कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश
पेंशनर संगठनों ने मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
मन्दसौर। पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर भारत पेंशनर समाज एवं प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. जिला शाखा मंदसौर द्वारा प्रांतीय शाखा के आव्हान पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर मंदसौर के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार को अशोक कुमार शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सतीश नागर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर दिया गया। ज्ञापन में पेंशनरों की प्रमुख मांगोें में धारा 49(6) समाप्त करने, 1 जुलाई 2023 से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई राहत देने, आयुष्मान योजना का लाभ देने, चिकित्सा भत्ता 3000 रू. प्रतिमाह देने, 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक वार्षिक वृद्धि देने, चतुर्थ वेतनमान का लाभ 1 जुलाई 2023 के स्थान पर 1 जुलाई 2019 से देने, हिमाचल सरकार के आदेश के अनुसार 65 वर्ष से 5 प्रतिशत पेंशन वृद्धि, प्रतिवर्ष बड़ाने, 27 माह एवं 32 माह का एरियर देने जैसी मांगे सम्मिलित है।
ज्ञापन देने में उपाध्यक्ष गोविन्दसिंह पंवार, राजेन्द्रसिंह चौहान, कन्हैयालाल भावसार, रिषभ कोठारी, ओ.पी. मिश्रा, रणजीतसिंह भाटी, ब्रजेन्द्रसिंह चौहान, रमेश शर्मा, रहीम बेग, अब्दुल वाहिद कुरेशी, अभय जैन, अजय उपाध्याय, ब्रजेश टांकवाल, सज्जनसिंह चौहान, राधेश्याम शर्मा, दिलीप काले, जगदीश राठौर, गोपाल चावड़ा, अमृतलाल पांडे, श्याम सोनी, अशोक नागदा, बी.एस. सिसौदिया, के.एस. सिसौदिया, मानसिंह शक्तावत, सी.एल. बसेर, तनसुख मेहता, रतनसिंह राठौर, के.एस. सिसौदिया आदि अनेकों पेंशनरों ने भाग लिया। ज्ञापन का वाचन उपाध्यक्ष गोविन्दसिंह पंवार ने किया एवं आभार सतीश नागर ने माना। उक्त जानकारी अशोक कुमार शर्मा द्वारा दी गई।