
*******************************
कॉंग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले लोगो को कांग्रेस में शामिल करने से पूर्व करे उनका परीक्षण
जावद । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिंगोली, रतनगढ़ व जावद के अध्यक्ष मनीष जैन, गोविंदसिंह साण्डा व ओम प्रकाश राव ने एक संयुक्त वक्तव्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ज़ी से विनम्र आग्रह किया है- विधान सभा चुनाव पूर्व दागियों बाग़ीयों व कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते रहे लोगों को कांग्रेस में शामिल करने के पूर्व स्थानीय संगठन व कार्यकर्ता स्तर पर परीक्षण किया जाए। ऐसे लोगों को महत्त्व देकर प्रवेशोत्सव मनाने से कांग्रेस के समर्पित सेवा भावी, निष्ठावान कार्यकर्ताओ के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इससे संगठन कमजोर होता है ।
तीनो नेताओ ने क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओ की ओर से कमलनाथ जी से अपील की ,कि कांग्रेस में नेकनीयत से, पार्टी की सेवा करने की भावना से आ रहे हर व्यक्ति का स्वागत हैं। जो लोग कांग्रेस की रीति नीति, विचारधारा को स्वीकार कर परिवार में आ रहे है कांग्रेसजन उन्हें संगठन में पूरा सम्मान देते रहे है। किन्तु भाजपा से अवसर से वंचित कांग्रेस में अवसर खोजे’’ ऐसे प्रवेश से निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिये जुटे कार्यकर्ता आहत होते है।
तीना ब्लाक अध्यक्षों श्री जैन, श्री साण्डा व श्री राव ने कांग्रेसजनो से अपील की कि वें भ्रमित न होवे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान व उनकी भावनाओं की हर कीमत पर रक्षा की जावेगी। कमलनाथ जी, दिग्विजयसिंह जी सारी स्थिति को समझते है वे कार्यकर्ता की भावनाओं का मान सम्मान रखेंगे,ओमप्रकाश राव गोविंद सिंह साण्डा मनीष जैन झातला