मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 फरवरी 2024 बुधवार

//////////////////////////////

अयोध्या दर्शन हेतु जा रहे अनिता दीदी व  श्रीमती  किरण मावर का गणपति वार्ड में किया स्वागत

मन्दसौर। भारत में रामराज्य की स्थापना के प्रतिरूप में अयोध्या में बने भव्य श्रीराम-मंदिर के दर्शन के लिए ‘‘मां-बगलामुखी की उपासक गुरु माँ अनिता दीदी,  श्रीमती किरण मावर और सहयोगी रवाना हुए। जिनका जनकुपुरा के गणपति वार्ड नं. 20 में भाजपा के हिंदूवादी नेता अनूप आर माहेश्वरी के नेतृत्व में गणपती वार्ड नं. 20 की पार्षद दिव्या अनूपमाहेश्वरी द्वारा भगवा-दुपट्टा और माला पहना कर उन्हंे मंगल यात्रा हेतु शुभकामनाए प्रेषित की।
इस मौके पर भाजपा के युवा हिंदूवादी नेता विनय दुबेला, भाजपा उत्तर मंडल महामंत्री मयंक मावर, क्षेत्रवासी बालाराम बाके, राजू ओझा, प्रहलाद मारसाब, नकुल माहेश्वरी, रवि जाट आदि उपस्थित थे।

=====================

जनसुनवाईं में आज 45 आवेदन आयें

मंदसौर 6 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों
की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम
आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 45 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री यादव
ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने
अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ
प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग
प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास
योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी
विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन
प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।

======================

दीनदयाल अन्‍त्‍योदय राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुडकर महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्‍त
मंदसौर 6 फरवरी 24/ केंद्र सरकार की योजना दीनदयाल अन्‍त्‍योदय राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका
मिशन से जुडकर महिला स्‍व सहायता समूह के सदस्‍यों द्वारा शासकीय शालाओं के छात्र/ छात्रोओं के
गणवेश निर्माण का कार्य किया। गणवेश निर्माण का कार्य मिलने से न केवल इनको रोजगार प्राप्त हुआ है बल्कि
घर बैठे आमदनी के नए स्रोत के साथ साथ इनके सिलाई के हुनर को नई पहचान भी मिली है। समूह की
महिलाओं द्वारा पाच सौ से ज्‍यादा गणवेश निर्माण कर तय समय में काम पूरा किया। समूह की महिलाओं का
योजना से जुड़ने और रोजगार के नई राह मिलने से महिलाए आर्थिक रूप से शसक्त हुई और इनके जीवन में
खुशहाली आई है। शहरीआजीविका मिशन द्वारा समूह की महिलओं को सफल व्यवसायी बनाने के लिए
योजना में कम ब्याज दर पर बैंक के माध्यम से ऋण भी दिया गया । स्‍व सहाया समूह की महिलाओं को
रोजगार मिलने से बहुत खुश है। इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव को
धन्‍यवाद दिया।

-====================
विकसित भारत संकल्‍प यात्रा-2 संजय गांधी उद्यान व महाराणा प्रताप बस स्‍टेण्‍ड पर करेंगी भ्रमण
मंदसौर 6 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विकसित भारत
संकल्‍प यात्रा-2, 7 फरवरी 2024 को संजय गांधी उद्यान एवं महाराणा प्रतात बस स्‍टेण्‍ड पर भ्रमण करेंगी।

===============

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं व 11वीं की प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को
मंदसौर 6 फरवरी 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य श्री एच.एस. रेगर द्वारा बताया
गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को जिले के 3
परीक्षा केंद्रों पर प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय
विद्यालय लदूना, श्रीराम उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि. सीतामऊ एवं शासकीय कन्‍या सरस कॅुवर उ.मा.वि. सीतामऊ में
परीक्षा आयोजित होगी।

====================

हिट एण्‍ड रन मोटरयान दुर्घटनाओं के दावों के संबंध में जिला स्‍तरीय समिति गठित
मंदसौर 6 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा भारत सरकार की अधिसूचना के
अनुसार हिट एण्‍ड रन मोटरयान दुर्घटनाओं के दावों के संबंध में जिला स्‍तरीय समिति गठित की गई। समिति
में कलेक्‍टर अध्‍यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्‍य, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) एवं तहसीलदार सदस्‍य,
मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी सदस्‍य, अतिरिक्‍त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सदस्‍य, श्री प्रदीप
गनेडीवाल, गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्‍ट सदस्‍य एवं वरिष्‍ठ शाखा प्रबंधक दि न्‍यू इंडिया एश्‍योरेस कंपनी
लिमिटेड सदस्‍य सचिव है।

उक्‍त गठित समिति जिला स्‍तर पर निम्‍न कृत्‍यों का निर्वहन करेंगी

भारत सरकार द्वारा गठित समिति को त्रैमासिक रिपोर्ट इलेक्‍ट्रॉनिक रूप से प्रस्‍तुत कर कुल दावा
आवदेन प्रतिकर हेतु लंबित प्रकरण, लंबित होने के कारणों की जानकारी प्रदाय करना। स्‍कीम का व्‍यापक
प्रचार किया जाना। स्‍कीम के तहत दावेदारों के अधिकार एवं प्रतिकर के उपबंधो हेतु जागरूकता लाना।
जिला स्‍तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक आवश्‍यक रूप से आयोजित की जावेगी। दावा जांच अधिकारी
आवेदन प्राप्ति पर दुर्घटना की रिपोर्ट एफआईआर पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट प्राप्‍त कर टक्‍कर मारकर भागना (हिट
एण्‍ड रन) मोटरयान दुर्घटना के दावों की जाचं करेगा। सिफारिशों के सा‍थ प्रारूप-(2) में एक माह की अवधि
के भीतर दावा निपटान आयुक्‍त को प्रस्‍तुत करेगी। अधिसूचना अनुसार प्रारूप-(1) व (2) के अधीन दावा
निपटान आयुक्‍त, दावा जॉच अधिकारी की रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर 15 दिवस के भीतर दावा मंजूर कर
प्रारूप-(3) अनुसार प्रदाय करेगें तथा मोटरयान दुर्घटना निधि, नियम 2022 के अधीन गठित न्‍यास व
साधारण बीमा परिषद को सुनिश्चित करेगें।

==============

सीएम राइज स्कूल की परिवहन व्यवस्था

मन्दसौर 6 फरवरी 24/ स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूल की परिवहन व्यवस्था को लेकर
एजेंसी नियुक्त करने के लिये निविदा जारी की है। निविदा की विस्तृत जानकारी एमपी टेन्डर्स की
साइट https://mptenders.gov.in पर देखी जा सकती है। निविदा 22 फरवरी, 2024 को शाम
5:30 बजे तक ऑनलाइन जमा कराई जा सकती है।

==============

आर्ट ऑफ लिविंग का ‘‘प्रिज़न स्मार्ट’’ शिविर जिला जेल में सम्पन्न

मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा जिला जेल मन्दसौर में बन्दीयों हेतु विशेष तौर पर प.पू. श्री श्री रविशंकर गुरुदेव द्वारा तैयार किया हुआ ‘‘प्रिज़न स्मार्ट‘‘ शिविर का 8 दिवस उपरांत आज समापन हुआ।
प. पू. गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की संस्था के मंदसौर के शिक्षक द्वय श्री कमलेश कोठारी तथा श्री मुकेश कुमार शर्मा द्वारा जिला जेल मंदसौर के अधिकारीयों की अनुमति से आठ दिवसीय शिविर में बंदीयों को योग, ध्यान, प्राणायाम तथा विशेष सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया। यह शिविर दिनांक 21 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित हुआ।
जिला जेल में सहभागी बने बंदीणण तथा जेल स्टॉफ के अधिकारीगण जेलर, डिप्टी जेलर तथा सहायकों के विशेष तौर पर रूचि प्रदर्शित कर आगे भी बंदीयों को सद्मार्ग व दिव्य ज्ञान हेतु समय-समय पर उपस्थित होकर बदीयों को समाज हेतु नैतिक रूप से सक्षम बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

===============

नपा कर्मचारियों के वेतन का शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन  सीटू ने दिया ज्ञापन

मन्दसौर। मध्यप्रदेश दैनिक वेतन  भोगी कार्यभारित गैंगमैन एकता यूनियन (सीटू) जिला मन्दसौर के महासचिव बालूसिंह ने बताया कि नगरपालिका मंदसौर के कर्मचारियों को माह दिसम्बर 2023 तथा जनवरी 2024 का वेतन रोककर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में आज नगरपालिका मंदसौर, सहायक श्रमायुक्त मंदसौर एवं मध्यप्रदेश शासन भोपाल को ज्ञापन देकर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की गई।
इस अवसर पर सीटू जिला महासचिव गोपालकृष्ण मोड़ ने कहा कि प्रदेश राज्य सरकार तथा केन्द्र की मोदी सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन के समय किये गये वायदों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में 16 फरवरी देशभर के किसानों तथा मजदूरों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों को रोका गया वेतन शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो 16 फरवरी को आंदोलन किया जावेगा।

===========================

श्री झूलेलाल सिन्धु महल सिन्धी समाज के  सम्मान का प्रतीक है- राजू मनवानी


मन्दसौर। विश्व सिन्धु सेवा संगम (वी.एस.एस.) के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमेन लायन डॉक्टर राजू वी मनवानी एवं सलाहकार ओमप्रकाश गुरबानी के मंदसौर पधारने पर पारिवारिक एवं आत्मीयता के वातावरण में श्री झूलेलाल सिन्धु महल में आपका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजू मनवानी ने सिन्धु महल के  निर्माण पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश में यह धरोहर सिन्धु महल सिन्धी समाज की शान, मान एवं सम्मान का प्रतीक है। सिन्धु महल के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार भावनानी साधुवाद के पात्र है  उनकी दरिया दिल्ली एवं सहयोग के लिये उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वो कम है। आपने वीएसएस के अगले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सूरत के समीप सिलवास में होने की जानकारी दी। एवं विगत दिनो बेंगलोर में सम्पन्न अन्तर राष्ट्रीय सम्मेलन देश में अलग से सिंध प्रांत की मांग का प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मांग की है की देश के विभाजन से सिन्ध पाकिस्तान में चला गया इसलिए अब आपके प्रधानमंत्री कार्य काल में यह संभव है कि या तो सिन्ध वापस आवे अन्यथा देश  में सिन्ध प्रांत हो।
आपने कहा कि  काका दृष्टानंद एवं सिन्धु महल निर्माण समिति की दूरदृष्टि एवं सेवा अविस्मरणीय है।
सिन्धु महल परिवार के संयोजक दृष्टानंद नैनवानी, उपाध्यक्ष वासुदेव खेमानी, नन्दू आडवानी एवं सदस्य दयाराम जैसवानी, मनोहर नैनवानी, ताराचंद जैसवानी, रमेश लवाणी, वासुदेव सेवानी, ब्रजलाल नैनवानी ने राजू मनवानी एवं ओमप्रकाश गुरबानी का पुष्पहारों से स्वागत कर प्यार एवं प्रेम का प्रतीक बुके दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव पुरूषोत्तम शिवानी ने किया एवं आभार प्रदर्शन संयोजक दृष्टानन्द नैनवानी ने प्रकट किया।
प्रारंभ में श्री राजू मनवानी ने झूलेलाल धाम मंदिर में भगवान श्री झूलेलाल की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर पुष्पों का श्रृंगार कर विश्व में मानव जाति के साथ-साथ सिंधी समाज में एकता सुख, समृद्ध अमन चैन का ‘‘पल्लव‘‘ (अरदास) पाकर अर्चना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}