मंदसौर जिलासीतामऊ

पांच दिवसीय पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर निकला भव्य वरघोडा़

////////////

सीतामऊ। नगर के नवनिर्मित पार्श्वनाथ मंदिर में 11 फरवरी को पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिष्ठा होगी कार्यक्रम श्री आगम प्रसंग रत्न सागर जी महाराज साहब के मिश्रा में संपन्न होगा उक्त कार्यक्रम पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव 8 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम के प्रथम दिवस आचार्य श्री का मंगल प्रवेश डॉ अरविंद कुमार बाबूलाल जी के निवास स्थान से सकल श्री संघ ने अग्ानी की इस अवसर पूरे नगर भव्य रूप दुल्हन की तरह सजाया गया एवम् पूरे नगर में लाइटिंग झंडे बैनर से सजाया गया

इस अवसर पर भव्य वरघोड़ा निकाला गया जिसमे बैंड बाजे हाथी घोड़े एवम् रथ के साथ निकला उक्त वरघोड़ा नवनिर्मित पार्श्वनाथ मंदिर पर पहुंचा

वरघोड़े में बालिका मंडल आनंद बहु मंडल आदिनाथ मंडल नवरत्न परिवार के मंडल द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई

जुलूस सदर बाजार होते हुए वापिस कार्यकम स्थल जिनिंग फैक्ट्री पर पहुंचा जहा पर शालीभद्र भोजनशाला एवम् वाराणसी नगरी का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान हुए

इस अवसर पर सुसज्जित वाराणसी नगरी में आचार्य श्री ने कहा कि प्रतिष्ठा को लेकर यहां के श्री संघ में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है मंदिर साक्षात होते हैं परमात्मा की प्रतिष्ठा एवम् ध्वजारोहण का अद्भुत कार्यकम होगा आपने श्री संघ से आग्रह किया की सभी कार्यकम में उत्साह से भाग ले यह अवसर जीवन में बार बार नही आता है एवम् कार्यकम के साक्षी बने तथा प्रभु भक्ति का लाभ ले इस अवसर पर आयोजित प्रतिष्ठा संबंधित बोलिया लगाई गई ।

कार्यकम के मुख्य विधिकारक शासनरतन श्री मनोजकुमारजी हरण शिरोही (राज,) होगे इस अवसर पर दीक्षाथ्री बहन हिना का बहुमान किया गया आज के कार्यकम के लाभार्थी एवम् स्वामिवत्सलय का लाभ अशोककुमार भंवरलालजी पोरवाल परिवार तथा लाभार्थी परिवार को हाथी पर बिठा कर श्री संघ द्वारा कार्यकम स्थल पर बैंड बाजे के साथ ले जाया गया उक्त आयोजन अन्य समाज के कई लोग मौजूद थे एवम् पुलिस प्रशासन की माकूल व्यस्था रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}