कई नवाचार किया जा रहे हैं । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है। विगत वर्षों का परिणाम भी संस्था की उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है। इस अवसर पर संस्था में वर्ष भर आयोजित साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में विजेता छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही गत शिक्षा सत्र में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

बाटनिकल गार्डन का शुभारंभ

संस्था में विद्यार्थियों को प्राकृतिक वातावरण प्रदान करने के साथ शिक्षा में वनस्पति जगत से संबंधित जानकारी के प्रायोगिक अनुभव को शामिल करने के लिए बाटनिकल गार्डन की स्थापना की गई है । इसकी शुरूआत अतिथियों ने पौधरोपण के साथ की । समाजसेवी श्री महेंद्र कांठेड़ द्वारा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कांठेड़ की स्मृति में इस गार्डन को स्थापित करने में संस्था को सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा श्री कांठेड़ का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया ।

कला कक्ष एड्यू-आर्टका शुभारंभ

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की छात्राओं द्वारा आर्ट एक्टिविटी के ज़रिए बहुत सुंदर मॉडल तैयार किए गए हैं । इन मॉडल को प्रदर्शित करने के लिए संस्था में एक कक्ष एड्यू आर्टशीर्षक से स्थापित किया गया है। इस कक्ष का अतिथियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रारंभ में अतिथियों ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था प्राचार्य एवं विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह विद्यालय परिवार के श्री पंकज मुकाती, श्री रमेशचंद्र पंड्या, श्री चंदन सिंह कच्छावा, मनीषा खराड़ी, श्री उषा राठौर, सुनीता खराड़ी, रश्मि शर्मा, श्री वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रेमलता उईके, गीता चौधरी, श्री मनोज शर्मा, सविता डोडियार, बबीता हारी, सरिता मईड़ा, श्री दीपेश चरपोटा, सोनू गुर्जर, निशा शर्मा, नेहा जायसवाल, शोभा कुमावत, श्वेता पंवार, बृजलाता शर्मा ने प्रदान किए। इस अवसर पर विद्यार्थी, पालक एवं संस्था परिवार के सदस्य मौजूद थे।

=================

प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली रामा की तकदीर

रतलाम 05 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने रामा पिता लालू की तकदीर बदल दी है। ग्राम पंचायत बल्लीखेडा के ग्राम कूपडा में रहने वाले रामा के परिवार में 6 सदस्य हैं। गाँव में ही रामा का एक टूटा-फूटा कच्चा मकान था, जिसकी छत से बरसात में हर समय पानी टपकता था। जहरीले जीव-जन्तुओं का डर भी बना रहता था। रामा की इन सभी समस्याओं का निदान हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से। अब वह अपने स्वयं के पक्के मकान में परिवार सहित रहते हैं।

रामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाली राशि से अपना पक्का मकान बनवाया। आवास निर्माण के साथ ही उन्हें मनरेगा में मजदूरी के रुपये भी प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं का लाभ मिल जाने से रामा के जीवन में खुशहाली आ गई है। अब वे अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करता है।

================

सुशासन और जनकल्याण है प्रदेश शासन की प्राथमिकताएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

रतलाम 05 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुशासन की आदर्श अवधारणा को पूर्ण रूप से मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय भारत सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त करती रहेगी और सुशासन के पथ पर चलते हुए प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये विचार आज नई दिल्ली के आईटीसी मौर्य में आयोजित एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रशासनिक गुणवत्ता सुधारने की दृष्टि से हाल ही में प्रदेश के मंत्रिमंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे शासन की कार्यप्रणाली में जवाबदेहिता और पारदर्शिता बढ़ेगी। सुशासन व्यवस्था में कानून का सही तरह से पालन करवाना भी सरकार की जिम्मेदारी है। इसी अनुक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिपालन में प्रदेश में लाउडस्पीकर के उपयोग को नियंत्रित किया गया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा कानून के अनुसार खुले में खाद्य पदार्थ विक्रय की मनाहीं है। इसी कानून के पालन में प्रदेश में खुले में मांस, मछली इत्यादि का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन के संबंध में मिलने वाले सभी निर्देशों का राज्य सरकार अक्षरशः पालन करेगी। राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बताई गई चार जातियों- गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के विकास और कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि प्रदेश देश के मध्य में स्थित है और बाढ़, तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से मुक्त है। इस कारण प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश नई शिक्षा व्यवस्था को लागू करने, सकल पंजीयन दर बढ़ाने और खनिज क्षेत्र में देश में अव्वल रहा है। राज्य सरकार रोजगार, शिक्षा, खनिज, वनांचल जैसे क्षेत्रों में जनता की बेहतरी के लिए आगामी वर्षों में भी प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}