Uncategorized
नीमच जिला प्रेस क्लब ने सौपा ज्ञापन

नीमच जिला हमेशा से ही शांति ओर सोहार्द के लिए जाना जाता है, परन्तु विगत कुछ समय से नीमच में आपराधिक गतिविधियों में काफी बढोत्तरी हो गई है। इसी क्रम में एक बढ़ी घटना दिनांक 04 फरवरी 2024 को नीमच शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग सी.आर.पी.एफ. रोड पर घटित हुई। जिसमें नीमच के प्रसिद्ध समाजसेवी व हिन्दु हृदय सम्राट अशोक अरोरा गंगानगर के उपर शाम को 4.50 बजे लगभग अचानक से विधर्मियों के द्वारा गोलियाँ चलाई गई जिससे श्री अशोक अरोरा और उनके डायवर

महोदय, नीमच के बुद्धिजीवि, व्यापारी वर्ग, समाजसेवक और आम जनता राहत की सांस ले सकें इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि तत्काल संबंधित को इस संबंध में यथोचित आदेश प्रदान करें
इस अवसर पर जिले सहित आसपास के आंचल के पत्रकार साथी गण उपस्थित थे