मदन प्रजापति भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री बने

*भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सीतामऊ ग्रामीण मण्डल महामंत्री बने श्री मदन प्रजापत तीतरोद*
सीतामऊ:- भारतीय जनता पार्टी मन्दसौर जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील पटेल व भाजयुमो सीतामऊ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नवीन पण्ड्या द्वारा भाजयुमो सीतामऊ ग्रामीण मण्डल महामंत्री के महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी मदन प्रजापत तितरोद को संघठन द्वारा सोफी गई जिससे भाजयुमो कार्यकर्ताओ में प्रसन्नता की लहर छाई हुई है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्र राजनीति के साथ राजनीति क्षेत्र में प्रवेश करने पर सभी शुभचिंतकों द्वारा भाजयुमो महामंत्री मदन प्रजापत का स्वागत कर बधाइयां दि है भाजयुमो सीतामऊ ग्रामीण मण्डल मण्डल महामंत्री बनने पर मदन प्रजापत तितरोद ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद श्री सुधीर गुप्ता मध्यप्रदेश शास lन के कैबिनट मंत्री हरदीपसिंह डंग पूर्व विधायक राधेश्याम पाटिदार भाजपा सीतामउ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार आदि का धन्यवाद करते हुए कहा है कि संघठन द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे प्रदान की गई है में उसका पूर्ण पालन करते हुए संघठन का कार्य को ओर आगे बड़ाऊंगा व सभी वरिष्ठजनों के विश्वास पर खरा उतरूंगा