नीमच जिला प्रेस क्लब ने सौपा ज्ञापन
नीमच *डॉ. बबलु चौधरी
नीमच जिला हमेशा से ही शांति ओर सोहार्द के लिए जाना जाता है, परन्तु विगत कुछ समय से नीमच में आपराधिक गतिविधियों में काफी बढोत्तरी हो गई है। इसी क्रम में एक बढ़ी घटना दिनांक 04 फरवरी 2024 को नीमच शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग सी.आर.पी.एफ. रोड पर घटित हुई। जिसमें नीमच के प्रसिद्ध समाजसेवी व हिन्दु हृदय सम्राट अशोक अरोरा गंगानगर के उपर शाम को 4.50 बजे लगभग अचानक से विधर्मियों के द्वारा गोलियाँ चलाई गई जिससे श्री अशोक अरोरा और उनके डायवर घायल हुवे, इस गोलीकांड से नीमच शहर की शांत फिजा बिगड़ गई है और अपराधियों के हौंसले जिस हिसाब से बुलंद हुवे है वह नीमच के लिए काफी घातक है। आम आदमी के मन में भय व्याप्त हो गया है, नीमच में कानून व्यवस्था सुव्यवस्थित हो और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नही होवें इसलिए प्रेस क्लब जिला नीमच की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जावें और नीमच शहर व नीमच जिले में कानून व्यवस्था में कसावट लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करें।
महोदय, नीमच के बुद्धिजीवि, व्यापारी वर्ग, समाजसेवक और आम जनता राहत की सांस ले सकें इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि तत्काल संबंधित को इस संबंध में यथोचित आदेश प्रदान करें
इस अवसर पर जिले सहित आसपास के आंचल के पत्रकार साथी गण उपस्थित थे