विकासमंदसौरमध्यप्रदेश

उपमुख्यमंत्री श्री देवडा ने मल्हारगढ़ विधानसभा मे 27 गांव में 5.70 करोड़ के मांगलिक भवनों को किया स्वीकृत

 

 भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जताया आभार

मोहन सेन कछावा

मल्हारगढ़ -मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में दिन रात लगे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मल्हारगढ़ तहसील में 27 गांव में मांगलिक भवन की स्वीकृति प्रदान की

जिसमें पिपलिया मंडी भाजपा मंडल के गांव ग्राम पंचायत सोनी में 50 लाख का मंगलीक भवन बोतल गंज में 20 लाख का मांगलिक भवन खातीया खेड़ी ग्राम पंचायत बरखेड़ा पंथ में 20 लाख का मांगलिक भवन नैनोंरा में 20 लाख का मांगलिक भवन ङीकनीयामें 20 लाख का मांगलिक भवन बरखेड़ा जयसिंह में 20 लाख का मांगलिक भवन सेमली में 20 लाख का मांगलिक भवन मल्हारगढ़ भाजपा मंडल में गांव साबू खेड़ी ग्राम पंचायत बरूडना 20 लाख का मांगलिक भवन कचरीया देव ग्राम पंचायत मनासा खुर्द 20 लाख का मांगलिक भवन पहेड़ा में 20 लाख का मांगलिक भवन बंड पिपलिया में 20 लाख का मंगलीक भवन मूल्या खेड़ी में 20 लाख का मंगलीक भवन बरखेड़ा देव डूंगरी में 20 लाख का मांगलिक भवन कचनारा में 20 लाख का मांगलिक भवन कचनारा ग्राम पंचायत सौम्या 20 लख रुपए का मांगलिक भवन बुढा भाजपा मंडल में तुमड़ी ग्राम पंचायत गोबरपुरा 20 लाख का मांगलिक भवन लोट खेड़ा ग्राम पंचायत अडमलिया 20 लख रुपए का मांगलिक भवन हतुनिया 20 लाख का मांगलिक भवन भंगी पिपलिया पंचायत कमरिया 20 लाख का मांगलिक भवन छायन ग्राम पंचायत अरण्य जटिया 20 लाख का मांगलिक भवन डोडीया मीणा 20 लाख का मांगलिक भवन निपानिया 20 लाख का मांगलिक भवन सीदपन 20 लाख का मांगलिक भवन गरावद 20 लाख का मांगलिक भवन तालाब पिपलिया 20 लाख का मांगलिक भवन काचरिया कदमाला 20 लाख का मांगलिक भवन सुदवास 20 लाख का मांगलिक भवन की सुकृति प्रदान करने पर मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं मल्हार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जगदीश   देवड़ा का आभार व्यक्त किया

भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दीक्षित भाजपा के जिला मंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि बरखेड़ा देव डूंगरी कृष्ण पाल सिंह शक्तावत जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार मंडल अध्यक्ष मल्हारगढ़ जितेंद्र जाट मंडल अध्यक्ष बुढा राजेंद्र सिंह राणा मंडल अध्यक्ष पिपलिया मंडी सामंत सिंह शक्तावत एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर योगेश कच्छावा भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका जनपद प्रतिनिधि मानसिंह शक्तावत ने सहित क्षेत्र के तीनों मंडलों के जनप्रतिनिधि गणो भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी एवं सरपंच गणों ने श्री देवड़ा का आभार व्यक्त किया एवं आशा की की भविष्य में भी हमें इसी प्रकार की सौगाते मिलती रहेगी और ग्राम पंचायते विकसित होगी तो प्रदेश भी विकसित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}