हेड पंप से पानी भरने की बात को लेकर स्कूली छात्रा से की अभद्रता
कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी ने प्रेस नोट द्वारा जानकारी दी
नीमच
डॉ. बबलु चौधरी
✒️✒️
दिनांक 30.01.2024 को थाना कुकड़ेश्वर के रतनपुरा गांव की स्कूली छात्र नीलू पिता कन्हैयालाल गायरी उम्र 16 साल निवासी रतनपुरा ने अपने परिजनों के साथ थाने मे लाकर एक शिकायत आवेदन दिया और अवगत कराया कि आज सुबह 10:30 बजे में अपने गांव के शासकीय हैंडपंप पर पानी भरने गई थी तब मेरे बड़े पापा रतनलाल गायरी ने वहा आकर मुझे बोला कि यहां से पानी मत भर तो मैंने मेरे बड़े पापा को बोला कि यहां तो सरकारी हैंडपंप है सभी पानी भरते हैं इस बात को लेकर मेरे बड़े पापा रतनलाल गायरी ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज की जिसके संबंध में थाने में शिकायत करना चाहती हूं
स्कूली छात्र के साथ घटी घटना को पुलिस थाना कुकड़ेश्वर द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए व प्रकरण की जांच उपरांत आरोपी रतनलाल गायरी को धारा 151 जाफ़ो
के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा आरोपी की जमानत स्वीकार की गई व
जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों व पुलिस पर कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में दबाव बनाने की इरादे से अपराधिक व्यक्तियों के बहकावे में आकर आरोपी रतनलाल जहर खाने की बात बोलकर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जो वर्तमान में पूर्णता स्वस्थ है अस्पताल द्वारा कल दिनांक को ही उसे आरोपी को डिस्चार्ज किया जा रहा था किंतु अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ संगमत होकर पुलिस की छवि खराब करने की नीयत से वह अस्पताल में भर्ती रहा और पत्रकार साथियों को गलत जानकारी देकर कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास करने के इरादे से हॉस्पिटल में भर्ती रहा
वर्तमान में आज दिनांक
01 फरवरी 2024 की सुबह आरोपी रतनलाल गायरी को जिला चिकित्सालय नीमच से स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया है